कम बजट में भी पूरा कर सकते हैं सोने के गहने खरीदने का सपना, ये एप करेगा आपकी मदद
Dreamticket Gold App: अगर आप सोना के गहनों को खरीदना चाहते हैं, तो अब ड्रीम टिकट की मदद से आप हर महीने थोड़ा-थोड़ा पैसा इकट्ठा करके सोना या सोने के गहने खरीद सकते हैं.
Dreamticket Gold App: भारत में सोना को सिर्फ एक इन्वेस्टमेंट के रूप में नहीं देखा जाता है, बल्कि इसके साथ लोगों की भावनाएं भी जुड़ी होती हैं. सोना हमारे जीवन का कितना महत्वपूर्ण अंग है. सोना खरीदना कुछ लोगों के लिए बहुत बड़ा सपना होता है. कई लोगों को सोना खरीदने का सपना पूरा करने में साल लग जाते हैं. लेकिन जब तक वह अपनी पसंद की सोने की जूलरी के लिए पैसा इकट्ठा करते हैं, तब तक सोना महंगा हो जाता है. ऐसे में कई लोग सपना पूरा नहीं कर पाते या कुछ लोगों को अपने घर-जमीन गिर्वी रखकर इस सपने को पूरा करना पड़ता है. विशेषतौर पर शादी में लाडली बेटी की लिए सोने के गहने बनाना हर किसी माता-पिता का सपना होता है. अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है. क्योंकि अब आप हर महीने थोड़ा-थोड़ा पैसा इकट्ठा करके सोना या सोने के गहने खरीद सकते हैं.
हर महीने थोड़ा-थोड़ा पैसा करके ही सोने के गहने नहीं खरीद सकते, बल्कि सोना खरीदकर हर महीने थोड़ा-थोड़ा पैसा चुका भी सकते हैं. यानी अब आपकी लाडली की शादी में सोने के गहने देने की आपकी इच्छा 24 कैरेट पूरी होगी. मार्केट में ऐसे कुछ साधन हैं, जिसमें आप आसान किस्तोंमें सोना खरीदकर अपने सपने पूरे कर सकते हैं.
आसान किस्तों में खरीद सकते हैं सोना
ऐसा ही एक स्टार्टअप है- ड्रीम टिकट. यह स्टार्टअप एक यूनीक ऑनलाइन सबस्क्रीप्शन बेस्ड आइडिया लेकर आया है, जिसके जरिए आप अपने सपने को पूरा कर सकते हैं. इस कंपनी के साथ जुड़कर आप ग्रुप में सोने और हीरे की ज्वैलरी खरीद सकते हैं.
कैसे काम करना है ड्रीम टिकट
TRENDING NOW
Zomato डिलीवरी ब्वॉय बनकर मॉल पहुंचे Deepinder Goyal, सिक्योरिटी ने अंदर घुसने ही नहीं दिया , Video में देखिए फिर क्या हुआ
7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों पर धनतेरस से पहले बरसेगी 'लक्ष्मी'! इस पे-बैंड में मिलेगा ₹3,61,884 DA
कंपनी के पास जब भी कोई सोने के गहने खरीदने के लिए आता है तो कंपनी ऐसे 10-15 लोगों के ग्रुप में उन्हें जोड़ देते हैं. अब सभी 10-15 लोग हर महीने एक निश्चित राशि कंपनी के पास जमा करवाते हैं और हर महीने लॉटरी के जरिए एक व्यक्ति का नाम निकाला जाता है. जिस व्यक्ति का नाम निकलता है, उस महीने वो सोना खरीद सकता है. हालांकि, इसके बाद भी एक निश्चित समय तक यानी गहने की कीमत पूरी होने तक उस व्यक्ति को हर महीने निश्चित राशि जमा करवानी होती है.
कंपनी का है अपना एप
इसके लिए कंपनी एक एक एंड्रॉयड एप भी बनाया है और इस एप के जरिए ग्राहक अपनी राशि जमा करवा सकते हैं या कंपनी के कलेक्शन सेंटर पर जाकर भी अपना भुगतान कर सकते हैं. इस स्टार्टअप के फाउंडर राजीव कुमार का मानना है कि हमारे देश के छोटे गांव-कस्बे ही नहीं बड़े-बड़े शहरों में भी बहुत से लोग ऐसे रहते हैं, जो सोने के गहने खरीदने के अपने सपने को पूरा नहीं कर पाते हैं. ऐसे लोगों की मदद के लिए ही उन्होंने इस स्टार्टअप की शुरुआत की.
फिलहाल दिल्ली के बवाना, होलंबी और शाहबाद डेयरी इलाके में ड्रीम टिकट के तीन फिजिकल स्टोर हैं. पिछले तीन साल में ड्रीम टिकट ने अपने ग्राहकों को 1.35 करोड़ के गहने खरीदने में मदद की है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:47 PM IST