टेक स्टार्टअप WIOM ने जुटाए ₹140 करोड़, सबको मिलेगा सस्ता अनलिमिटेड इंटरनेट, सिर्फ ₹10 से होगी शुरुआत
भारत के टेक स्टार्टअप Wiom ने हाल ही में Series A राउंड की फंडिंग (Startup Funding) उठाई है, जिसके तहत उसने 140 करोड़ रुपये जुटाए हैं. Wiom मिडिल और लोअर इनकम वाले परिवारों को किफायती दरों पर अनलिमिटेड इंटरनेट मुहैया कराता है.
भारत के टेक स्टार्टअप Wiom ने हाल ही में Series A राउंड की फंडिंग (Startup Funding) उठाई है, जिसके तहत उसने 140 करोड़ रुपये जुटाए हैं. यह स्टार्टअप भारत में हर किसी के लिए इंटरनेट (Internet) तक पहुंचना बेहद आसान और सस्ता कर रहा है. इस राउंड का नेतृत्व RTP Global ने किया. वहीं इन्वेस्टमेंट फर्म YourNest और Omidyar Network India ने भी इस राउंड में हिस्सा लिया. इनके अलावा Global Brain, Blume Founders Fund, Alteria Capital, Stride Ventures, Stride One और 9 Unicorns ने इस राउंड में पैसे निवेश किए हैं.
इस कंपनी ने कहा है कि वह अलग-अलग शहरों में अपनी पहुंच बढ़ाने पर फोकस करेगी. साथ ही हाई-क्वॉलिटी टैलेंट को कंपनी में लाने के लिए भी इन पैसों का इस्तेमाल होगा. Wiom के फाउंडर Satyam Darmora ने कहा कि आधुनिक तकनीक की मदद से यह स्टार्टअप उस भविष्य का रास्ता खोल रहा है, जहां कनेक्टिविटी के लिए कोई सीमाएं नहीं होंगी. जहां सपनों को हकीकत में बदला जा सकेगा और हर भारतीय इंटरनेट की ताकत का अच्छे से इस्तेमाल कर सकेगा.
Wiom लाया है एक इनोवेटिव मॉडल
मौजूदा वक्त में घरों में वाई-फाई का बाजार करीब 10 फीसदी है, जबकि ग्लोबल लेवल पर यह 80-85 फीसदी है. इस गैप को भरने के मकसद से Wiom ने एक इनोवेटिव मॉडल शुरू किया है, जिसके तहत बहुत सारे लोग बहुत ही कम पैसों में अनलिमिटेड इंटरनेट हासिल कर सकेंगे. कंपनी का अनुमान है कि वह अगले 5 सालों में 15 करोड़ यूजर्स तक पहुंच जाएगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस स्टार्टअप की शुरुआत Satyam Darmora, Nishit Aggarwal, Ashutosh Mishra और Maanas Dwivedi ने की थी. Wiom मिडिल और लोअर इनकम वाले परिवारों को किफायती दरों पर अनलिमिटेड इंटरनेट मुहैया कराता है.
सिर्फ 10 रुपये में मिलेगा इंटरनेट
Wiom का मॉडल PM-WANI फ्रेमवर्क पर काम करता है, जिसे भारत सरकार ने लॉन्च किया है. Wiom का मकसद है कि अगले 5 सालों में कंपनी करीब 50 करोड़ लोगों तक अपनी पहुंच बना ले. इस फ्रेमवर्क की मदद से Wiom के ग्राहकों को अफोर्डेबल और अनलिमिटेड इंटरनेट मिलेगा, जिसकी शुरुआज महज 10 रुपये से होगी.
11:01 AM IST