जानिए कैसे शुरू करें स्टार्टअप, इन स्टेप को फॉलो करेंगे तो बिना किसी टेंशन के खड़ा हो जाएगा खुद का बिजनेस
कभी ना कभी हर कोई सोचता है कि काश वो भी अपना खुद का कोई बिजनेस शुरू कर पाता. अगर आप भी स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं तो आइए आपको बताते हैं, कैसे शुरू करें अपना स्टार्टअप और कमाएं ढेर सारे पैसे.
देश में एक ओर रोजगार के मौके कम होते जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर स्टार्टअप का कल्चर तेजी से बढ़ रहा है. आए दिन लोग अपने किसी यूनीक आइडिया के साथ कोई ना कोई स्टार्टअप शुरू कर रहे हैं. ऐसे में कभी ना कभी हर कोई सोचता है कि काश वो भी अपना खुद का कोई बिजनेस शुरू कर पाता. अगर आप भी स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं तो आइए आपको बताते हैं, कैसे शुरू करें अपना स्टार्टअप और कमाएं ढेर सारे पैसे.
सबसे पहले आइडिया पर काम करें
किसी भी बिजनेस को शुरू करने का ये पहला स्टेप है. आपको सबसे पहले एक बिजनेस आइडिया सोचना होगा, जिस पर आपको काम करना है. आइडिया सोचते वक्त यह भी ध्यान रखें कि वह प्रैक्टिकल होना चाहिए, वरना आइडिया का कोई मतलब नहीं.ध्यान रहे आपका बिजनेस आइडिया बहुत ही यूनीक होना चाहिए और साथ ही किसी ना किसी समस्या का समाधान करने वाला होना चाहिए.
अब बारी आती है बिजनेस प्लान की
जैसे ही आपका बिजनेस आइडिया फाइनल हो जाए, आपको उसके बाद एक बिजनेस प्लान तैयार करना है. बिजनेस प्लान मतलब आपको अपने आइडिया की डिटेलिंग करनी है कि वो कैसे काम करेगा. किस-किस बाजार में लॉन्च किया जा सकता है. यह भी देखना होगा कि अभी उस तरह का या उससे मिलता-जुलता कोई आइडिया बाजार में है या नहीं. यह भी अनुमान लगाएं कि इस बिजनेस में कितना खर्चा होगा और उससे कितनी कमाई हो सकती है.
मार्केट रिसर्च है बहुत जरूरी
TRENDING NOW
कोई भी कंपनी सिर्फ कागजों पर शुरू नहीं होती, ऐसे में आपको मार्केट में उतरना भी बहुत जरूरी है. अपने प्रोडक्ट या सर्विस को लेकर आपको एक मार्केट रिसर्च करने की जरूरत है. इससे आपको पता चलेगा कि आपका प्रोडक्ट कितना चल सकता है और कहां-कहां चल सकता है. साथ ही आपको ये भी पता चलेगा कि बाजार कैसा प्रोडक्ट चाहता है. अगर आपको लगे कि बाजार की डिमांड के हिसाब से आपको अपने प्रोडक्ट को और बेहतर करना होगा, तो बिना झिझके तुरंत अपने प्रोडक्ट को बेहतर बनाने में जुट जाएं.
बिजनेस का एक अच्छा सा नाम सोचें
आपको अपने बिजनेस यानी स्टार्टअप के लिए एक नाम भी सोचना होगा. यह नाम भी यूं ही कुछ भी नहीं होना चाहिए, बल्कि कुछ ऐसा होना चाहिए कि उसका कोई मतलब हो. साथ ही यह भी ध्यान रखें कि नाम छोटा हो और यूनीक हो और ऐसा रहे कि लोगों को याद रखने में दिक्कत ना हो. आप चाहे तो मार्केट रिसर्च के वक्त कुछ ऐसे भी सवाल लोगों से पूछ सकते हैं, जिससे आपको आइडिया मिले कि कैसा नाम रखना सही रहेगा. नाम चुनते वक्त ये ध्यान रखें कि किसी दूसरे ब्रांड के पास वैसा नाम नहीं होना चाहिए, वरना आपका नाम रजिस्टर नहीं हो पाएगा.
बिजनेस मॉडल तैयार करें
स्टार्टअप का नाम सोच लेने के बाद आपको एक बिजनेस मॉडल भी तैयार करना होगा. इससे आपको पता चलेगा कि आपका प्रोडक्ट या सर्विस कैसे काम करेगी. वह किसे बेचा जाएगा और मार्केट रिसर्च से मिले आंकड़ों के अनुसार ये तय करें कि उसकी कीमत कितनी होनी चाहिए, ताकि लोग उसे आसानी से खरीद सकें. इससे आपको ये भी पता चलेगा कि आपकी कितनी लागत आएगी और प्रोडक्ट या सर्विस किस रेट पर बिकेगा. यहां से आपको अपने मुनाफे का अंदाजा लगाने में भी आसानी होगी. आपको बिजनेस मॉडल के तहत ही यह भी तय करना होगा कि बिजनेस के लिए कहां पर जगह लेनी है, कितना खर्चा आएगा वहां का, कितने लोगों के नौकरी पर रखना है और उन्हें कितनी सैलरी देनी है.
को-फाउंडर खोजें
बिजनेस को आप अकेले के दम पर भी शुरू कर सकते हैं, लेकिन अगर आपको किसी का साथ मिल जाए तो आपकी ग्रोथ और तेज हो जाएगी. बिजनेस की सफलता में को-फाउंडर अहम रोह अदा करता है. अच्छा होगा कि को-फाउंडर प्रोडक्ट या सर्विस से जुड़ी किसी फील्ड का लें. अगर आपने प्रोडक्ट को बनाने से जुड़ी कोई पढ़ाई की है तो आप को-फाउंडर मार्केटिंग या फाइनेंस का ले सकते हैं, जिससे आपको बड़ी मदद मिलेगी. अगर को-फाउंडर अनुभवी हुआ तब तो आपके वारे-न्यारे हो सकते हैं.
अपने स्टार्टअप को रजिस्टर करें
बिजनेस भले ही छोटा हो या बड़ा हो, उसे रजिस्टर करना बेहद जरूरी है. आपको सारे काम लीगल तरीके से करने होंगे. आपको रजिस्टर करने के लिए जीएसटी नंबर लेना होगा, पैन कार्ड बनवाना होगा, एक करंट अकाउंट खुलवाना होगा और भी तमाम जरूरी लाइसेंस लेने होंगे और हर इजाजत लेनी होगी. ध्यान रहे कि कंपनी से जुड़ी तमाम परमिशन भी समय से ले लें, वरना बाद में परमिशन लेने के चक्कर में बहुत वक्त बर्बाद हो सकता है.
स्टार्टअप या बिजनेस रजिस्टर हो जाने के बाद आपको अपना बिजनेस शुरू करना है. आपको पूरी टीम बनानी है, प्रोडक्ट या सर्विस तैयार करनी है. प्राइसिंग करनी है. साथ ही डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क पर भी काम करना है. अपने बिजनेस को वायरल करने के लिए डिजिटल मार्केटिंग का खूब इस्तेमाल करें.
03:51 PM IST