पीयूष गोयल ने 'स्टार्टअप महाकुंभ' के लोगो से उठाया पर्दा, सभी Startups से कहा ‘चूकें नहीं’
केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को उद्यमियों से आह्वान किया कि वे ‘चूकें नहीं’ और अधिक से अधिक अवसरों का लाभ उठाएं क्योंकि भारत 2047 तक 35 लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है.
केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को उद्यमियों से आह्वान किया कि वे ‘चूकें नहीं’ और अधिक से अधिक अवसरों का लाभ उठाएं क्योंकि भारत 2047 तक 35 लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है. उन्होंने कहा कि भारत एक वैश्विक अगुआ के रूप में उभरा है और इसकी कहानी आत्मविश्वास, सुशासन और निरंतर नवाचार की है.
केंद्रीय मंत्री ने आगामी ‘स्टार्टअप महाकुंभ’ के लिए एक उद्घाटन कार्यक्रम में कहा, “मेरा मानना है कि स्टार्टअप नए भारत की रीढ़ बनेंगे. आने वाला समय हमारा है.” उन्होंने कहा, “मुझे आशा है कि हम नहीं चूकेंगे. मुझे आशा है कि सभी स्टार्टअप्स को यह संदेश स्पष्ट रूप से जाएगा कि वे इस अवसर को न चूकें.”
Hon’ble Minister Shri @PiyushGoyal urges ecosystem enablers to join @StartupMahakumb at the Curtain Raiser.
— Startup India (@startupindia) February 27, 2024
Organised by @ASSOCHAM4India, @nasscom, Bootstrap Incubation & Advisory Foundation, @TiEGlobal & @IndianVCA, supported by Startup India and @DPIITGoI.#StartupMahakumbh pic.twitter.com/wOxRHKWIU0
उन्होंने कहा कि आगामी व्यापक कार्यक्रम देशभर में चल रही स्टार्टअप क्रांति को प्रदर्शित करेगा. गोयल ने विश्वास जताया कि युवा भारतीय ‘अमृत काल’ में देश की नियति को आकार देंगे. इस मौके पर उन्होंने स्टार्टअप महाकुंभ के लोगो पर से भी पर्दा उठाया.
The logo for @StartupMahakumb was revealed during the curtain raiser ceremony.
— Startup India (@startupindia) February 27, 2024
This event aims to unite startups, unicorns, soonicorns, investors and industry stakeholders, showcasing India's prowess in entrepreneurship, technology and innovation. @DPIITGoI | @IndianVCA pic.twitter.com/2Xd1RaC3Ah
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
गोयल ने पहले भी युवाओं और बुजुर्गों दोनों की उद्यमशीलता की भावना पर भरोसा जताया और उनसे स्टार्टअप इकोसिस्टम में अपने दृष्टिकोण और विचारों का योगदान करने का आग्रह किया था. उन्होंने दोहराया कि नए विचारों से जुड़ने और नवप्रवर्तन को बढ़ावा देने में उम्र बाधा नहीं बननी चाहिए.
मंत्री ने कहा नेशनल स्टार्टअप डे पर कहा था कि भारत विश्व स्तर पर तीसरे सबसे बड़े स्टार्टअप इकोसिस्टम के रूप में उभरा है, जो अनगिनत उद्यमियों के सपनों को साकार कर रहा है और व्यापार करने के नए तरीकों को पेश कर रहा है. उसी दिन पहली बार गोयल ने घोषणा की कि 'स्टार्टअप महाकुंभ' मार्च 2024 में आयोजित होने वाला है. उन्होंने स्टार्टअप इकोसिस्टम के लिए सरकारी समर्थन जारी रखने का आश्वासन दिया, उद्यमियों को विशाल उपभोक्ता बाजार का लाभ उठाने और उभरते से विकसित स्टार्टअप सिस्टम में ट्रांजिशन के लिए सहयोग करने के लिए आमंत्रित किया.
एजेंसी से इनपुट के साथ
04:09 PM IST