EV स्मार्ट बैटरी बनाने वाले Startup 'Neuron Energy' ने जुटाए ₹20 करोड़, जानिए कहां होगा पैसों का इस्तेमाल
Neuron Energy ने Equanimity Investments और राजीव ददलानी ग्रुप के नेतृत्व में अपनी प्री-सीरीज़ ए राउंड फंडिंग के जरिए 20 करोड़ रुपये जुटाए हैं. इस स्टार्टअप की शुरुआत साल 2018 में प्रतीक कामदार और राज शाह ने की थी, जो इस कंपनी के प्रमोटर्स भी हैं. Neuron Energy का मुख्यालय मुंबई में है.
ईवी स्मार्ट बैटरी (EV Smart Battery) बनाने वाले स्टार्टअप न्यूरॉन एनर्जी (Neuron Energy) ने Equanimity Investments और राजीव ददलानी ग्रुप के नेतृत्व में अपनी प्री-सीरीज़ ए राउंड फंडिंग (Pre-Series A Round Funding) के जरिए 20 करोड़ रुपये जुटाए हैं. कंपनी ने बुधवार को एक प्रेस नोट जारी करते हुए इस बात की जानकारी दी. इस राउंड में तमाम बड़े फैमिली ऑफिस और एचएनआई निवेशकों ने भी हिस्सा लिया है. Chona Family Office (Havmor Group) और Kayenne Ventures जैसे निवेशकों ने भी इस राउंड के तहत निवेश किया है.
तेजी से बढ़ रही है ये इंडस्ट्री, भविष्य में तगड़ा स्कोप
Equanimity Investments के मैनेजिंग पार्टनर राजेश सहगल कहते हैं कि भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल इंडस्ट्री तेजी से विकसित हो रही है. आने वाले सालों में इसमें और तेजी देखने को मिल सकती है. ऐसे में भारत में बैटरी बनाने के बिजनेस में एक बड़ा स्कोप है.
Rajiv Dadlani Group के फैमिली ऑफिस से राजीव ददलानी कहते हैं कि Neuron Energy स्टार्टअप अच्छी क्वालिटी के प्रोडक्ट बना रहा है और तेजी से मार्केट में शानदार प्रदर्शन करते हुए बिजनेस कर रहा है. ये स्टार्टअप और इसके फाउंडर सुरक्षित ली-आयन बैटरियां बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. कंपनी के बिजनेस के स्कोप और फाउंडर की प्रतिबद्धता को देखते हुए निवेशकों ने इसमें पैसे लगाने की योजना बनाई है.
कहां होगा फंडिंग से मिले पैसों का इस्तेमाल?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
फंडिंग राउंड से मिले पैसों का इस्तेमाल ये स्टार्टअप मुख्य रूप से जरूरी ICAT सर्टिफिकेशन में करेगा. साथ ही मोल्ड डेवलपमेंट (Mould Development) में भी निवेश किया जाएगा. साथ ही कंपनी का प्लान अपनी रिसर्च और डेवलपमेंट टीम को भी बढ़ाने का है, ताकि इनोवेशन होता रहे. साथ ही कंपनी इन पैसों का इस्तेमाल सीनियर मैनेजमेंट के कुछ लोगों की हायरिंग में भी करेगी. कुछ पैसे ये कंपनी अपने बिजनेस को बढ़ाने में भी लगाएगी.
2018 में हुई थी इसकी शुरुआत
इस स्टार्टअप की शुरुआत साल 2018 में प्रतीक कामदार और राज शाह ने की थी, जो इस कंपनी के प्रमोटर्स भी हैं. Neuron Energy का मुख्यालय मुंबई में है. यह कंपनी ई-बाइक, ई-रिक्शा और गोल्फ कार्ट्स के लिए लीथियम-आयन और लेड-एसिड स्मार्ट बैटरियां बनाती है.
11:17 AM IST