लोन लेकर शुरू कर सकते हैं मुर्गी पालन का काम, होगी शानदार कमाई
पोल्ट्री फार्मिंग एक ऐसा काम है जो कम लागत में अच्छा मुनाफा देता है. मुर्गी पालन का काम पशुपालन से जुड़ा होता है.
घर के पिछवाड़े छोटे स्तर पर भी मुर्गी पालन का काम किया जाता है और इसके लिए भी सरकार मदद करती है.
घर के पिछवाड़े छोटे स्तर पर भी मुर्गी पालन का काम किया जाता है और इसके लिए भी सरकार मदद करती है.
चिकन और अंडे की मांग लगातार बढ़ती मांग को देखते हुए मुर्गी पालन (Poultry farming) एक बड़ा उद्योग बन गया है. इसे कुक्कुट पालन भी कहते हैं. पोल्ट्री फार्मिंग को एक छोटे से स्तर से लेकर बड़ी इंडस्ट्री के रूप में किया जा सकता है. केंद्र और राज्य सरकारें भी मुर्गी पालन को बढ़ावा देने के लिए अपने-अपने स्तर पर लोन और ट्रेनिंग देने की सहूलियतें दे रही हैं.
गांव-देहात में घर के पिछवाड़े छोटे स्तर पर भी मुर्गी पालन का काम किया जाता है और बैकयार्ड मुर्गी पालन के लिए भी सरकार मदद करती है.
पोल्ट्री फार्मिंग एक ऐसा काम है जो कम लागत में अच्छा मुनाफा देता है. मुर्गी पालन का काम पशुपालन से जुड़ा होता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जमीन की जरूरत
मुर्गी पालन की शुरुआत करने के लिए आपको जगह का चुनाव अपने गांव या शहर से थोड़ी दूरी पर करना चाहिए ताकि, मुर्गियों पर प्रदूषण का असर न हो. पोल्ट्री फार्मिंग के लिए वह जगह चुनें जहां पानी, साफ हवा-धूप और वाहनों के आने-जाने का अच्छा इंतजाम हो.
पोल्ट्री फार्मिंग के लिए लोन और सब्सिडी
पोल्ट्री फार्मिंग कारोबार को बढ़ावा देने के लिए सरकार लोन तो देती है साथ ही लोन पर सब्सिडी भी दी जाती है.
मुर्गी पालन के लिए सरकार 25 परसेंट तक सब्सिडी देती है. एससी/एसटी वर्ग के लोगों के लिए यह सब्सिडी 35 फिसदी तक है. नाबार्ड मुर्गी पालन पर सब्सिडी देता है.
मुर्गी पालन के लिए कोई भी व्यक्ति लोन ले सकता है.
कैसे ले सकते हैं लोन
पोल्ट्री फार्मिंग के लिए किसी भी सरकारी बैंक से लोन ले सकते हैं. भारतीय स्टेट बैंक इस काम के लिए कुल लागत का 75 परसेंट तक लोन देता है.
भारतीय स्टेट बैंक में 5,000 मुर्गियों के पोल्ट्री फार्म के लिए 3,00,000 रुपये तक का कर्ज दिया जाता है. यहां से आप 9 लाख रुपये तक का कर्ज ले सकते हैं. एसबीआई से लिए लोन को 5 साल में वापस करना होता है. अगर किसी वजह से 5 साल में लोन नहीं चुका पा रहे हैं तो 6 महीने का और समय दिया जाता है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
भारतीय स्टेट बैंक ने मुर्गी पालन के लिए लोन देने वाली योजना का नाम 'ब्रायलर प्लस' योजना रखा है. इस योजना के तहत मुर्गी पालन के लिए कमरा बनवाने, उपकरण खरीदने और मुर्गी खरीदने के लिए लोन दिया जाता है.
लोन लेने के लिए कागजात
- मुर्गी पालन के लिए लोन लेने के लिए पहचान प्रमाण पत्र – जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड या पासपोर्ट की जरूरत होती है.
- पासपोर्ट आकार की दो फोटो.
- पते के प्रूफ में राशन कार्ड, बिजली बिल, टेलीफोन बिल, पानी बिल या फिर लीज एग्रीमेंट की जरूरत होती है.
- बैंक अकाउंट स्टेटमेंट की फोटो कॉपी.
- मुर्गी पालन की प्रोजेक्ट रिपोर्ट.
इस तरह आप आसानी से बैंक लोन लेकर मुर्गी पालन का काम शुरू कर सकते हैं. मुर्गी पालन के लिए लोन की ज्यादा जानकारी आप अपने नजदीक के बैंक से हासिल कर सकते हैं.
04:57 PM IST