इस सीमेंट कंपनी का शेयर 10.78% चढ़कर 52 हफ्ते के नए हाई पर, निवेशकों को 11 हजार करोड़ से ज्यादा का फायदा
Ambuja Cements share price: अंबुजी सीमेंट्स के स्टॉक्स ने एक महीने में अच्छा रिटर्न दिया है. पिछले एक महीने में शेयर 36% बढ़ा है. अंबुजा सीमेंट्स के शेयर में तेजी से इसके निवेशकों को 11,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का फायदा हुआ.
अंबुजा सीमेंट्स 1,11,603 करोड़ रुपये के मार्केट के साथ लार्जकैप सीमेंट कंपनी है. (Reuters)
अंबुजा सीमेंट्स 1,11,603 करोड़ रुपये के मार्केट के साथ लार्जकैप सीमेंट कंपनी है. (Reuters)
Ambuja Cements share price: सीमेंट कंपनी अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) के शेयर में सोमवार (19 सितंबर 2022) को इंट्रा-डे में 11 फीसदी तक तेजी दर्ज की गई. इंट्रा-डे में BSE पर शेयर 10.78% चढ़कर 52 हफ्ते की नई ऊंचाई 572 रुपये के भाव पर पहुंच गया. अदानी ग्रुप द्वारा अधिग्रहण के बाद कंपनी के नए बोर्ड ने प्रमोटरों को 419 रुपये के भाव पर 47.7 करोड़ कंवर्टिवल वॉरंट्स आवंटन के माध्यम से 20,000 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दी. अंबुजा सीमेंट्स के शेयर में तेजी से इसके निवेशकों को 11,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का फायदा हुआ.
1 महीने में 36% चढ़ा स्टॉक
Ambuja Cements के स्टॉक्स ने एक महीने में अच्छा रिटर्न दिया है. पिछले एक महीने में बीएसई पर शेयर 36 फीसदी बढ़ा है. 19 अगस्त 2022 को बीएसई पर अंबुजा सीमेंट्स के शेयर का भाव 420.10 रुपये था, जो 19 सितंबर 2022 को 52 हफ्ते की नई ऊंचाई 572 रुपये पर पहुंच गया. फिलहाल शेयर 7.95% की बढ़त के सात 557.65 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.
अंबुजा सीमेंट्स 1,11,603 करोड़ रुपये के मार्केट के साथ लार्जकैप सीमेंट कंपनी है. यह देश की अग्रणी सीमेंट कंपनियों में से एक है, जो घर बनाने के समाधान और सतत विकास कार्यों की पेशकश करती है.
निवेशकों को 11 हजार करोड़ से ज्यादा का फायदा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Ambuja Cements के शेयर ने सोमवार को निवेशकों को खुश कर दिया. शेयर में उछाल से निवेशकों की दौलत 11,000 करोड़ रुपये बढ़ गई. 16 सितंबर 2022 को शेयर 516.30 रुपये पर बंद हुआ था. इस भाव पर सीमेंट कंपनी का मार्केट कैप 1,02,518.86 करोड़ रुपए था. आज शेयर 52 हफ्ते की नई ऊंचाई 572 रुपये पर पहुंच गया. कंपनी का मार्केट कैप 11,060.04 करोड़ रुपये बढ़कर 1,13,578.90 करोड़ रुपये हो गया.
आगे मिल सकता है 20% रिटर्न
ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस जेफरीज (Jefferis) ने अंबुजा सीमेंट्स की रेटिंग को अपग्रेड कर 'Hold' से 'Buy' कर दी है. ब्रोकरेज ने Ambuja Cements पर टारगेट प्राइस 620 रुपये प्रति शेयर रखा है. 16 सितंबर 2022 को स्टॉक 516.30 रुपये पर बंद हुआ था. इस भाव से स्टॉक में आगे 20 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
इससे पहले, घरेलू ब्रोकरेज निर्मल बांग इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने कई ट्रिगर्स पर सेक्टर पर अपना रुख बदलकर 'न्यूट्रल' से 'पॉजिटिव' कर दिया था.
01:45 PM IST