Startups को प्रमोट करने के लिए शुरू हुआ ये खास इनक्युबेशन कार्यक्रम, टी9एल और इंडियाटेक ने मिलाया हाथ
टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में भारतीय स्टार्टअप (Startup) और निवेशकों का प्रतिनिधित्व करने वाले स्टार्टअप स्टूडियो टी9एल और इंडियाटेक ने पार्टनरशिप कर ली है. दोनों इस पार्टनरशिप के तहत अलग-अलग स्टार्टअप के विकास में मदद के लिए ‘इनक्यूबेशन’ कार्यक्रम शुरू करेंगे.
टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में भारतीय स्टार्टअप (Startup) और निवेशकों का प्रतिनिधित्व करने वाले स्टार्टअप स्टूडियो टी9एल और इंडियाटेक ने पार्टनरशिप कर ली है. दोनों इस पार्टनरशिप के तहत अलग-अलग स्टार्टअप के विकास में मदद के लिए ‘इनक्यूबेशन’ कार्यक्रम शुरू करेंगे. इसे ‘क्यूबीई’ (क्यूब) नाम दिया गया है. दोनों कंपनियों ने बयान में कहा गया है कि कई उद्योग संगठनों और व्यक्तियों के शुरुआती निवेश के साथ, टी9एल क्यूब ने अपने पहले समूह में 25 स्टार्टअप को शामिल करने की योजना बनाई है.
बयान के अनुसार, टी9एल का अभिनव मॉडल अत्यधिक प्रभावी साबित हुआ है, जिसमें 50 से अधिक स्टार्टअप का पोर्टफोलियो है, जिसका संचयी मूल्यांकन 1.5 अरब डॉलर से अधिक है. डॉकक्विटी, स्पॉटड्राफ्ट, निरोगस्ट्रीट, यूओओएलओ, पमपमपम, हेल्थट्रिप, टोटा, शिप्सकार्ट, पीपलमैटर्स, क्राउनइट और रुपीपावर टी9एल के पोर्टफोलियो के उल्लेखनीय स्टार्टअप्स में से हैं.
टी9एल के सीईओ और सह-संस्थापक फहद मोती खान ने बयान में कहा, ‘‘अवधारणा से व्यवसाय को आगे बढ़ाने तक की यात्रा चुनौतियों से भरी है, विशेष रूप से उत्पाद विकास, विकास, ब्रांड निर्माण और धन जुटाने जैसे क्षेत्रों में.’’
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
खान ने कहा, इंडियाटेक के सहयोग से, टी9एल का लक्ष्य अपनी कार्यप्रणाली और इंडियाटेक के व्यापक नेटवर्क और अंतर्दृष्टि का उपयोग करना है, जो स्टार्टअप को उनके सबसे कमजोर चरणों के दौरान महत्वपूर्ण सहायता प्रदान करता है.
10:02 AM IST