Shark Tank India में आए इस Startup को मिली ₹3 करोड़ की Funding, नमिता थापर को किया था इंप्रेस
शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) में आ चुके होम डेकोर और लाइफस्टाइल ब्रांड Nestroots ने प्री-सीड फंडिंग राउंड (Funding Round) में 3 करोड़ रुपये जुटाए हैं.
शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) में आ चुके होम डेकोर और लाइफस्टाइल ब्रांड Nestroots ने प्री-सीड फंडिंग राउंड (Funding Round) में 3 करोड़ रुपये जुटाए हैं. यह फंडिंग सिंगापुर के Beyond Seed के नेतृत्व में मिली है. इस इन्वेस्टमेंट को Bestvantage Investments ने हैंडल किया है. इस फंडिंग राउंड में निवेशक अर्जुन वैद्य और कुछ डी2सी निवेशकों ने भी हिस्सा लिया है.
यह ब्रांड अपने नए जमाने के डिजाइन और क्वालिटी के लिए जाना जाता है. कंपनी का प्लान है कि फंडिंग से मिले पैसों का इस्तेमाल वह अपनी ऑनलाइन मौजूदगी को बढ़ाने में करेगी. साथ ही यह कंपनी अगले 5 सालों में अपना बिजनेस अमेरिका, कनाडा और यूएई जैसे विदेशी बाजारों तक भी ले जाना चाहती है, जिसके लिए फंडिंग से मिले पैसों का इस्तेमाल होगा.
2016 में हुई थी शुरुआत
Nestroots की शुरुआत Chhavi Singh और Shekhar Godiyal ने साल 2016 में की थी. स्टार्टअप का कहना है कि उसका प्लान प्रोडक्ट डायवर्सिफिकेशन करने का है. जल्द ही यह स्टार्टअप बच्चों के लिए फर्नीचर और बड़े फर्नीचर की कैटेगरी भी लाने वाला है. साथ ही जो कैटेगेरी पहले से चल रही हैं, उन्हें और बेहतर करने का प्लान है.
32 अरब डॉलर का है ये मार्केट
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
इसके अलावा अब Nestroots का प्लान अपनी ऑफलाइन मौजूदगी बढ़ाने पर भी है. इसके लिए कंपनी मल्टी ब्रांड आउटलेट और शॉप-इन-शॉप्स का सहारा लेगी. यह सब कंपनी के उस विजन का हिस्सा है, जिसके तहत कंपनी घर की हर चीज का एक ठिकाना बनना चाहती है. बता दें कि भारत का होम डेकोर मार्केट करीब 32 अरब डॉलर का है, जिसके 2027 तक 39.44 अरब डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है.
शार्क टैंक इंडिया में मिली थी 50 लाख रुपये की फंडिंग
यह स्टार्टअप Nestroots शार्क टैंक इंडिया के सीजन-2 में भी आया था, जहां इसने 50 लाख रुये का निवेश जुटाया था और 2 फीसदी की इक्विटी दी थी. यह निवेश Emcure Pharma की नमिता थापर ने किया था. इस स्टार्टअप की अमेजन, पेपरफ्राई और मिंत्रा पर अच्छी मौजूदगी है.ल गुरुग्राम की इस कंपनी ने इसकी शुरुआत से अब तक करीब 55 हजार यूजर्स को सर्विस दी है.
10:12 AM IST