मीट डिलीवरी करने वाले स्टार्टअप ZappFresh ने जुटाए 4.3 मिलियन डॉलर, जानिए कहां होगा पैसों का इस्तेमाल
दिल्ली-एनसीआर के मीट डिलीवरी (Meat delivery) स्टार्टअप Zappfresh ने हाल ही में 4.3 मिलियन डॉलर यानी करीब 30 करोड़ रुपये की फंडिंग जुटाई है. Zappfresh की शुरुआत 2015 में दीपांशु मनचंदा और श्रुति गोछवाले ने की थी.
दिल्ली-एनसीआर के मीट डिलीवरी (Meat delivery) स्टार्टअप Zappfresh ने हाल ही में 4.3 मिलियन डॉलर यानी करीब 30 करोड़ रुपये की फंडिंग जुटाई है. यह फंडिंग Ah! Ventures, HT Media, Unity SFB और Heifer Impact से जुटाई गई है. कंपनी के अनुसार इस फंडिंग (Funding) का इस्तेमाल अधिग्रहण, विस्तार और इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने में किया जाएगा. कंपनी अपने बिजनेस को उत्तरी और दक्षिणी पॉकेट में फैलाने पर विचार कर रही है. यह स्टार्टअप नए प्रोडक्ट भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है.
Zappfresh की शुरुआत 2015 में दीपांशु मनचंदा और श्रुति गोछवाले ने की थी. यह स्टार्टअप फार्म से मीट लेता है और उसे ऑर्डर आने के 90 मिनट के अंदर लोगों तक पहुंचाता है. मौजूदा वक्त में यह स्टार्टअप दिल्ली-एनसीआर और बेंगलुरु में अपनी सेवाएं देता है.
कुछ समय पहले ही जुलाई के महीने में इस स्टार्टअप ने एक दूसरे मीट स्टार्टअप Dr. Meat का अधिग्रहण किया था. इस अधिग्रहण से इस स्टार्टअप को दक्षिणी भारत के बाजार में अपना बिजनेस फैलाने में मदद मिली.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस स्टार्टअप में SIDBI VC, Dabur Family Office, LetsVenture और Keiretsu Forum जैसे निवेशकों ने पैसे लगाए हुए हैं. वित्त वर्ष 2024 में यह स्टार्टअप 300 करोड़ रुपये का रेवेन्यू टारगेट कर रहा है. कंपनी का रेवेन्यू टारगेट सिर्फ बेंगलुरु से ही करीब 70 करोड़ रुपये का है.
अभी यह ब्रांड Licious और TenderCuts जैसे स्टार्टअप्स के साथ तगड़ी टक्कर ले रहा है. साथ ही स्विगी इंस्टामार्ट, बिग बास्केट और ब्लिंकइट भी काफी हद तक इस स्टार्टअप को टक्कर दे रहे हैं. बता दें कि हाल ही में TenderCuts को दिल्ली एनसीआर के ही एक मीट ब्रांड Good To Go ने खरीद लिया है.
07:11 PM IST