Sharechat के को-फाउंडर्स ने जुटाए ₹25 करोड़, अपने नए Startup में करेंगे इन पैसों का इस्तेमाल
शेयरचैट (Sharechat) के को-फाउंडर रह चुके फरीद अहसान (Farid Ahsan) और भानु प्रताप सिंह (Bhanu Pratap Singh) ने 3 मिलियन डॉलर यानी करीब 25 करोड़ रुपये की सीड फंडिंग (Seed Funding) हासिल की है.
शेयरचैट (Sharechat) के को-फाउंडर रह चुके फरीद अहसान (Farid Ahsan) और भानु प्रताप सिंह (Bhanu Pratap Singh) ने 3 मिलियन डॉलर यानी करीब 25 करोड़ रुपये की सीड फंडिंग (Seed Funding) हासिल की है. यह फंडिंग वेंचर कैपिटल फर्म India Quotient और Elevation Capital से मिली है. यह फंडिंग उन्होंने अपने एक दूसरे रोबोटिक्स स्टार्टअप General Autonomy के लिए जुटाई है.
इस फंडिंग राउंड में Zetwerk के को-फाउंडर श्रीकांत रामकृष्णन, Livspace के को-फाउंडर रामाकांत शर्मा और ShareChat के को-फाउंडर अंकुश सचदेव ने भी हिस्सा लिया है. यह खबर इस सोशल मीडिया यूनिकॉर्न में उनके एग्जिक्युटिव रोल से हटने के करीब 11 महीने बाद आई है. शेयरचैट छोड़ने से पहले भानु प्रताप सिंह ने कंपनी में सीटीओ की भूमिका पर काम किया था. वहीं फरीद अहसान कंपनी में सीओओ के रोल में थे. वहीं कंपनी के तीसरे को-फाउंडर अंकुश सचदेव सोशल मीडिया यूनिकॉर्न शेयरचैट के को-फाउंडर बने हुए हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मई में शुरू किया था ये स्टार्टअप
MCA के रिकॉर्ड्स के अनुसार दोनों ने मिलकर General Autonomy Private Limited कंपनी को 10 मई 2023 को शुरू किया था. यह कंपनी बेंगलुरु में 1 लाख रुपये के पेड-अप कैपिटल के साथ रजिस्टर हुई है. बता दें कि रोबोटिक्स में General Autonomy एक कॉन्सेप्ट होता है, जिसके तहत अलग-अलग कामों में इक्विपमेंट के ऑटोमेशन का काम किया जाता है. यह खासकर इंडस्ट्रियल इक्विपमेंट के मामले में खास होता है.
पुराने स्टार्टअप छोड़कर नए बिजनेस शुरू कर रहे को-फाउंडर्स
पिछले कुछ सालों में देखने को मिला है कि बहुत सारे स्टार्टअप फाउंडर्स ने अपना पुराना बिजनेस छोड़कर या बेचकर कोई नया बिजनेस शुरू किया है. जैसे कुणाल शाह ने Freecharge बेचकर CRED शुरू किया. जितेंद्र गुप्ता ने Citrus Pay से हटकर Jupiter शुरू किया. अनंत गोयल ने Milkbasket से निकलकर Sorted की शुरुआत की. पेटीएम, जोहो और फ्लिपकार्ट में भी ये देखने को मिला है कि बहुत सारे सीनियर एग्जिक्युटिव्स ने नया स्टार्टअप शुरू करने के लिए पुराना स्टार्टअप छोड़ दिया है.
05:41 PM IST