भारत के इस EV स्टार्टअप को दुबई से मिली 124 करोड़ रुपये की फंडिंग, जानिए इन पैसों का क्या करेगी कंपनी
बेंगलुरू के ईवी स्टार्टअप रिवर (River) को दुबई के अल फुतैम ग्रुप (Al Futtaim Group) के नेतृत्व में फंडिंग राउंड के तहत बड़ा निवेश मिला है. इस फंडिंग राउंड के तहत स्टार्टअप ने 15 मिलियन डॉलर यानी करीब 124 करोड़ रुपये जुटाए हैं.
बेंगलुरू के ईवी स्टार्टअप रिवर (River) को दुबई के अल फुतैम ग्रुप (Al Futtaim Group) के नेतृत्व में फंडिंग राउंड के तहत बड़ा निवेश मिला है. इस फंडिंग राउंड के तहत स्टार्टअप ने 15 मिलियन डॉलर यानी करीब 124 करोड़ रुपये जुटाए हैं. इस राउंड में फुतैम ग्रुप के अलावा Lowercarbon Capital, Toyota Ventures, Maniv Mobility और Trucks VC ने भी इस इन्वेस्टमेंट राउंड में हिस्सा लिया.
क्या करेगी कंपनी इन पैसों का?
इन तमाम कंपनियों से मिले पैसो का इस्तेमाल यह स्टार्टअप कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग की क्षमता को बढ़ाने में करेगा. साथ ही कंपनी अपने डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क को भी मजबूत करेगा, ताकि अगस्त 2023 से शुरू होने वाली व्हीकल्स की डिलीवरी को आसान बनाया जा सके.
इस स्टार्टअप की शुरुआत 2021 में अरविंद मणि (Aravind Mani) और विपिन जॉर्ज (Vipin George) ने की थी. कंपनी के इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर प्रोडक्ट का नाम Indie रखा गया है, जिसके प्री-ऑर्डर की शुरुआत हो चुकी है. इस टू-व्हीलर की कीमत अभी करीब 1.25 लाख रुपये बताई जा रही है. इस टू-व्हीलर में 14 इंच का व्हील है और क्रैश गार्ड भी है, जो इसे खास बनाते हैं.
क्या कहते हैं कंपनी के को-फाउंडर्स?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी के सीईओ और को-फाउंडर अरविंद मणि ने कहा कि सिर्फ 20 महीनों में हमने पहला प्रोडक्ट लॉन्च कर दिया है. उन्होंने बताया कि कंपनी के इस इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर Indie की करीब 1 लाख किलोमीटर की टेस्टिंग भी हो चुकी है. कंपनी के दूसरे को-फाउंडर और चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर विपिन जॉर्ज ने कहा हमने Indie को भारतीय लोगों की लाइफस्टाइल को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया है. साथ ही इसे डिजाइन करते वक्त यह भी ध्यान रखा गया है कि भारत में सड़कों की हालत कैसी है और लोग इसे किस-किस तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं.
पहले भी ये स्टार्टअप जुटा चुका है फंड
इससे पहले भी ये इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप करीब 28 मिलियन डॉलर का फंड जुटा चुका है. पिछले साल यानी 2022 में कंपनी ने लगभग 11 मिलियन डॉलर जुटाए थे, जबकि 2021 में कंपनी ने 2 मिलियन डॉलर का इन्वेस्टमेंट हासिल किया था.
कितना बड़ा है अल फुतैम ग्रुप?
दुबई का अल फुतैम ग्रुप कई फील्ड में बिजनेस करता है. इसके 5 ऑपरेटिंग डिवीजन हैं- ऑटोमोटिव, रिटेल, रीयल एस्टेट, हेल्थकेयर और वित्तीय सेवाएं. कंपनी का बिजनेस करीब 20 देशों तक फैला हुआ है. अल फुतैम ऑटोमोटिव के प्रेसिडेंट Paul Willis ने कहा कि ग्रुप ने करीब 50 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर स्टार्टअप की स्टडी की और वह रिवर की टीम के विजन से इतने प्रभावित हुए कि इसमें निवेश का फैसला कर लिया.
10:07 AM IST