ये Startup बंद करने वाला है अपना Business, जानिए क्यों लेना पड़ा ये फैसला, यूजर्स के डेटा का अब क्या होगा?
एक एंटरप्राइज सॉफ्टवेयर-एज-ए-सर्विस यानी सास (Saas) स्टार्टअप (Startup) ओ स्लैश (OSlash) ने अपना बिजनेस बंद (Business ShutDown) करने का फैसला किया है. पिछले ही साल मार्च में इस स्टार्टअप ने 5 मिलियन डॉलर यानी करीब 41.6 करोड़ रुपये की फंडिंग हासिल की थी.
एक एंटरप्राइज सॉफ्टवेयर-एज-ए-सर्विस यानी सास (Saas) स्टार्टअप (Startup) ओ स्लैश (OSlash) ने अपना बिजनेस बंद (Business ShutDown) करने का फैसला किया है. पिछले ही साल मार्च में इस स्टार्टअप ने 5 मिलियन डॉलर यानी करीब 41.6 करोड़ रुपये की फंडिंग हासिल की थी. कंपनी को फंडिंग (Funding) देने वालों में कुणाल शाह और अक्षय कोठारी भी शामिल थे. हालांकि, अब कंपनी ने की घोषणा की है कि वह अपना बिजनेस इस महीने के अंत तक बंद कर देगा.
अपने बिजनेस को बंद करने के इस फैसले के बारे में कंपनी ने ट्विटर के जरिए सबको बताया है. OSlash को बंद करते हुए यह स्टार्टअप अपने सभी इन्वेस्टर्स को पैसे वापस करना चाहता है. कंपनी ने लिखा है कि उसने इस बिजनेस से जो कुछ भी सीखा है, उसे अपने अगले एडवेंचर में ध्यान रखेगी.
सितंबर 2021 में जुटाए थे 2.5 मिलियन डॉलर
OSlash बेंगलुरु और सैनफ्रैंसिस्को का स्टार्टअप है, जो यूजर-फ्रेंडली एआई आधारित को-पायलट डिजाइन करने में एक्सपर्ट है. इससे तमाम कंपनियों को वर्कप्लेस पर सॉफ्टवेयर, टीम और इंडिविजुअल्स की प्रोडक्टिविटी बढ़ाने में मदद मिलती है. सितंबर 2021 के दौरान इस स्टार्टअप ने करीब 2.5 मिलियन डॉलर यानी लगभग 20 करोड़ रुपये की फंडिंग जुटाई थी, जिनमें Accel Partners भी शामिल थे.
क्यों बंद करना पड़ा बिजनेस?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी ने अपना बिजनेस बंद करने के पीछे यह वजह बताई है कि वह प्रोडक्ट मार्केट फिट हासिल नहीं कर सके हैं, जिससे एक सस्टेनेबल बिजनेस मॉडल तैयार किया जा सके. कंपनी ने कहा है कि हम लगातार तमाम समस्याओं से निपटते रहे, लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद कंपनी प्रोडक्ट मार्केट फिट तक नहीं पहुंच सकी है. इसके लिए कंपनी ने कई बार अपने बिजनेस मॉडल को बदला भी है, लेकिन एक सस्टेनेबल बिजनेस मॉडल नहीं बना सके.
Dear @getoslash community,
— OSlash (@getoslash) November 8, 2023
Today, after 3 years of building without commercial success we’ve decided to sunset @getoslash.
What does this mean for our users? A short thread 👇 pic.twitter.com/4ENRCAhk1G
30 नवंबर 2023 को हमेशा के लिए डिलीट हो जाएगा सारा डेटा
बिजनेस बंद करने के चलते अब OSlash कोई भी नया रजिस्ट्रेशन नहीं ले रही है और साथ ही मौजूदा यूजर्स से कहा गया है कि वह अपना मौजूदा डेटा डाउनलोड कर के एक्सपोर्ट कर लें. कंपनी ने कहा है कि 30 नवंबर 2023 को OSlash के यूजर्स का सारा डेटा हमेशा-हमेशा के लिए डिलीट कर दिया जाएगा. यानी अगर इस तारीख तक ग्राहकों ने डेटा को डाउनलोड नहीं किया तो दोबारा वह डेटा हासिल नहीं किया जा सकेगा.
पिछले साल मार्च में किया था आखिरी फंडिंग राउंड
मार्च 2022 में कंपनी ने अपना आखिरी फंडिंग राउंड किया था, जो 5 मिलियन डॉलर का था. इसके बाद कंपनी का प्लान अमेरिका और यूरोप में अपनी टीम को बढ़ाने का था. साथ ही कंपनी एक सर्च टूल डेवलप करना चाहती थी, जो तमाम एप्लिकेशन से डेटा को एग्रीगेट कर सके. यह स्टार्टअप अब तक करीब 3000 टीमों को अपनी सेवाएं दे चुका है, जिनमें Cred, Khan Academy और Twitch जैसी दिग्गज कंपनियां भी शामिल हैं.
10:22 AM IST