Adani Group Stocks: शेयर हैं तो बेच दें, नहीं हैं तो दूर रहें...अनिल सिंघवी ने दिया भारी नुकसान से बचने का मंत्र
Adani Group Stocks: 24 जनवरी को अमेरिकी शॉर्ट सेलिंग कंपनी हिंडनबर्ग की निगेटिव रिपोर्ट (Hindenburg report) अदानी ग्रुप के शेयरों में सुनामी लेकर आई. ऐसे में निवेशकों को क्या करना चाहिए, अनिल सिंघवी से जानें.
Adani Group Stocks: बीते 2 हफ्ते से अदानी ग्रुप के शेयरों में भारी-भरकम गिरावट देखने को मिल रही है. सोमवार के ट्रेडिंग सेशन में भी अदानी ग्रुप के कई शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है. इसमें Adani Wilmar, Adani Transmission, Adani Enterpriese, Adani Total Gas, Adani Green, Ambuja Cement, ACC समेत और भी कई स्टॉक्स शामिल हैं. हालांकि Adani Port में हल्की तेजी देखने को मिल रही है. 24 जनवरी को अमेरिकी शॉर्ट सेलिंग कंपनी हिंडनबर्ग की निगेटिव रिपोर्ट (Hindenburg report) अदानी ग्रुप के शेयरों में सुनामी लेकर आई. हालांकि अभी भी अदानी ग्रुप के शेयरों में राहत मिलती हुई नजर नहीं आ रही है. ऐसे में जो निवेशक इन शेयरों में अगर मुनाफे में हैं तो उन्हें आगे क्या करना चाहिए, इस पर ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने अपनी राय दी है.
अदानी ग्रुप की कंपनियों के नतीजे आएंगे
अनिल सिंघवी ने कहा कि ये हफ्ता भी अदानी ग्रुप के लिए लेकर काफी अहम है. इस हफ्ते अदानी ग्रुप के लगभग सभी कंपनियों के दिसंबर तिमाही के नतीजे आने वाले हैं. अनिल सिंघवी ने कहा कि आने वाले समय में अभी खबरों का फ्लो खत्म नहीं होगा. उन्होंने कहा कि कोई ना कोई खबर अदानी ग्रुप (Adani Group) को लेकर आती रहेगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रेटिंग एजेंसियों ने किया डाउनग्रेड
बता दें कि SEBI पहले ही कह चुका है कि अदानी ग्रुप के शेयरों में जो गिरावट हो रही है, उस पर सेबी की नजर है. इसके अलावा रेटिंग एजेंसियों की तरफ से डाउनग्रेड्स आते दिख रहे हैं. क्रेडिट सुईस और सिटी के बाद अदानी ग्रुप को S&P की ओर से भी झटका लगा है. अदानी पोर्ट्स और अदानी इलेक्ट्रिसिटी का आउटलुक S&P ने निगेटिव कर दिया है.
✨#EditorsTake
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 6, 2023
🔴#AdaniGroup के शेयरों में कितनी Risk?
अदानी ग्रुप के शेयरों से क्यों रहना है दूर❓
मुनाफे में हैं तो #Investors क्या करें?
जरुर देखिए #AnilSinghvi का ये वीडियो...@AnilSinghvi_ #AdaniEnterprises #StockMarket
📺#ZeeBusiness LIVE👉 https://t.co/WnA9QuYABy pic.twitter.com/YBn3bkX2Hi
निवेशकों को क्या करने की जरूरत?
अनिल सिंघवी ने कहा कि ऐसे समय में निवेशकों को ये देखना जरूरी है कि क्या इस उतार-चढ़ाव में उनकी Risk Appetite कितनी है. ये शॉर्ट और लॉन्ग टर्म दोनों के लिए अहम है. अनिल सिंघवी ने कहा कि किसी भी समय कोई भी खबर आ सकती है और ये खबरें ज्यादातर निगेटिव ही हैं.
ये भी पढ़ें: अदानी ग्रुप को दिए कर्ज पर Axis Bank का बयान, कहा- ये हमारे कुल लोन का सिर्फ 0.94 फीसदी हिस्सा
अनिल सिंघवी ने कहा कि बीते हफ्ते की तुलना में इस हफ्ते अदानी ग्रुप के शेयरों में शार्प फॉल नहीं देखने को मिल सकता है. अनिल सिंघवी ने कहा कि इन शेयरों में अब उन्हीं लोगों को ट्रेड करना चाहिए, जो हाई रिस्क (High Risk) लेने की ताकत रखते हैं. अनिल सिंघवी ने कहा कि अगर निवेशक 5-10 फीसदी तक की गिरावट पर भी Confidence होकर निवेश कर सकते हैं और रिस्क उठा सकते हैं तो वो अदानी ग्रुप के शेयरों में पैसा लगा सकते हैं.
अदानी ग्रुप के शेयरों से दूर रहें
अनिल सिंघवी ने कहा कि अगर हाई रिस्क नहीं ले सकते तो अदानी ग्रुप (Adani Group) के शेयरों से दूर रह सकते हैं. इसके अलावा जो निवेशक मुनाफे में हैं, वो Profit Book करके शेयरों से निकल सकते हैं और बेहतर स्टॉक्स में स्विच कर सकते हैं.
अनिल सिंघवी का कहना है कि इस हफ्ते भी अदानी ग्रुप के शेयरों में गिरावट देखने को मिल सकती है, क्योंकि अभी भी खबरें आ सकती हैं. ये खबरें ज्यादातर निगेटिव हो सकती हैं. अनिल सिंघवी ने कहा कि अगर मुनाफे में हैं तो सही समय से निकल सकते हैं.
11:52 AM IST