Space से जुड़े इस Startup ने जुटाए ₹123 करोड़, 'मन की बात' में पीएम मोदी भी कर चुके हैं तारीफ
हैदराबाद के स्पेस इंजीनियरिंग सॉल्यूशन देने वाले स्टार्टअप Dhruva Space ने हाल ही में एक बड़ी फंडिंग (Funding) उठाई है. इस Startup ने करीब 123 करोड़ रुपये का ये फंडिंग राउंड सीरीज ए के तहत उठाया है.
हैदराबाद के स्पेस इंजीनियरिंग सॉल्यूशन देने वाले स्टार्टअप Dhruva Space ने हाल ही में एक बड़ी फंडिंग (Funding) उठाई है. इस Startup ने करीब 123 करोड़ रुपये का ये फंडिंग राउंड सीरीज ए के तहत उठाया है. पीएम मोदी (PM Modi) ने जून 2022 में हैदराबाद के इस स्टार्टअप Dhruva Space का जिक्र मन की बात में किया था.
सीरीज ए राउंड की इस फंडिंग में Indian Angel Network Alpha Fund और Blue Ashva Capital के साथ-साथ Silverneedle Ventures, BIG Global Investment JSC (BITEXCO Group), IvyCap Ventures, Mumbai Angels और Blume Founders Fund ने भी हिस्सा लिया है.
स्टार्टअप के अनुसार इस फंडिंग राउंड से जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल आने वाले स्पेसक्राफ्ट की मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी के लिए होगा. इसका कुछ हिस्सा बिजनस अधिग्रहण के प्लान बनाने और ग्लोबल मार्केट के लिए अपने प्रोडक्ट्स को बेहतर बनाने में भी लगाया जाएगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस बात के फंडिंग राउंड में SIDBI से लिया गया 10 करोड़ रुपये का वेंचर डेट भी शामिल है. साथ ही Technology Development Board ने भी 14 करोड़ रुपये का वेंचर डेट दिया है. ध्रुव स्पेस को सीरीज ए1 की फंडिंग से 45.51 करोड़ रुपये मिले, जबकि सीरीज ए2 की फंडिंग से लगभग 78 करोड़ रुपये मिले.
इस स्टार्टअप की शुरुआत साल 2012 में Sanjay Nekkanti ने की थी. ध्रुव स्पेस ने पिछले 24 महीनों में 8 पेलोड लॉन्च किए हैं. नवंबर 2022 में ही कंपनी ने Thybolt मिशन किया था और 1 जनवरी 2024 को LEAP-TD मिशन किया था. कंपनी ने बेहतर सेवाएं देने के लिए CNES, Kinéis, Comat और Swedish Space Corporation के साथ पार्टनरशिप भी की है.
01:58 PM IST