मार्केट गुरु अनिल सिंघवी की स्ट्रैटेजी, कहा - बाजार में अच्छी तेजी बाद हल्की मुनाफावसूली के आसार
Anil Singhvi Strategy Today: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि ग्लोबल संकेत कमजोर हैं. साथ ही FIIs की बिकवाली भी बढ़ गई है. अमेरिकी और भारतीय शेयर बाजार में अच्छी तेजी के बाद हल्की मुनाफावसूली के आसार हैं.
Anil Singhvi Strategy Today: शेयर बाजार शुक्रवार को कमजोर शुरुआत कर सकता है. प्रमुख इंडेक्स लाल निशान में खुलने के संकेत हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि ग्लोबल संकेत कमजोर हैं. साथ ही FIIs की बिकवाली भी बढ़ गई है. अमेरिकी और भारतीय शेयर बाजार में अच्छी तेजी के बाद हल्की मुनाफावसूली के आसार हैं. ऐसे में निवेशकों को दिवाली तक अहम सपोर्ट लेवल पर गिरावट में खरीदारी की रणनीति रखनी चाहिए.
आज की स्ट्रैटेजी
- ग्लोबल संकेत कमजोर, FIIs की बिकवाली बढ़ी
- अमेरिका और भारत में अच्छी तेजी के बाद हल्की मुनाफावसूली के आसार
- दिवाली तक अहम सपोर्ट लेवल पर ‘Buy On Dips’ की रणनीति रखें
- निफ्टी 19225-19325 और बैंक निफ्टी 43225-43425 पर मजबूत सपोर्ट
- निफ्टी 19450-19550 और बैंक निफ्टी 43800-44000 रुकावट के लेवल
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आज के लिए अहम संकेत
Global: निगेटिव
FII: निगेटिव
DII: पॉजिटिव
F&O: न्यूट्रल
Sentiment: पॉजिटिव
Trend: न्यूट्रल
निफ्टी के लिए अहम लेवल
Nifty 19300-19330 Support zone, Below that 19200-19235 Strong Buy zone
Nifty 19400-19465 Higher zone, Above that 19485-19550 Strong Sell zone
10th November 2023 - आज की स्ट्रैटेजी
— CA Anil Singhvi Zee Business (@AnilSinghvi_) November 10, 2023
Zee Business LIVE: https://t.co/Yya0RQvQAR#MarketStrategy #TradingTips #Nifty #banknifty pic.twitter.com/eE35TrJTT4
बैंक निफ्टी के लिए अहम लेवल
Bank Nifty 43425-43550 Support zone, Below that 43225-43325 Strong Buy zone
Bank Nifty 43700-43800 Higher zone, Above that 43875-44000 Strong Sell zone
FII Long Position unchanged at 19%
Nifty PCR at 0.99 Vs 0.98
Bank Nifty PCR at 0.99 Vs 0.97
INDIA VIX down by 0.5% at 10.98
मौजूदा लॉन्ग पोजीशन
Nifty Intraday n Closing SL 19300
Bank Nifty Intraday SL 43500 n Closing SL 43300
मौजूदा शॉर्ट पोजीशन
Nifty Intraday n Closing SL 19500
Bank Nifty Intraday SL 44000 n Closing SL 43800
नई पोजीशन: निफ्टी
Sell Nifty:
SL 19500 Tgt 19335, 19310, 19275, 19235, 19210
Buy Nifty in 19235-19335 range:
SL 19200, Tgt 19375, 19400, 19420, 19440, 19465
नई पोजीशन: बैंक निफ्टी
Sell Bank Nifty:
SL 43900 Tgt 43550, 43425, 43325, 43275, 43225, 43150
Buy Bank Nifty in 43325-43425 range:
SL 43150 Tgt 43550, 43625, 43675, 43725, 43800, 43875
F&O Ban Update
New In Ban: Chambal Fertilisers, MCX
Already In Ban: Delta Corp, GNFC
Out Of Ban: Nil
Results Review
Aurobindo Pharma
Surprisingly, strong all-round performance
Strong 31% growth in US revenue
But stock already ran 10% in 5 days
Profit booking expected at higher levels
Futures Support level near 930
Lupin
Management confident in post result concall
Strong guidance on US business and margins
08:52 AM IST