Funding मिलने के बाद उसे कहां करना चाहिए इस्तेमाल? अक्सर पैसे खर्च करने में Startups कर देते हैं ये 5 गलतियां
कई मौके आते हैं जब स्टार्टअप को अपना बिजनेस चलाने के लिए पैसे कम पड़ जाते हैं. ऐसे में उसके सामने फंडिंग जुटाने के अलावा और कोई रास्ता नहीं रहता है. हालांकि, फंडिंग से मिले पैसों का इस्तेमाल करते वक्त अक्सर स्टार्टअप ये 5 गलतियां कर बैठते हैं.
तमाम स्टार्टअप समय-समय पर फंडिंग (Startup Funding) के लिए निवेशकों से मिलते हैं और कुछ हिस्सेदारी बेचकर पैसे जुटाते हैं. पैसे जुटाने का मकसद ये होता है कि स्टार्टअप (Startup) अपने बिजनेस को बढ़ा सके. ऐसे कई मौके आते हैं जब स्टार्टअप को अपना बिजनेस चलाने के लिए पैसे कम पड़ जाते हैं. ऐसे में उसके सामने फंडिंग जुटाने के अलावा और कोई रास्ता नहीं रहता है. हालांकि, फंडिंग से मिले पैसों का इस्तेमाल करते वक्त अक्सर स्टार्टअप ये 5 गलतियां कर बैठते हैं.
1- गैर-जरूरी चीजों पर खर्च करना
कई बार कुछ स्टार्टअप फंडिंग से मिले पैसों का एक हिस्सा गैर-जरूरी चीजों पर भी खर्च कर देते हैं. कुर्सी-सोफे पर पैसे खर्च करना या बड़ा ऑफिस लेना या उसके इंटीरियर पर खर्च करना गैर-जरूरी होता है. ध्यान रहे, जिन चीजों का सीधे-सीधे आपके स्टार्टअप के प्रोडक्ट या सर्विस से नाता नहीं है, उन पर कम से कम पैसे खर्च करने चाहिए.
2- ज्यादा स्टाफ रखना
कई बार फंडिंग आने के बाद जरूरत से ज्यादा स्टाफ रख लेना भी फंड से मिले पैसों का गलत इस्तेमाल होता है. अक्सर फंडिंग के बाद स्टार्टअप कुछ लोगों को हायर करती है, लेकिन यह ध्यान रखना चाहिए कि उस स्टाफ के बिना काम हो पाएगा या नहीं. स्किल्ड कर्मचारियों की हायरिंग से आपको प्रोडक्ट-सर्विस के मोर्चे पर मजबूती मिलेगी, लेकिन सिर्फ सपोर्टिंग स्टाफ बढ़ाने से स्टार्टअप पर बोझ ही बढ़ेगा और कुछ नहीं होगा.
3- क्रेडिट को बेकार समझना
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
अक्सर कई स्टार्टअप ये सोचते हैं कि कैश में ही कच्चा माल खरीदेंगे, उधारी यानी क्रेडिट पर सामान नहीं लेंगे. ध्यान रहे कि बिजनेस में काफी सारा काम क्रेडिट सिस्टम के आधार पर होता है. ऐसा कभी नहीं सोचना चाहिए कि कच्चा माल तो सिर्फ कैश पर ही लेंगे. इससे आपको कैश की कमी होने लगेगी और आप फंडिंग का भी बड़ा हिस्सा कच्चा माल खरीदने में लगा देंगे.
4- ऑफिस के लिए हर चीज ब्रांडेड लेना
अगर आप अपने स्टार्टअप के लिए कुछ रोजमर्रा के इस्तेमाल की चीजें ले रहे हैं, तो उसके लिए ब्रांडेड चीजों की तरफ ही ना भागें. कुर्सी-मेज से लेकर प्लेट, पंखे, लाइट हर चीज अगर आप ब्रांडेड लेंगे तो उसमें आपके बहुत सारे पैसे खर्च होंगे. स्टार्टअप के लिए जरूरी है कि आप कम पैसे खर्च करते हुए आगे बढ़ने की कोशिश करें, ताकि आपको जल्दी फंडिंग की जरूरत ना पड़े.
5- नई तकनीक पर खर्च ना करना
जब कोई स्टार्टअप फंडिंग जुटाता है तो उसे पैसों का इस्तेमाल नई तकनीक के लिए भी करना चाहिए. नई तकनीक हमेशा एडवांस होती है, जो आपके प्रोडक्ट की लागत को घटा सकती है. अपना प्लांट सेटअप करते वक्त भी तकनीक पर पूरा ध्यान दें और जरूरत लगने पर उस पर पैसे खर्च करें. ध्यान रहे, यह खर्च एक तरह से नई तकनीक में निवेश है, जो आपको रिटर्न देगा.
कहां खर्च करना चाहिए फंडिंग से मिला पैसा?
फंडिंग से मिले पैसों का इस्तेमाल करते वक्त सबसे पहले ये देखना चाहिए कि इससे आपका स्टार्टअप आगे बढ़ रहा है या नहीं. फंडिंग का इस्तेमाल आप अपना प्लांट सेटअप करने, रिसर्च और डेवलपमेंट में, टीम हायर करने में और अपने बिजनेस के विस्तार में कर सकते हैं. अधिकतर लोग अपने बिजनेस को अलग-अलग राज्यों या शहरों तक पहुंचाने में फंडिंग का इस्तेमाल करते हैं.
03:59 PM IST