Game Theory ने इस स्पोर्ट्स एनालिटिक्स Startup का किया अधिग्रहण, हाल ही में Nithin Kamath ने लगाए थे पैसे
खेल प्रौद्योगिकी से जुड़े मंच गेम थ्योरी (Game Theory) ने स्पोर्ट्स एनालिटिक्स स्टार्टअप मैचडे.एआई (Matchday.ai) का अधिग्रहण कर लिया है. गेम थ्योरी में जेरोधा (Zerodha) के सह-संस्थापक नितिन कामथ (Nithin Kamath) की रेनमैटर कैपिटल ने भी निवेश किया हुआ है.
खेल प्रौद्योगिकी से जुड़े मंच गेम थ्योरी (Game Theory) ने स्पोर्ट्स एनालिटिक्स स्टार्टअप मैचडे.एआई (Matchday.ai) का अधिग्रहण कर लिया है. गेम थ्योरी में जेरोधा (Zerodha) के सह-संस्थापक नितिन कामथ (Nithin Kamath) की रेनमैटर कैपिटल ने भी निवेश किया हुआ है. पिछले महीने इसने निवेशकों से 20 लाख डॉलर (लगभग 17 करोड़ रुपये) जुटाए थे.
यह गेम थ्योरी का पहला अधिग्रहण है और उसकी गेमिंग क्षेत्र में नवाचार के प्रति इसकी प्रतिबद्धता को मजबूत करता है. गेम थ्योरी के संस्थापक सुदीप कुलकर्णी ने कहा कि मैचडे ने अविश्वसनीय कंप्यूटर विजन प्रौद्योगिकी विकसित की है. उन्होंने कहा, ‘‘ दुनिया के शीर्ष एथलीटों ने अपने खेल को बेहतर बनाने में मदद के लिए इसका इस्तेमाल किया है. गेम थ्योरी अब इस प्रौद्योगिकी को लोगों तक पहुंचाएगी.’’
मैचडे.एआई के सह-संस्थापक गणेश यापारला तथा हर्ष वर्धन कोमन्ना ने कहा, “ हम सभी इस बात पर सहमत हुए हैं कि एक साथ काम करने से हमें अपने साझा दृष्टिकोण को साकार करने का बेहतरीन मौका मिला है.’’
नितिन कामत और रोहन बोपन्ना ने किया था निवेश
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
खेल से जुड़े प्रौद्योगिकी मंच गेम थ्योरी ने हाल ही में नितिन कामथ के रेनमैटर, टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना (Rohan Bopanna) सहित अन्य निवेशकों से 20 लाख अमेरीकी डॉलर (करीब 17 करोड़ रुपये) जुटाए हैं. कंपनी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, उस फंडिंग के अन्य निवेशक डब्ल्यूईएच वेंचर्स, प्रीक्वेट एडवाइजरी और बालकृष्ण अडिगा थे. यह धनराशि कामथ के मंच में गेम थ्योरी के साथ खेल श्रेणी में प्रवेश का प्रतीक है.
बेंगलुरु का ये स्टार्टअप तमाम प्लेयर्स के साथ टेक्नोलॉजी को इंटीग्रेट कर रहा है. इसके लिए वह अपनी स्पोर्ट्स सुविधाओं का इस्तेमाल कर रहा है, जिससे स्पोर्ट्स के अनुभव को गेमिफाई किया जा रहा है. इस फंडिंग के साथ ही नितिन कामत के पोर्टफलियो में स्पोर्ट्स कैटेगरी की भी एक कंपनी शामिल हो गई है.
क्या बोले थे नितिन कामत?
इस फंडिंग पर नितिन कामत ने कहा था, 'समस्या यह है कि नियमित रूप से खेलने और समान कुशलता वाले लोगों के साथ मेल खाने वाला स्थान ढूंढना कठिन है. गेम थ्योरी भारतीयों के लिए खेल को सुलभ बनाकर इस समस्या का समाधान कर रहा है.'
03:45 PM IST