कम पूंजी में भी खोल सकते हैं सुपर मार्केट, Big Mart के साथ जुड़ने का शानदार मौका
आप 5 से 10 लाख रुपये तक निवेश करके बिगमार्ट का हिस्सा बनकर अच्छी कमाई कर सकते हैं.
कहते हैं कि किसी की चाकरी से अच्छा है अपना काम, भले ही वह कितना छोटा क्यों ना हो. खुद के काम में आप जितनी मेहनत करेंगे उसका सीधा लाभ आप ही को मिलेगा. आज तमाम बड़े ब्रांड लोगों को अपने साथ जोड़ने के अच्छे-अच्छे ऑफर दे रहे हैं. जिसमें आप कम पूंजी में खुद का बड़ा कारोबार शुरू कर सकते हैं.
ऐसा ही एक ऑफर दे रही है. ग्रोसरी सुपर मार्केट की दुनिया में नामचीन कंपनी बिगमार्ट रिटेल कॉरपोरेशन. आप 5 से 10 लाख रुपये तक निवेश करके बिगमार्ट का हिस्सा बनकर अच्छी कमाई कर सकते हैं.
बिगमार्ट
बिगमार्ट ग्रोसरी सुपर मार्केट का एक बड़ा ब्रांड है. 2007 में इस कंपनी ने घर-घर सब्जी पहुंचाने से अपना काम शुरू किया था और आज बिगमार्ट देश ही नहीं दुनिया की एक बड़ी रिटेल चेन बन गया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कैसे जुड़ें बिगमार्ट से
बिगमार्ट ने अपनी फ्रेंचाइजी बढ़ाने के लिए लोगों को जुड़ने का मौका दिया है. आप देश के किसी भी हों, बिगमार्ट से जुड़ सकते हैं. बिगमार्ट आज 22,000 से अधिक उत्पादों की बिक्री कर रहा है, जिसमें 1200 नामचीन ब्रांडों के उत्पाद शामिल हैं. बिगमार्ट अपने ग्राहकों को जरूरत के सामन की घर में ही डिलीवरी दे रहा है. 40 से अधिक देशों में इसके आउटलेट्स हैं. बिगमार्ट अपने ग्राहकों को ग्रोसरी, डेरी, जैविक फूड, बेकरी फूड, फ्रोजन फूड की फ्री होम डिलीवरी मुहैया कराता है.
बिगमार्ट से जुड़ने के लिए आपको 5 से 10 लाख रुपये निवेश करने की जरूरत है. आपके पास 300 से लेकर 500 स्क्वायर फुट की जगह होनी चाहिए, जिसमें आप अपना सुपर मार्केट खोल सकें.
क्या होगा फायदा
आप कम निवेश में एक बड़े ब्रांड का हिस्सा बन सकते हैं. कंपनी अपने उत्पादों की बिक्री पर 10 फीसदी तक की रॉयल्टी लेती है. निवेशक को मार्जिन 75 फीसदी तक का रहेगा.
फ्रंचाइजी लेने पर कंपनी आपको पूरी तरह से सपोर्ट करेगी. कंपनी का दावा है कि फ्रंचाइजी लेने वाले व्यक्ति को पूरी गाइडेंस और ट्रेनिंग दी जाएगी. कंपनी की मार्केटिंग, टेक्नीकल और ऑपरेशनल सपोर्ट हमेशा फ्रंचाइजी लेने वाले का साथ रहेगी.
कंपनी क्या देगी
अगर आप बिगमार्ट की फ्रेंचाइजी ले रहे हैं तो इसके लिए कंपनी आपका प्रचार-प्रसार करेगी. न्यूजपेपर, टीवी चैनल, इंटरनेट आदि संचार माध्यमों पर विज्ञापन दिया जाएगा. शहरों में बैनर और होर्डिंग्स लगाए जाएंगे. और अंत में कंपनी आपको वैश्विक स्तर के उत्पाद मुहैया कराएगी.
कहां खोल सकते हैं शोरूम
बिगमार्ट ने देशभर में अपने शोरूम खोलने की प्लानिंग की है. इसके तहत उत्तर भारत में दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में आप बिगमार्ट के जुड़ सकते हैं. दक्षिण भारत में आप अगर केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश से संबंध रखते हैं तो वहां भी आप इसकी फ्रंचाइजी ले सकते हैं.
कहां से लें अधिक जानकारी
बिगमार्ट से जुड़ने के लिए आप बिगमार्ट की बेवसाइट पर जाकर और विस्तृत जानकारी जुटा सकते हैं या फिर www.franchiseindia.com पर भी विजिट कर सकते हैं.
12:30 PM IST