इस शेयर ने 1 दिन में डबल की निवेशकों की रकम, जानिए आगे कैसा रहेगा प्रदर्शन
एफल इंडिया ने लिस्टिंग के बाद निवेशकों को दोगुना रिटर्न दिया है. कंपनी मोबाइल विज्ञापन और मार्केटिंग कारोबार में है. कंपनी के ग्राहकों में Amazon, Goibibo जैसी बड़ी कंपनियां हैं.
म्यूचुअल फंड हाउस ने भी कंपनी में दिलचस्पी दिखाई. (Dna)
म्यूचुअल फंड हाउस ने भी कंपनी में दिलचस्पी दिखाई. (Dna)
एफल इंडिया ने लिस्टिंग के बाद निवेशकों को दोगुना रिटर्न दिया है. कंपनी मोबाइल विज्ञापन और मार्केटिंग कारोबार में है. कंपनी के ग्राहकों में Amazon, Goibibo जैसी बड़ी कंपनियां हैं. कंपनी के CMD अनुज खन्ना सोहम के मुताबिक लिस्टिंग के बाद FPI और घरेलू निवेशकों ने शेयरों को काफी अच्छा सपोर्ट दिया. साथ ही म्यूचुअल फंड हाउस ने भी कंपनी में दिलचस्पी दिखाई.
कंपनी कम्प्यूटर इंटेलिजेंस तकनीक पर काम कर रही है. लिस्टिंग के बाद अब तक 210% का जोरदार रिटर्न मिला है. कंपनी ने भारत में 2005 से काम शुरू किया था. कंपनी ने 14 पेटेंट के लिए अर्जी दी है. इनमें 4 पेटेंट के लिए सिंगापुर में अर्जी दी है.
अनुज खन्ना के मुताबिक कंपनी इंटेलिजेंस, ऑटोमेशन से जुड़े कारोबार में विस्तार करेगी. भारत में मौजूद 10 पेटेंट के लिए अमेरिका में भी अर्जी दी है. कंपनी के अब तक 100 से ज्यादा पेटेंट हैं और 15 की मंजूरी का इंतजार है.
#CorporateRadar | लिस्टिंग के बाद एफल इंडिया ने निवेशकों को मिला दोगुना रिटर्न, क्या है आगे का ग्रोथ प्लान? जानिए कंपनी के CMD अनुज खन्ना सोहम से...
— Zee Business (@ZeeBusiness) 26 November 2019
पूरा इंटरव्यू देखें: https://t.co/oA6nrNuNRk@affle @SwatiKJain @anujkhanna pic.twitter.com/uNhxyIHuOv
TRENDING NOW
Gold-Silver Price Diwali: दिवाली पर सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई गिरावट, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
BSNL का साथ देने आगे आई Tata Group की ये दिग्गज कंपनी, कर दिया ऐसा काम कि यूजर्स खुद बोलेंगे- थैंक्यू!
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
अनुज खन्ना के मुताबिक कंपनी वर्नाकुलर मोबाइल ऐप पर ज्यादा फोकस कर रही है. कंपनी के शेयरधारकों में माइक्रोसॉफ्ट जैसे दिग्गज शामिल हैं. कंपनी का 50% रेवेन्यू अंतरराष्ट्रीय बाजार से आता है.
02:54 PM IST