मार्केट गुरु अनिल सिंघवी की दमदार मार्केट स्ट्रैटेजी, कहा- सेंटीमेंट और ट्रेंड पॉजिटिव, इन लेवल पर बनेगा पैसा
Anil Singhvi Strategy: दुनियाभर के शेयर बाजारों से निगेटिव संकेत मिल रहे हैं. ऐसे में घरेलू बाजार की निगेटिव शुरुआत हो सकती है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी के मुताबिक बाजार का सेंटीमेंट और ट्रेंड दोनों पॉजिटिव हैं.
Anil Singhvi Strategy: दुनियाभर के शेयर बाजारों से निगेटिव संकेत मिल रहे हैं. ऐसे में घरेलू बाजार की निगेटिव शुरुआत हो सकती है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी के मुताबिक बाजार का सेंटीमेंट और ट्रेंड दोनों पॉजिटिव हैं. ऐसे में बाजार के प्रमुख इंडेक्स निफ्टी और बैंक निफ्टी में क्या करें? इसके लिए अनिल सिंघवी ने इंट्राडे के लिए कमाई वाली स्ट्रैटेजी दी है. साथ ही साथ कल बाजार बंद होने के बाद आए नतीजों का एनलिसिस किया और इंट्राडे के लिए स्टॉक ऑफ द डे भी चुना है.
आज के लिए अहम संकेत
Global: निगेटिव
FII: पॉजिटिव
DII: न्यूट्रल
F&O: न्यूट्रल
Sentiment: पॉजिटिव
Trend: पॉजिटिव
निफ्टी के लिए अहम स्तर
Nifty support zone 18200-18225, Below that 18100-18150 Strong Buy zone
Nifty higher zone 18300-18350, Above that 18375-18450 Strong Sell zone
बैंक निफ्टी के लिए अहम स्तर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Bank Nifty support zone 43075-43200, Below that 42825-43000 Strong Buy zone
Bank Nifty higher zone 43575-43675, Above that 43725-43850 Profit booking zone
FIIs Index Long at 47% Vs 49%
Nifty PCR at 1.25 Vs 1.11
Bank Nifty PCR at 1.06 Vs 0.91
India VIX up by 1% at 13.22
मौजूदा लॉन्ग पोजीशन
Nifty Intraday n Closing SL 18200
Bank Nifty Intraday n Closing SL 43000
मौजूदा शॉर्ट पोजीशन
Nifty Intraday n Closing SL 18400
Bank Nifty Intraday n Closing SL 43800
नई पोजीशन: निफ्टी
Buy Nifty- in 18150-18225 range:
SL 18100 Tgt 18265, 18300, 18325, 18350, 18400
Sell Nifty in 18350-18400 range:
SL 18450 Tgt 18300, 18275, 18250, 18225, 18200
नई पोजीशन: बैंक निफ्टी
Aggressive Traders Buy Bank Nifty in 43125-43275 range:
Strict SL 43000 Tgt 43350, 43475, 43525, 43575, 43675, 43750
Aggressive Traders Sell Bank Nifty in 43575-43750 range:
Strict SL 43800 Tgt 43525, 43475, 43375, 43325, 43275, 43200, 43125
F&O Ban Update:
New In Ban: PNB
Out Of Ban: GNFC
Already In Ban: Canara Bank, BHEL, Manappuram Finance
Stock Of The Day:
Buy Sona BLW:
SL 540 Tgt 565, 575, 590
Weightage in MSCI now 0.29%, Expect buying of 1400 Crores
12th May Strategy: आज की स्ट्रैटेजी #FirstTrade #MarketStrategy #TradingTips #Nifty #BankNifty
— Anil Singhvi Zee Business (@AnilSinghvi_) May 12, 2023
Zee Business LIVE - 📺https://t.co/I11UIT1IfQ pic.twitter.com/ahWdHQLpPY
Eicher Motors के नतीजों पर राय
Strong operational performance on 18% volume growth
Strong 23% growth in operating profit due to lower cost
Strong outlook on demand, pricing and margins
Siemens के नतीजों का एनलिसिस
Strong performance
Strong revenue and profit growth, better than estimates
Strong order flow
Ensures future visibility
Stock already ran up ahead of results
Deepak Nitrite के कैसे रहे नतीजे
Except margins everything is bad
Global slowdown will have negative impact on volume growth and profit
Very weak outlook for FY24
10:23 PM IST