Anil Singhvi Strategy: निफ्टी और बैंक निफ्टी के लिए कहां है सपोर्ट और किन स्तरों पर करें बिकवाली? पूरी डीटेल
Anil Singhvi Strategy: फेड पर इंटरेस्ट रेट को लेकर दबाव बढ़ने से अमेरिकी बाजार धड़ाम हो गया. इसका असर डोमेस्टिक बाजार पर भी देखा जाएगा. जानिए आज के लिए निफ्टी और बैंक निफ्टी के लिए सपोर्ट और रेसिसटेंस कहां है.
Anil Singhvi Strategy: अगले हफ्ते फेडरल रिजर्व की अहम बैठक है. अमेरिका में सर्विस एक्टिविटी में सुधार से इंटरेस्ट रेट रेट में बढ़ोतरी का डर हावी हो गया है. इस डर से डाओ जोन्स 482 अंक और नैस्डैक 221 अंक टूटा. SGX Nifty में भी नरमी है. डॉलर इंडेक्स फिर से 105 के पार पहुंच गया है. कच्चे तेल में 3 फीसदी की भारी गिरावट दर्ज की गई और यह फिसल कर 83 डॉलर पर आ गया है. 7 दिसंबर को मॉनिटरी पॉलिसी की घोषणा की जाएगी. इन तमाम फैक्टर्स के बीच निफ्टी और बैंक निफ्टी को लेकर निवेशकों को क्या स्ट्रैटेजी अपनानी चाहिए, इसके बारे में बता रहे हैं जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी.
बाजार का ओवरऑल हाल
ग्लोबल- निगेटिव
FII- निगेटिव
DII- पॉजिटिव
फ्यूचर एंड ऑप्शन- न्यूट्रल
सेंटिमेंट- पॉजिटिव
ट्रेंड- पॉजिटिव
📊🔸#MarketStrategy | निफ्टी और बैंक निफ्टी पर अनिल सिंघवी की दमदार स्ट्रैटेजी #Nifty #BankNifty @AnilSinghvi_ | #ZeeBusiness | #StockMarket
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 6, 2022
📺 #ZeeBusiness LIVE यहां👉https://t.co/FrSCkCUCBy pic.twitter.com/J69ComDGDa
फ्यूचर एंड ऑप्शन बैन अपडेट्स
GNFC को बैन की लिस्ट में शामिल किया गया है.
पंजाब नेशनल बैंक को बैन की लिस्ट से बाहर निकाला गया है.
Delta Corp, IBulls Housing Finance पहले से बैन में हैं.
बैंक निफ्टी और निफ्टी के लिए सपोर्ट जोन
TRENDING NOW
निफ्टी के लिए सपोर्ट जोन 18600-18650, उसके नीचे 18500-18550 पर मजबूत बाय जोन.
निफ्टी के लिए हायर जोन 18700-18750, उसके ऊपर 18775-18875 के दायरे में प्रॉफिट बुकिंग का जोर.
बैंक निफ्टी सपोर्ट जोन 43000-43125, उसके नीचे 42875-42925 के दायरे में मजबूत खरीदारी का जोन.
बैंक निफ्टी हायर जोन 43375-43500, उसके ऊपर 43600-43750 के दायरे में प्रॉफिट बुकिंग जोन.
निफ्टी के लिए सपोर्ट लेवल 18650, 18625, 18600, 18550, 18500.
निफ्टी के लिए हायर लेवल 18725, 18750, 18775, 18815, 18875.
बैंक निफ्टी के लिए सपोर्ट लेवल 43275, 43225, 43125, 43100, 43050, 42975, 42925.
बैंक निफ्टी के लिए हायर लेवल 43375, 43500, 43600, 43675, 43750.
मौजूदा लॉन्ग पोजिशन के लिए
निफ्टी इंट्राडे एंड क्लोजिंग स्टॉपलॉस 18500.
बैंक निफ्टी इंट्राडे एंड क्लोजिंग स्टॉपलॉस 42950.
मौजूदा शॉर्ट पोजिशन के लिए
निफ्टी इंट्राडे स्टॉपलॉस 18900 एंड क्लोजिंग स्टॉपलॉस 18825.
बैंक निफ्टी इंट्राडे एंड क्लोजिंग स्टॉपलॉस 43550.
नई पोजिशन के लिए
निफ्टी 18550-18625 के दायरे में खरीदें.
SL 18475 Tgt 18700, 18725, 18750, 18775, 18815, 18875
निफ्टी 18750-18825 के दायरे में बेचें.
SL 18900 Tgt 18700, 18650, 18625, 18600, 18550, 18500
नई पोजिशन के लिए
बैंक निफ्टी 43000-43125 के दायरे में खरीदें.
SL 42875 Tgt 43225, 43275, 43325, 43375, 43500
अग्रेसिव ट्रेडर्स बैंक निफ्टी 43500 के करीब बेचें.
Strict SL 43600 Tgt 43375, 43325, 43275, 43225, 43125, 43050, 43000
Zee Business लाइव टीवी
10:26 AM IST