Stocks in News: TCS, Tata Steel, Vedanta समेत इन शेयरों पर रहेगी नजर, खबरों के दम पर दिखेगा एक्शन
Stocks in News: खबरों के दम पर शेयर बाजार में कई कंपनियों के शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है. ऐसे में निवेशकों को पैसा लगाने से पहले आज की लिस्ट देख लेनी जरूरी है.
Stocks in News: ग्लोबल बाजारों से अच्छे संकेत देखने को मिल रहे हैं. ऐसे में भारतीय शेयर बाजारों पर निवेशकों की नजर रहेगी, यहां देखना होगा कि भारतीय बाजार आज किस करवट खुलेंगे. इस पर निवेशकों की नजर रहेगी. इससे पहले खबरों वाले शेयरों के बारे में जान लेना जरूरी है. शेयर बाजार में पैसा लगाने से पहले खबरों वाले स्टॉक की लिस्ट देख लेना जरूरी है. अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं और दमदार कमाई करना चाहते हैं तो पहले खबरों वाले शेयरों की लिस्ट देख लें. ये ऐसे शेयर हैं, जहां खबरों के दम पर एक्शन देखने को मिलता है. खबरों के लिहाज से कई शेयर स्टॉक मार्केट में दौड़ लगाते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन शेयरों में पैसा लगाना फायदे का सौदा हो सकता है. ज़ी बिजनेस के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट अरमान नाहर निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
आज ये रहेंगे ट्रिगर्स
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
PTC India के शेयर पर नजर रहेगी. कंपनी के मार्च तिमाही के नतीजे आते दिखाई देंगे.
Asahi Songwan के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. आज बायबैक बंद होगा.
Ajanta Ph के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. 4.27 करोड़ बोनस शेयर आज से लिस्ट होंगे.
Barbeque Nation, Speciality Restaurants जैसे होटल शेयरों पर नजर रहेगी. ग्राहकों से सर्विस चार्ज वसूलना अवैध करार कर दिया है.
TCS के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. EPIC सिस्टम्स मामले में अमेरिकी कोर्ट का फैसला. कोर्ट ने टीसीएस पर लगाए गए जुर्माने को घटा दिया है.
✨ Ajanta Pharma, Mindtree, TCS और Vedanta समेत आज कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 5, 2022
किन खबरों के दम पर बाजार में रहेगा एक्शन?
बाजार के लिए कौनसे हैं अहम ट्रिगर्स?📊
जानिए यहां #StocksInNews में...@ArmanNahar @Neha_1007 pic.twitter.com/ZUtyKlzSkI
Maruti Suzuki, IOC जैसे शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. महाराष्ट्र में घट सकता है तेल पर वैट.
Vedanta के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. पहली तिमाही में एल्युमीनियम उत्पादन 3 फीसदी बढ़ा है.
Tata Steel के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. नीलाचल इस्पात का स्ट्रैटेजिक विनिवेश पूरा हो गया है.
Tata Motors के शेयर पर नजर रहेगी. H2FY23 के प्रदर्शन में सुधार की उम्मीद है. कंपनी का मानना है कि इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में 5 गुना ग्रोथ संभव है.
South Indian Bank के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. पहली तिमाही में डिपॉजिट 4 फीसदी से बढ़कर 88200 करोड़ रुपए हो गया है.
Marksans Pharma के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. 8 जुलाई को शेयर बायबैक के प्रस्ताव के लिए बोर्ड की बैठक है.
08:28 AM IST