World Menstrual Hygiene Day: यूपी का ये गांव बना पहला 'सैनिटरी पैड फ्री विलेज', जानिए पति-पत्नी के Startup ने कैसे किया ये मुमकिन
World Menstrual Hygiene Day पर इस स्टार्टअप (Startup) ने अपने प्रोडक्ट GynoCup की मदद से उत्तर प्रदेश (UP) के एक गांव को पूरी तरह से सैनिटरी पैड (Sanitary Pad) से मुक्त करने की घोषणा की है.
World Menstrual Hygiene Day पर महिलाओं के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने की दिशा में काम करने वाले स्टार्टअप Mild Cares ने एक बड़ी घोषणा की है. इस स्टार्टअप (Startup) ने अपने प्रोडक्ट GynoCup की मदद से उत्तर प्रदेश (UP) के एक गांव को पूरी तरह से सैनिटरी पैड (Sanitary Pad) से मुक्त कर दिया है. ये गांव है अमीनाबाद उर्फ बड़ा गांव, जिसे उत्तर प्रदेश का पहला 'सैनिटरी पैड फ्री गांव' का दर्जा मिल गया है. अब इस गांव की सभी महिलाएं मेन्सट्रुअल कप (Menstrual Cup) इस्तेमाल कर रही हैं. यूपी सरकार की तरफ से ब्लॉक के अधिकारियों ने इस गांव का सर्वे किया, जिसके बाद गांव को ये दर्जा दिया है.
इस स्टार्टअप के प्रोडक्ट GynoCup की जागरूकता फैलाने के लिए माइल्ड केयर्स ने तो मेहनत की ही है, साथ ही MIET फोरम, आईआईटी कानपुर, NRLM, NICSI, ग्राम प्रधान और ब्लॉक अधिकारियों ने भी मेहनत की. सभी ने साथ मिलकर इसकी अहमियत के बारे में जागरूकता फैलाई और उसकी वजह से ही यूपी के एक गांव को सैनिटरी पैड मुक्त बनाया गया.
कई फायदे हैं GynoCup इस्तेमाल करने के
TRENDING NOW
GynoCup मेंस्ट्रुअल कप को बार-बार इस्तेमाल किया जा सकता है, जिससे सैनिटरी पैड की वजह से बढ़ते प्रदूषण को रोका जा सकता है. मेंस्ट्रुअल कप एक सैनिटरी पैड की तुलना में काफी ज्यादा सुरक्षित विकल्प है, जो मासिक धर्म के दौरान सैनिटरी पैड से होने वाले संक्रमण के खतरे को कम करता है. कंपनी का दावा है कि GynoCup 100 फीसदी मेडिकल ग्रेड सिलिकॉन से बना है और इसे 5 साल तक बार-बार इस्तेमाल किया जा सकता है. लंबी अवधि में देखा जाए तो यह सैनिटरी पैड की तुलना में बहुत ज्यादा कॉस्ट-इफेक्टिव है.
क्या बोले कंपनी के को-फाउंडर्स?
कंपनी की को-फाउंडर रचना व्यास ने कहा- 'अमीनाबाद की यह सफलता दिखाती है कि जागरूकता और कम्युनिटी की भागीदारी से एक बड़ा असर पैदा किया जा सकता है. हम इस सकारात्मक बदलाव से बहुत ही उत्साहित हैं और उम्मीद करते हैं कि इससे अन्य इलाकों में भी महिलाएं मासिक धर्म के दौरान इस तरह की सस्टेनेबल प्रैक्टिस को अपनाएंगी.'
कंपनी के को-फाउंडर संदीप व्यास कहते हैं- हम इस उपलब्धि के लिए बहुत ही गर्व महसूस कर रहे हैं. मेंस्ट्रुअल कप का इस्तेमाल शुरू करने से महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य और हाइजीन का फायदा मिलेगा. अमीनाबाद को सैनिटरी पैड मुक्त बनाने की इस उपलब्धि से अन्य कम्युनिटी के लोग भी मेंस्ट्रुअल कप इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित होंगे.
04:14 PM IST