24 मई को खुलेगा एथर इंडस्ट्रीज का IPO, इस तारीख तक निवेश कर सकेंगे इन्वेस्टर
आईपीओ 26 मई को बंद होगा, जबकि एंकर इन्वेस्टर 23 मई को शेयरों के लिए बोलियां लगा सकेंगे.
आईपीओ 26 मई को बंद होगा, जबकि एंकर इन्वेस्टर 23 मई को शेयरों के लिए बोलियां लगा सकेंगे.
आईपीओ 26 मई को बंद होगा, जबकि एंकर इन्वेस्टर 23 मई को शेयरों के लिए बोलियां लगा सकेंगे.
Aether Industries IPO: केमिकल कंपनी एथर इंडस्ट्रीज का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) 24 मई को खुलेगा. दस्तावेजों के अनुसार, आईपीओ 26 मई को बंद होगा, जबकि एंकर इन्वेस्टर 23 मई को शेयरों के लिए बोलियां लगा सकेंगे. कंपनी ने आईपीओ पूर्व नियोजन के बाद नए इक्विटी शेयरों के इश्यू का साइज 757 करोड़ रुपये से घटाकर 627 करोड़ रुपए कर दिया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
इसके अलावा प्रमोटर द्वारा 28.2 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) लाई जाएगी. कंपनी आईपीओ से प्राप्त राशि का इस्तेमाल सूरत, गुजरात में प्रस्तावित ग्रीनफील्ड परियोजना के लिए पूंजीगत व्यय जरूरतों, कर्ज के भुगतान और कार्यशील पूंजी की जरूरतों (fund working capital requirements) के लिए करेगी.
By
भाषा
Updated: Wed, May 18, 2022
08:32 PM IST
08:32 PM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़