बुजुर्गों की लाइफस्टाइल बेहतर बनाने में लगा है ये स्टार्टअप, जुटाई 29 करोड़ रुपये की फंडिंग
बुजुर्ग लोगों के लिए लाइफस्टाइल ऐप डेवलप कर रहे स्टार्टअप GenWise ने एक सीड राउंड के तहत करीब 3.5 मिलियन डॉलर की फंडिंग जुटाई है. इस राउंड का नेतृत्व Matrix Partners India ने किया है.
बुजुर्ग लोगों के लिए लाइफस्टाइल ऐप डेवलप कर रहे स्टार्टअप GenWise ने एक सीड राउंड के तहत करीब 3.5 मिलियन डॉलर की फंडिंग जुटाई है. इस राउंड का नेतृत्व Matrix Partners India ने किया है. इस राउंड में DBR Ventures (Family Office, Jagran Group) और Climber Capital ने भी हिस्सा लिया है. इतना ही नहीं, कुणाल शाह, सुहैल समीर और अचल मित्तल जैसे एंजेल्स ने भी इस स्टार्टअप में निवेश किया है. इस स्टार्टअप की शुरुआत गीतांशु सिंगला, नेहुल मेहरोत्रा और रजत जैन ने 2023 में की है. यह एक लाइफस्टाइल ऐप है, जो 50 साल से ऊपर के लोगों की डिजिटल जर्नी को आसान बनाता है.
सीड राउंड से जुटाए फंड का क्या होगा?
दिल्ली का ये स्टार्टअप सीड राउंड से जुटाए फंड का इस्तेमाल शुरुआती टीम बनाने और ऐप को लॉन्च करने में करेगा. GenWise एक एक्सक्लूसिव लॉन्चिंग करेगा, जिसके तहत इससे जुड़ने के आपको पास इनवाइट होना जरूरी है. इसके तरह शुरुआत में इस ऐप से जुड़ने वालों को पर्सनलाइज्ड एक्सपीरियंस दिया जाएगा.
Matrix Partners India के प्रिंसिपल सिद्धार्थ अग्रवाल कहते हैं जब कोरोना वायरस आया तो परिवार के वरिष्ठ लोगों के लिए तकनीक को अपनाना जरूरी हो गया. हालांकि, मौजूदा वक्त में जो भी ऐप्स हैं, वह इन वरिष्ठ लोगों की जरूरतों को पूरा नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में एक शेयर्ड सोशल प्लेटफॉर्म के जरिए दो पीढ़ियों के बीच के गैप को खत्म करने वाले ऐप GenWise के साथ पार्टनरशिप करना उत्साह भरा है.
50 साल से अधिक उम्र के लोग हैं मेन टारगेट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
GenWise के को-फाउंडर नेहुल मल्होत्रा कहते हैं कि 50 साल से अधिक की उम्र के लोगों के पास 35 साल से कम उम्र के लोगों की तुलना में 10 गुना अधिक पैसा होता है. आज के वक्त में वह नए ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले बनकर उभरे हैं. उन्होंने कहा कि भारत में 50-75 साल की उम्र के करीब 25 करोड़ लोग हैं.
कई सुविधाएं देगा ये ऐप
इस ऐप में एक पर्सनल डिजिटल असिस्टेंट, एक डिजिटल पासबुक, वक्त-वक्त पर मेडिकल रिमाइंडर की सुविधा और सोशलाइज होने के टूल्स मिलते हैं. यह ऐप परिवार के बाकी सदस्यों को भी प्लेटफॉर्म मुहैया कराएगा, ताकि वह अपने माता-पिता या दूसरे वरिष्ठ लोगों के जुड़े रह सकें.
02:56 PM IST