Anil Singhvi's Strategy: ग्लोबल बाजारों से पॉजिटिव संकेत, Nifty-Bank Nifty में यहां बनेगा पैसा
Anil Singhvi's Strategy: फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) न्यूट्रल हैं जबकि डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) पॉजिटिव हैं. सेंटीमेंट्स पॉजिटिव है. वहीं ट्रेंड भी पॉजिटिव है. ऐसे में आज खास स्टैटेजी बनाकर ट्रेड करने की जरूरत है.
Anil Singhvi's Strategy: ग्लोबल मार्केट से निगेटिव पॉजिटिव मिले हैं. फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) न्यूट्रल हैं जबकि डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) पॉजिटिव हैं. सेंटीमेंट्स पॉजिटिव है. वहीं ट्रेंड भी पॉजिटिव है. ऐसे में आज खास स्टैटेजी बनाकर ट्रेड करने की जरूरत है. ज़ी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने रोजाना की तरह निफ्टी और बैंक निफ्टी पर अपनी स्ट्रैटेजी साझा की है. उनका कहना है कि ट्रेंड पॉजिटिव है. संभलकर बाजार में पैसा लगाना चाहिए. आइए जानते हैं 19 अक्टूबर 2022 के लिए क्या है अनिल सिंघवी की कमाई का मंत्र.
कैसे हैं बाजार के सेंटीमेंट्स?
- ग्लोबल: पॉजिटिव
- FII: न्यूट्रल
- DII: पॉजिटिव
- F&O: न्यूट्रल
- सेंटीमेंट: पॉजिटिव
- ट्रेंड: पॉजिटिव
📊🔸#MarketStrategy | निफ्टी और बैंक निफ्टी पर अनिल सिंघवी की दमदार स्ट्रैटेजी #Nifty #BankNifty @AnilSinghvi_ | #ZeeBusiness | #StockMarket
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 19, 2022
देखिए #ZeeBusiness LIVE यहां👉https://t.co/s6hZSxh8yA pic.twitter.com/nGlb0vNMJj
अनिल सिंघवी की निफ्टी और बैंक निफ्टी पर 18 अक्टूबर 2022 के लिए स्ट्रैटेजी
निफ्टी के लिए 17375-17425 सपोर्ट जोन, इसके नीचे 17250-17325 खरीदारी का मजबूत जोन
निफ्टी के लिए 17575-17625 ऊपरी जोन, इसके ऊपर 17650-17725 प्रॉफिट बुकिंग का जोन
बैंक निफ्टी के लिए 39950-40150 सपोर्ट जोन, इसके नीचे 39500-39625 खरीदारी का मजबूत जोन
बैंक निफ्टी के लिए 40500-40625 ऊपरी जोन, इसके ऊपर 40700-40900 मुनाफावसूली का जोन
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
निफ्टी के लिए सपोर्ट स्तर 17475, 17425, 17375, 17325, 17300, 17275
निफ्टी के लिए ऊपरी स्तर 17525, 17575, 17600, 17625, 17650, 17700, 17725
बैंक निफ्टी के लिए सपोर्ट स्तर 40275, 40150, 40075, 39950, 39800, 39625, 39500
बैंक निफ्टी के लिए ऊपरी स्तर 40425, 40500, 40625, 40700, 40775, 40900
FIIs Index Long changed at 30% Vs 24%
PCR at 1.19 Vs 1.11
BankNifty PCR at 1.19 Vs 1.39
India VIX up by 5% at 17.45
मौजूदा लॉन्ग पोजीशन के लिए
निफ्टी के लिए इंट्राडे SL 17150 और क्लोजिंग SL 17300
बैंक निफ्टी के लिए इंट्राडे SL 40100 और क्लोजिंग SL 39900
मौजूदा शॉर्ट पोजीशन के लिए
निफ्टी के लिए इंट्राडे और क्लोजिंग SL 17550
बैंक निफ्टी के लिए इंट्राडे और क्लोजिंग SL 40500
नई पोजीशन-
निफ्टी खरीदें-
SL 17425 Tgt 17525, 17575, 17600, 17625, 17650, 17725
निफ्टी 17625-17725 की रेंज में बेचें-
SL 17800 Tgt 17600, 17575, 17525, 17475, 17425, 17375, 17325
नई पोजीशन-
बैंक निफ्टी खरीदें-
Strict SL 40100 Tgt 40425, 40500, 40625, 40700, 40775, 40900
बैंक निफ्टी 40700-40900 की रेंज में बेचें-
Strict SL 41000 Tgt 40625, 40525, 40450, 40325, 40275, 40150, 40075, 39950
F&O Ban Update
New In Ban: BHEL, Zee Entertainment
Already In Ban: India Cement, Delta Corp, Indiabulls housing finance
Out Of Ban: Nil
08:35 AM IST