प्लास्टिक के कचरे पर लगेगी लगाम! सिर्फ 176 दिन में खुद गायब जाता है ये 'प्लास्टिक', पीछे नहीं छोड़ता कोई निशान
Toppan के साथ मिलकर Polymateria ने एक ऐसा प्लास्टिक मैटेरियल बनाया है, जो 176 दिन में खुद ही बायोडिग्रेड हो जाता है.
भारतीय प्लास्टिक निर्माता टोप्पन स्पेशियलिटी फिल्म्स (Toppan Specialty Films) के साथ पार्टनरशिप कर प्लास्टिक इनोवेटर कंपनी Polymateria ने एक नया मुकाम हासिल किया है. कंपनी ने एक ऐसा प्लास्टिक बनाया है, जो 4 महीने के अंदर ही बायोट्रांसफॉर्म हो जाता है और केवल 176 दिन में पूरी तरह से खत्म हो जाता है. ये अपने पीछे किसी तरह का माइक्रोप्लास्टिक या टॉक्सिन नहीं छोड़ता है. मुख्य रूप से फूड और कॉस्मेटिक पैकेजिंग में इस्तेमाल होने वाला ये पॉलीप्रोपाइलीन (polypropylene) अभी तक सबसे तेजी से बायोडिग्रेड होता है. Polymateria ने अपने इनोवेटिव बायोट्रांसफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी से यह बनाया है, जो भारत और दुनिया भर में प्लास्टिक के प्रदूषण को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए तैयार है.
प्लास्टिक के कचरे पर लगेगी लगाम
Polymateria ने दुनिया के सबसे बड़े कन्फेक्शनरी निर्माताओं में से एक के साथ बायोट्रांसफॉर्मेशन तकनीक से लैस कठोर प्लास्टिक पैकेजिंग बनाने के लिए भी काम किया. इसे 230 दिनों में पूरी तरह से बायोडिग्रेड करने के लिए मापा गया था, जिसने 310 दिनों के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया था. इन सफलताओं का मतलब है कि कैंडी के रैपर से लेकर सिगरेट की पैकेजिंग तक की आम पैकेजिंग को बायोडिग्रेडेबल बनाया जा सकता है. इससे हर साल समुद्र में पहुंचने वाले 11 मिलियन टन प्लास्टिक कचरे को रोका जा सकता है.
Polymateria और Toppan के बीच साझेदारी के माध्यम से विकसित बायोट्रांसफॉर्म प्लास्टिक के पहले प्रोटोटाइप को स्पेन में पूरी तरह से मान्यता प्राप्त AIMPLAS टेक्नोलॉजिकल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लास्टिक प्रयोगशाला द्वारा वेरिफाई किया गया था, जिसने बायोडिग्रेडेबिलिटी के लिए आईएसओ 17556 मानक के तहत प्लास्टिक का परीक्षण किया था.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Polymateria के सीईओ निआल ड्यूने (Niall Dunne) ने कहा कि प्लास्टिक पॉल्यूशन से निपटने के लिए देश जो नेतृत्व की भूमिका निभा रहा है, उसे देखते हुए भारत में हमारे रिकॉर्ड-स्पीड बायोडिग्रेडेशन की घोषणा करते हुए मुझे खुशी हो रही है. भारत जैसे बड़े बाजार में, कई समाधानों की आवश्यकता होगी और हमारी तकनीक परिवेशी वातावरण में प्लास्टिक को पूरी तरह से बायोडिग्रेडेबल बनाकर एक अतिरिक्त मार्ग प्रदान करती है. टोप्पन जैसे सस्टेनेबिलिटी चैंपियन के साथ काम करने से मुझे बड़ी उम्मीद है कि हम एक साथ आकर इंडस्ट्री की चुनौती का सामना करेंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:20 PM IST