Startup India की इस स्कीम के तहत 938 स्टार्टअप्स को मिली Funding, जानिए कितने पैसे लगाए
स्टार्टअप इंडिया (Startup India) के तहत चलाई जा रही फंड ऑफ फंड्स फॉर स्टार्टअप्स स्कीम यानी एफएफएस (FFS) स्कीम ने स्टार्टअप (Startup) को खूब बढ़ावा दिया है. इस फंड के जरिए 938 स्टार्टअप्स को कुल मिलाकर 17,534 करोड़ रुपये की मदद मुहैया कराई गई है. इसकी जानकारी क्रिसिल (CRISIL) असेसमेंट के जरिए मिली है.
स्टार्टअप इंडिया (Startup India) के तहत चलाई जा रही फंड ऑफ फंड्स फॉर स्टार्टअप्स स्कीम यानी एफएफएस (FFS) स्कीम ने स्टार्टअप (Startup) को खूब बढ़ावा दिया है. FFS स्कीम की शुरुआत पीएम मोदी ने जनवरी 2016 में की थी, ताकि देश के स्टार्टअप्स को बढ़ावा दिया जा सके. इस फंड के जरिए 938 स्टार्टअप्स को कुल मिलाकर 17,534 करोड़ रुपये की मदद मुहैया कराई गई है. इसकी जानकारी क्रिसिल (CRISIL) असेसमेंट के जरिए मिली है.
इस रिपोर्ट ने हाइलाइट किया कि 30 नवंबर 2023 तक 129 अल्टरनेटिव इन्वेस्टमेंट फंड्स ने FFS के तहत निवेश कमिटमेंट की हैं. FFS को SIDBI की तरफ से मैनेज किया जाता है. इसका फोकस अर्ली स्टेज फंडिंग पर रहता है. रिपोर्ट के अनुसार जिन स्टार्टअप्स में इसने पैसे लगाए हैं, उनमें से 18 तो यूनिकॉर्न भी बन चुके हैं.
इस फंड की जरिए सीधे स्टार्टअप में निवेश नहीं किया जाता है, बल्कि सेबी रजिस्टर्ड अल्टरनेटिव इन्वेस्टमेंट फंड्स के जरिए निवेश किया जाता है. यह फंड इक्विटी के जरिए या फिर इक्विटी लिंक्ड इंस्ट्रूमेंट्स के जरिए स्टार्टअप्स में निवेश करता है.
TRENDING NOW
रिपोर्ट के अनुसार 129 स्टार्टअप ऐसे हैं, जो टीयर 1 शहरों में नहीं आते हैं, लेकिन फिर भी उन्हें कुल मिलाकर 1590 करोड़ रुपये का निवेश मिला है. इसके अलावा CRISIL की तरफ से किए गए एक सर्वे के मुताबिक 89 फीसदी लोगों ने बताया है कि एफएफएस के तहत मिला निवेश आगे फंडिंग जुटाने में मददगार साबित हुआ. बता दें कि स्टार्टअप इंडिया के तहत करीब 1.20 लाख ऐसे स्टार्टअप हैं, जिन्हें डीपीआईआईटी की तरफ से मान्यता मिल चुकी है.
02:31 PM IST