ऑफिस जाने-आने का झंझट खत्म, रेस्टोरेंट में करें दफ्तर का काम
रेस्टोरेंट में ऑफिस के काम के लिए वर्क-स्पेस के अलावा आपको वाई-फाई, ऑफिस बॉय, चाय-कॉफी भी मिलेगी. मुंबई में तो यह सर्विस शुरू हो गई है, अब देश के 7 अन्य शहरों में भी यह सुविधा जल्द ही शुरू की जाएगी.
रेस्टोरेंट्स में वर्किंग स्पेस के लिए आप घंटे के अलावा महीने या पूरे साल के पैकेज के हिसाब से पेमेंट कर सकते हैं.
रेस्टोरेंट्स में वर्किंग स्पेस के लिए आप घंटे के अलावा महीने या पूरे साल के पैकेज के हिसाब से पेमेंट कर सकते हैं.
छुट्टी के दिन आमतौर पर मन होता है कि किसी अच्छे से रेस्टोरेंट में खाना खा लिया जाए, क्या कभी ये भी मन हुआ कि उसी रेस्त्रां में ऑफिस का काम भी निपटा लिया जाए. सुनने में भले ये अटपटा लगे, लेकिन यह मुमकिन है.
दिल्ली (Delhi) या मुंबई (Mumbai) जैसे महानगरों में ऑफिस पहुंचना भी किसी युद्ध जीतने से कम नहीं हैं. मुंबई की लोकल ट्रेन में जान हथेली पर लेकर या फिर दिल्ली के दमघोटू जाम से रेंगते हुए ऑफिस पहुंचना अपनेआप में बड़ा काम है. इस के बाद शाम होते ही ऑफिस से घर वापस लौटने की ज़ंग शुरू हो जाती है. घर से ऑफिस और फिर ऑफिस से घर जाने-आने में दिन का बहुत समय बर्बाद होता है, साथ मानसिक और शारीरिक थकावट अलग होती है.
इसलिए बदलते जमाने की जरूरतों के हिसाब से ऑफिस भी बदल रहा है. को-वर्किंग स्पेस की कंपनी प्राइमस उन प्राइम रेस्टोरेंट्स में ऑफिस जैसी सुविधा मुहैया कराएगी जो आपके घर के नजदीक होगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
प्राइमस को-वर्क कंपनी (PRIMUS CO-WORK) के फाउंडर अभिनय देव ने बताया कि उन्होंने मुंबई के उन रेस्टोरेंट्स के साथ करार किया है जो दिन में बंद रहते हैं और शाम को खुलते हैं. यहां सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक ऑफिस के लोग आकर काम कर सकेंगे. शाम को ये रेस्त्रां अपना खाने-पीने के बिजनेस करेंगे.
इस काम के लिए प्राइमस को-वर्क ने एक मोबाइल ऐप भी लॉन्च किया है. इस ऐप की मदद से आप अपने घर के नजदीक रेस्टो-ऑफिस के बारे में पता कर सकते हैं.
रेस्टोरेंट में ऑफिस के काम के लिए वर्क-स्पेस के अलावा आपको वाई-फाई, ऑफिस बॉय, चाय-कॉफी भी मिलेगी. मुंबई में तो यह सर्विस शुरू हो गई है, अब देश के 7 अन्य शहरों में भी यह सुविधा जल्द ही शुरू की जाएगी.
ऑफिस जाने-आने का झंझट खत्म !
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 23, 2019
अब रेस्टोरेंट में करिए ऑफिस का काम...#SharedSpaces #CoworkAtARestaurant @Primus_CoWork pic.twitter.com/z0gsuAyVQH
रेस्टोरेंट्स में वर्किंग स्पेस के लिए आप घंटे के अलावा महीने या पूरे साल के पैकेज के हिसाब से पेमेंट कर सकते हैं. फिलहाल 15 महीने की फीस 15,000 रुपये है. इस फीस को जीरो (0) फीसदी की ईएमआई के साथ भी चुकाया जा सकता है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
को-वर्किंग स्पेस की कंपनी ने मुंबई और पुणे जैसे शहरों में रेस्टोरेंट्स को ऑफिस वर्कस्पेस की तरह शुरू किया है. जहां लोग कुछ पैसा अदा करके अपने ऑफिस का काम कर सकते हैं.
- रेस्टोरेंट्स में वर्क स्पेस के लिए एक घंटे का 200 रुपये चुकाना होगा.
- रेस्टोरेंट्स में सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक कर सकते हैं ऑफिस का काम.
- मोबाइल ऐप से नजदीकी रेस्टो-ऑफिस के बारे में पता कर सकते हैं.
09:51 AM IST