इस Startup ने की India Post के साथ पार्टनरशिप, अब दूर-दराज के इलाकों में भी पहुंचेगी डिलीवरी
एडवांस लॉजिस्टिक्स टेक्नोलॉजी कंपनी iThink Logistics ने India Post के साथ पार्टनरशिप कर ली है. इस पार्टनरशिप के चलते अब कंपनी का मकसद देश के उन दूर-दराज के इलाकों तक डिलीवरी पहुंचाना है, जहां सामान डिलीवर करना अभी मुमकिन नहीं हो पाता है.
एडवांस लॉजिस्टिक्स टेक्नोलॉजी कंपनी iThink Logistics ने India Post के साथ पार्टनरशिप कर ली है. इस पार्टनरशिप के चलते अब कंपनी का मकसद देश के उन दूर-दराज के इलाकों तक डिलीवरी पहुंचाना है, जहां सामान डिलीवर करना अभी मुमकिन नहीं हो पाता है. कंपनी के बयान के मुताबिक इस स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप के चलते डी2सी स्टार्टअप्स (D2C Startups) और छोटे व मध्यम बिजनेस (SMBs) को अपनी पहुंच बढ़ाने में आसानी होगी, जिससे उनकी कमाई भी बढ़ेगी.
अगर साल 2022 की बात करें तो टीयर-2 शहरों में ई-कॉमर्स की पहुंच करीब 21.4 फीसदी तक रही. वहीं टीयर-3 शहरों में ई-कॉमर्स की पहुंच लगभग 41.5 फीसदी रही है. Flipkart, Myntra और Meesho जैसे दिग्गज मार्केट प्लेस ने अपना खुद का एक मजबूत ब्रांड बना लिया है, लेकिन बहुत सारे ई-कॉमर्स ब्रांड अक्सर ही लिमिटेड एरिया तक सर्विस की वजह से चुनौतियां झेलते हैं.
लॉजिस्टिक्स ऑपरेशन हो जाएगा ट्रांसफॉर्म
iThink Logistics और India Post के बीच की इस पार्टनरशिप का फोकस लॉजिस्टिक्स ऑपरेशन्स को ट्रांसफॉर्म करने पर है. iThink Logistics की एडवांस टेक्नोलॉजी और स्विफ्ट सेवाओं को इंडिया पोस्ट के साथ मर्ज करने से देश के अधिकतर रिमोट इलाकों तक शानदार पहुंच हासिल की जा सकती है. कंपनी ने कहा है कि इससे डी2सी कंपनियों को काफी फायदा होगा, जो आज के वक्त में तेजी से ग्रो करना चाहती हैं.
क्या बोलीं कंपनी की को-फाउंडर
TRENDING NOW
iThink Logistics की को-फाउंडर मिस Zaiba Sarang ने कहा- हम इंडिया पोस्ट के साथ हुई इस पार्टनरशिप को लेकर काफी उत्साहित हैं. हमारे कोलेबोरेशन से विजन और इनोवेशन का फ्यूजन हो रहा है. इससे डी2सी स्टार्टअप्स और छोटे और मध्यम बिजनेस को काफी फायदा होगा. हम ना सिर्फ दूर-दराज के इलाकों तक पहुंच मुहैया करा रहे हैं, बल्कि एडवांस टेक्नोलॉजी भी दे रहे हैं.
डिलीवरी को बनाया जा सकेगा अफॉर्डेबल
इस कोलेबोरेशन का एक मकसद ये भी है कि डिलीवरी को अफॉर्डेबल बनाया जा सके, खासकर ग्रामीण इलाकों में, जहां पर लॉजिस्टिक्स इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी है. इंडिया पोस्ट की तरफ से उसका बेहद बड़ा नेटवर्क और अनुभव मिलेगा, जबकि iThink Logistics की तरफ से टेक्नोलॉजी होगी और ये दोनों मिलकर बेहतर सर्विस मुहैया कराएंगे, जिससे ग्राहकों में संतुष्टि का लेवल बढ़ेगा.
09:12 AM IST