इस शेयर ने 1 दिन में डबल की निवेशकों की रकम, जानिए आगे कैसा रहेगा प्रदर्शन
एफल इंडिया ने लिस्टिंग के बाद निवेशकों को दोगुना रिटर्न दिया है. कंपनी मोबाइल विज्ञापन और मार्केटिंग कारोबार में है. कंपनी के ग्राहकों में Amazon, Goibibo जैसी बड़ी कंपनियां हैं.
म्यूचुअल फंड हाउस ने भी कंपनी में दिलचस्पी दिखाई. (Dna)
म्यूचुअल फंड हाउस ने भी कंपनी में दिलचस्पी दिखाई. (Dna)
एफल इंडिया ने लिस्टिंग के बाद निवेशकों को दोगुना रिटर्न दिया है. कंपनी मोबाइल विज्ञापन और मार्केटिंग कारोबार में है. कंपनी के ग्राहकों में Amazon, Goibibo जैसी बड़ी कंपनियां हैं. कंपनी के CMD अनुज खन्ना सोहम के मुताबिक लिस्टिंग के बाद FPI और घरेलू निवेशकों ने शेयरों को काफी अच्छा सपोर्ट दिया. साथ ही म्यूचुअल फंड हाउस ने भी कंपनी में दिलचस्पी दिखाई.
कंपनी कम्प्यूटर इंटेलिजेंस तकनीक पर काम कर रही है. लिस्टिंग के बाद अब तक 210% का जोरदार रिटर्न मिला है. कंपनी ने भारत में 2005 से काम शुरू किया था. कंपनी ने 14 पेटेंट के लिए अर्जी दी है. इनमें 4 पेटेंट के लिए सिंगापुर में अर्जी दी है.
अनुज खन्ना के मुताबिक कंपनी इंटेलिजेंस, ऑटोमेशन से जुड़े कारोबार में विस्तार करेगी. भारत में मौजूद 10 पेटेंट के लिए अमेरिका में भी अर्जी दी है. कंपनी के अब तक 100 से ज्यादा पेटेंट हैं और 15 की मंजूरी का इंतजार है.
#CorporateRadar | लिस्टिंग के बाद एफल इंडिया ने निवेशकों को मिला दोगुना रिटर्न, क्या है आगे का ग्रोथ प्लान? जानिए कंपनी के CMD अनुज खन्ना सोहम से...
— Zee Business (@ZeeBusiness) 26 November 2019
पूरा इंटरव्यू देखें: https://t.co/oA6nrNuNRk@affle @SwatiKJain @anujkhanna pic.twitter.com/uNhxyIHuOv
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अनुज खन्ना के मुताबिक कंपनी वर्नाकुलर मोबाइल ऐप पर ज्यादा फोकस कर रही है. कंपनी के शेयरधारकों में माइक्रोसॉफ्ट जैसे दिग्गज शामिल हैं. कंपनी का 50% रेवेन्यू अंतरराष्ट्रीय बाजार से आता है.
02:54 PM IST