3 दिन में शुरू करें अपना बिजनेस, फटाफट मिलेगा PAN से लेकर EPFO तक एप्रूवल
Start Your Business: अगर आप बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं तो आने वाले दिनों में 3 दिन में इसके लिए जरूरी मंजूरी मिल जाएगी. यानि सारा पेपर वर्क 18 दिन के बजाय 3 दिन में पूरा हो जाएगा. क्योंकि सरकार बिजनेस शुरू करने से पहले 18 दिन के एप्रूवल प्रोसेस को घटाकर 3 दिन करने पर विचार कर रही है.
कोई भी बिजनेस शुरू करने से पहले 10 तरह का एप्रूवल लेना पड़ता है. इसमें अब तक 18 दिन लगते हैं. (Reuters)
कोई भी बिजनेस शुरू करने से पहले 10 तरह का एप्रूवल लेना पड़ता है. इसमें अब तक 18 दिन लगते हैं. (Reuters)
Start Your Business: अगर आप बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं तो आने वाले दिनों में 3 दिन में इसके लिए जरूरी मंजूरी मिल जाएगी. यानि सारा पेपर वर्क 18 दिन के बजाय 3 दिन में पूरा हो जाएगा. क्योंकि सरकार बिजनेस शुरू करने से पहले 18 दिन के एप्रूवल प्रोसेस को घटाकर 3 दिन करने पर विचार कर रही है. कोई भी बिजनेस शुरू करने से पहले 10 तरह का एप्रूवल लेना पड़ता है. इसमें अब तक 18 दिन लगते थे.
लेकिन सरकार की कोशिश कुछ और ही है. Ease of doing business के तहत सरकार वैश्विक स्तर पर अपनी स्थिति और सुधारना चाहता है. वह अंडर 50 में आना चाहता है. World bank की अक्टूबर की रैंकिंग में भारत 77वें पायदान पर है. यानि उसे अंडर 50 में आने के लिए 27 पायदान की मेहनत करनी होगी. इसलिए भारत में कंपनी को चालू करने के लिए 3 दिन का समय दिया जाएगा.
एप्रूवल
अब तक 10 तरह के एप्रूवल में नेम रिजर्वेशन, GST रजिस्ट्रेशन, कंपनी नेम का रजिस्ट्रेशन शामिल है. बता दें कि पहले सरकार ने प्रस्ताव किया था कि अब ये सभी एप्रूवल 2 फॉर्म के जरिए हो सकते हैं.
TRENDING NOW
नए फॉर्म
कॉरपोरेट अफेयर्स मिनिस्ट्री ये 2 अप्रूवल फॉर्म जारी कर सकती है. इसे Spice Plus और Agile Pro नाम दिया जा सकता है.
6 फॉर्म थे
पहले एप्रूवल के लिए 6 फॉर्म भरने पड़ते थे.
कोरोना वायरस से लड़ना है, सैनिटाइजर इस्तेमाल करना है#StayHomeSaveLifes #COVID19 #StayHome @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/lyImUmwf5r
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 15, 2020
सभी तरह का एक्सेस
इन दो फॉर्म से GSTIN, PAN, TAN, ESIC, EPFO, DIN, bank accounts और Professional tax का एक्सेस मिल जाएगा.
Zee Business Live TV
क्या है Spice Plus
Spice Plus वेब पर मिलने वाला ऑनलाइन फॉर्म होगा. ET की खबर के मुताबिक कंपनी नेम और इनकॉरपोरेशन होगा. अब कंपनियों को ESIC और EPFO के साथ भी रजिस्टर करना होगा.
ईज ऑफ डुइंग
World Bank ने हाल में ईज ऑफ डुइंग (EoDB) लिस्ट में भारत में बिजनेस शुरू करने के लिए एप्रूवल डेज 18 दिए हैं. इसमें 10 तरह के एप्रूवल शामिल हैं.
04:15 PM IST