बस सेवा से जुड़े इस Startup ने जुटाए ₹7.5 करोड़, CRED के फाउंडर ने भी लगाए हैं पैसे, जानिए कंपनी का प्लान
इलेक्ट्रिक इंटर-सिटी बस सर्विस स्टार्टअप Fresh Bus ने हाल ही में एक फंडिंग राउंड के तहत करीब 7.5 करोड़ रुपये जुटाए हैं. दूसरे सीड राउंड की फंडिंग में क्रेड के सीईओ और फाउंडर कुणाल शाह, टीवीएस मोटर के मैनेजिंग डायरेक्टर सुदर्शन वेणु और रिविगो को सीईओ और फाउंडर दीपक गर्ग ने पैसे लगाए हैं.
इलेक्ट्रिक इंटर-सिटी बस सर्विस स्टार्टअप Fresh Bus ने हाल ही में एक फंडिंग राउंड के तहत करीब 7.5 करोड़ रुपये जुटाए हैं. दूसरे सीड राउंड की फंडिंग में क्रेड के सीईओ और फाउंडर कुणाल शाह, टीवीएस मोटर के मैनेजिंग डायरेक्टर सुदर्शन वेणु और रिविगो को सीईओ और फाउंडर दीपक गर्ग ने पैसे लगाए हैं.
इस फंडिंग राउंड के तहत मिले पैसों का इस्तेमाल कंपनी अपनी टेक्नोलॉजी को और बेहतर करने के साथ-साथ अपनी वर्क फोर्स को बढ़ाने में करेगी. कंपनी का फोकस मौजूदा 20 इलेक्ट्रिक बसों के बेड़े के साथ बेहतर ऑपरेशनल एफिशिएंसी तक पहुंचने पर है.
साल भर पहले किया था पहला सीड राउंड
नवंबर 2022 में कंपनी ने पहली बार सीड राउंड किया था, जिसके तहत 16 करोड़ रुपये जुटाए थे. यह पैसे एक ऑनलाइन ट्रैवल सॉल्यूशन प्लेटफॉर्म Ixigo से जुटाए गए थे. कंपनी ने कहा कि यह अपने ऑपरेशन्स को 150 नई बसों के साथ बढ़ाने की तैयारी कर रही है. कंपनी 10 नए रूट्स पर भी ऑपरेशन शुरू करना चाहती है, जिससे दिसंबर 2024 तक कंपनी 20 करोड़ रुपये का रेवेन्यू टारगेट कर रही है.
अब तक 23.5 करोड़ रुपये जुटा चुकी है कंपनी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मौजूदा फंडिंग के बाद अब कंपनी को मिली कुल फंडिंग 23.5 करोड़ रुपये हो गई है. कंपनी के फाउंडर और सुधाकर रेड्डी चिर्रा ने कहा यह सिर्फ एक बस ऑपरेशन बिजनेस नहीं है, बल्कि टेक प्लस सस्टेनेबिलिटी बिजनेस है. उन्होंने बताया कि उनका स्टार्टअप एआई और मशीन लर्निंग का इस्तेमाल करते हुए रूट्स का किराया प्रिडिक्ट करता है. यह स्टार्टअप प्रदूषण को भी मात दे रहा है और साथ ही टेक्नोलॉजी को भी एडवांस बना रहा है.
2022 में हुई थी शुरुआत
इस स्टार्टअप की शुरुआत AbhiBus के फाउंडर सुधाकर रेड्डी चिर्रा ने साल 2022 में की थी. इसी साल कुछ समय पहले इस स्टार्टअप ने बेंगलुरु-तिरुपति रूट पर इलेक्ट्रिक बस ऑपरेशन शुरू किया था. मौजूदा वक्त में कंपनी की 20 बसें सिर्फ दो ही रूट पर चलती हैं, जो बेंगलुरू-तिरुपति और हैदराबाद-विजयवाड़ा हैं. मार्च 2024 तक ही कंपनी अपनी बसों की संख्या को 70 करना चाहती है.
1.1 लाख लोगों को दी सेवा
स्टार्टअप का दावा है कि उसने अभी तक 1.1 लाख लोगों को अपनी सेवा दी है. साथ ही कहा है कि इनमें से करीब 50 फीसदी लोग ऐसे हैं जिन्होंने कई बार कंपनी की सेवा का फायदा उठाया है. इसी दौरान कंपनी ने अपने चार्जिंग स्टेशन भी लगाए हैं. मौजूदा वक्त में कंपनी के कुल 4 चार्जिंग स्टेशन हैं, जो इस साल के अंत तक बढ़कर 20 हो जाएंगे.
01:46 PM IST