Repos Energy जुटाने वाला है 300 करोड़ रुपये तक की Funding, जानिए क्या करता है ये Startup
फंडिंग विंटर (Funding Winter) के बीच एनर्जी डिस्ट्रीब्यूशन स्टार्टअप Repos Energy ने फंडिंग जुटाने का एक बड़ा प्लान बनाया है. सीरीज ए राउंड की फंडिंग के तहत ये स्टार्टअप (Startup) अगले साल जून तक 100-300 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी कर रहा है.
फंडिंग विंटर (Funding Winter) के बीच एनर्जी डिस्ट्रीब्यूशन स्टार्टअप Repos Energy ने फंडिंग जुटाने का एक बड़ा प्लान बनाया है. सीरीज ए राउंड की फंडिंग के तहत ये स्टार्टअप (Startup) अगले साल जून तक 100-300 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी कर रहा है. स्टार्टअप की को-फाउंडर अदिति भोंसले वालुंज ने कहा कि इन पैसों का इस्तेमाल कंपनी अपनी पहुंच बढ़ाने और साथ ही टेक्नोलॉजी को बेहतर करने में करेगी. अगले 6-8 महीनों में कंपनी ने जो फंडिंग जुटाने की योजना बनाई है, उसके लिए बहुत सारे निवेशकों से बात चल रही है, जिनमें प्राइवेट इक्विटी से लेकर वेंचर कैपिटल निवेशक भी शामिल हैं.
पुणे की इस फर्म ने अब तक इक्विटी और डेट के जरिए करीब 50-60 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं. अदिति ने कहा है कि यह पैसे वीसी, पीई फंड, एचएनआई या स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप से आ सकते हैं. इन सभी के साथ फंडिंग जुटाने के लेकर बात चल रही है. अदिति ने बताया कि इन पैसों को जुटाने के लिए कंपनी 6-8 महीने का वक्त ले रही है. उन्होंने बताया कि इस साल के शुरुआती दो तिमाही में कंपनी का फाइनेंशियल परफॉर्मेंस अच्छा रहा है.
2017 में शुरू हुआ था ये स्टार्टअप
अदिति भोंसले और चेतन वालुंज ने मिलकर साल 2017 में अपने Repos Energy की शुरुआत की थी. इस कंपनी का मकसद वेंचर एनर्जी स्पेस को ट्रांसफॉर्म करने का है. अदिति कहती हैं कि उनका मकसद तमाम ईंधन को एक छत के नीचे लाना है, भले ही वह लिक्विड हो, गैस हो या फिर इलेक्ट्रिसिटी हो. कंपनी इसकी एक्सेस एक क्लिक पर लोगों को मुहैया कराने की दिशा में काम कर रही है.
रतन टाटा से अदिति को आया था कॉल
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
दिग्गज बिजनेसमैन रतन टाटा को भी अदिति का ये बिजनेस बहुत अच्छा लगा था, इसलिए खुद उन्होंने अदिति को कॉल किया और उनसे मिले. रतन टाटा मानते हैं कि इसे स्टार्टअप में क्रांतिकारी बदलाव लाने की ताकत है. मौजूदा वक्त में यह स्टार्टअप देश के 300 से अधिक शहरों में मौजूद है. वहीं 2000 से अधिक मोबाइल पेट्रोल पंप के साथ सालाना 65 करोड रुपए का बिजनेस कर रहा है.
11:51 AM IST