Shark Tank India के जज पीयूष बंसल ने इस Startup में लगाए पैसे, AI से चेक करता है कर्मचारियों का बैकग्राउंड
हाल ही में एक AI Startup 'TraqCheck' ने बड़ी फंडिंग (Startup Funding) उठाई है. यह फंडिंग कितने रुपये की है, अभी इसकी जानकारी कंपनी ने सार्वजनिक नहीं की है. इस फंडिंग राउंड में Shark Tank India के जज पीयूष बंसल (Peyush Bansal) के फैमिली ऑफिस Culture Cap ने भी पैसे लगाए हैं.
हाल ही में एक AI Startup 'TraqCheck' ने बड़ी फंडिंग (Startup Funding) उठाई है. यह फंडिंग कितने रुपये की है, अभी इसकी जानकारी कंपनी ने सार्वजनिक नहीं की है. इस फंडिंग राउंड में Caret Capital और Shark Tank India के जज पीयूष बंसल (Peyush Bansal) के फैमिली ऑफिस Culture Cap ने पैसे लगाए हैं. बता दें कि यह कंपनी एआई के जरिए कर्मचारियों का बैकग्राउंड चेक करने की सुविधा देती है.
इस स्टार्टअप की शुरुआत नवंबर 2020 में अरमान मेहता, जयबीर निहाल सिंह और रिषभ जैन ने की थी. इस स्टार्टअप का मकसद था कि तमाम कंपनियां अपने कर्मचारियों के बैकग्राउंड को जिस परंपरागत तरीके से चेक करती हैं, उसे बदला जाए. इसके लिए कंपनी एक इनोवेटिव एआई तकनीक लाई, जिससे इस काम को किया जा सकता है.
कंपनियों को हायरिंग में होगा फायदा
स्टार्टअप TraqCheck अपने डेटा के जरिए तमाम लोगों और कंपनियों को सशक्त बनाना चाहता है. साथ ही कपंनी का फोकस इस चीज पर भी है कि कैसे हायरिंग की प्रक्रिया को तेज किया जाए, लागत को घटाया जाए और साथ ही बैकग्राउंड वेरिफिकेशन की एक्युरेसी को बढ़ाया जाए. कंपनी के इस अप्रोच के जरिए कंपनियों को नए लोगों को पहले से अधिक बेहतर तरीके से हायर करने में मदद मिलेगी.
200 से ज्यादा बड़े क्लाइंट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस स्टार्टअप का दावा है कि यह 200 से भी अधिक बड़े कॉरपोरेट क्लाइंट्स को अपनी सेवाएं देता है. इसके क्लाइंट्स की लिस्ट में बजाज कैपिटल, चोलामंडल फाइनेंस और रिलायंस रिटेल भी शामिल हैं.
शुरुआत से ही कंपनी है मुनाफे में
कंपनी का यह भी दावा है कि वह बिजनेस शुरू करने के बाद ही मुनाफे में है. साथ ही अगले 2-4 साल में कंपनी अपनी सेवाएं को ग्लोबल लेवल पर फैलाना चाहती है, ताकि कंपनी इस इंडस्ट्री में बड़े मार्केट पर कब्जा कर सके.
आने वाले वक्त में बढ़ेगी मांग
Caret Capital के को-फाउंडर्स Prajakt Raut और Pankaj Bansal ने कहा कि आने वाले वक्त में तुरंत बैकग्राउंड वेरिफिकेशन की मांग तेजी से बढ़ने की उम्मीद है. ऐसे में इस स्टार्टअप को खूब बिजनेस मिल सकता है. आज के वक्त में गिग वर्कर्स और ऑन-डिमांड ह्यूमन रिसोर्स की मांग भी तेजी से बढ़ रही है, जिसका इस कंपनी को फायदा मिल सकता है.
11:41 AM IST