टेक्नोलॉजी सुधारेगी सेहत! Caredose App से मोबाइल पर ही मिलेगी दवा की हर जानकारी
मेडिकल सेक्टर के एक नए स्टार्टअप Caredose ने जरूरतमंदों को सही दाम पर सही दवा मुहैया कराने की पहल शुरू की है. Caredose आपको अपनी जरूरत दवा को घर बैठे ही मुहैया करा रहा है और वह भी अच्छे-खासे डिस्काउंट के साथ.
Caredose ऐप मरीजों को दवा लेने के तौर-तरीकों के बारे में बताता है. किसी दवा की किस बीमारी में कितनी मात्रा लेनी चाहिए, यह सब भी गाइड किया जाता है.
Caredose ऐप मरीजों को दवा लेने के तौर-तरीकों के बारे में बताता है. किसी दवा की किस बीमारी में कितनी मात्रा लेनी चाहिए, यह सब भी गाइड किया जाता है.
नई टेक्नोलॉजी और स्टार्टअप्स हेल्थ सेक्टर में रोजाना कामयाबी की नई इबारत गढ़ रहे हैं. कठीन से कठीन बीमारियों की खोज और उनका समाधान निकाला जा रहा है. स्टार्टअप्स की मदद से हेल्थ सर्विस को आम आदमी तक पहुंचाया जा रहा है.
इसमें कोई शक नहीं है कि आज इलाज करना बहुत महंगा हो गया है. दवाओं के दाम भी तेजी से बढ़ रहे हैं. यह भी अक्सर होता है कि किसी डॉक्टर या हॉस्पिटल की दवा उसके आसपास ही मिलती है. अगर आपने हॉस्पिटल से या उसके नजदीक के किसी मेडिकल स्टोर से दवा नहीं खरीदी है तो फिर आपको वह दवा और कहीं नहीं मिलेगी.
लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. मेडिकल सेक्टर के एक नए स्टार्टअप Caredose ने जरूरतमंदों को सही दाम पर सही दवा मुहैया कराने की पहल शुरू की है. Caredose आपको अपनी जरूरत दवा को घर बैठे ही मुहैया करा रहा है और वह भी अच्छे-खासे डिस्काउंट के साथ. इस स्टार्टअप की एक और खासबात यह है कि यह मरीजों को घर बैठे ही मेडिकल अस्सिटेंट भी मुहैया कराता है. मसलन, जो आप दवा ले रहे हैं वह आपकी बीमारी के लिए कितनी कारगर है. साथ यह बुजुर्ग मरीजों को समय पर दवा लेने जैसी सर्विस भी मुहैया कराता है.
दवा लेने के तरीके में बदलाव जरूरी
केयरडोज के फाउंडर और सीटीओ श्रीवत्स सोमानी के मुताबिक, Caredose लोगों की दवा को तमाम गलतफहमियों को दूर करने का काम करी है. दवा लेने के तौर-तरीकों में बदलाव को लेकर जागरूकता फैलाने का काम किया जा रहा है. श्रीवस्त सोमानी ने बताया कि बीमार होने पर हम दवा लेते हैं और फौरन ठीक होने की उम्मीद करते हैं. उन्होंने बताया कि दवा का सेवन भी एक साइंस है और अगर सही तरीके से, तय मात्रा में किसी दवा का इस्तेमाल किया जाए, तो निश्चित ही मरीजों को फायदा पहुंचाएगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ऐप बताएगा, कब लेनी है दवा
उन्होंने बताया कि Caredose एक मोबाइल ऐप भी है. यह ऐप मरीजों को दवा लेने के तौर-तरीकों के बारे में बताता है. किसी दवा की किस बीमारी में कितनी मात्रा लेनी चाहिए, यह सब भी गाइड किया जाता है. इस ऐप की खास बात ये है कि यह किसी मरीज द्वारा वैज्ञानिक तरीके से दवा की खुराक को नियमित तौर पर लेने पर नजर और उसे मैनेज करने का भी काम करता है.
देखें ज़ी बिजनेस लाइव टीवी
श्रीवत्स सोमानी के मुताबिक, दवा देने के सिस्टम में सुधार की जरूरत है क्योंकि, मौजूदा सिस्टम में यह मरीज की जानकारी पर निर्भर करता है जो कि भरोसेमंद नहीं है. हमारे देश में ज्यातार लोग छोटी-मोटी बीमारियों में खुद ही डॉक्टर बन जाते हैं और खुद ही दवा और उसकी खुराक का चुनाव कर अपना या अपने परिवार के किसी सदस्य का इलाज शुरू कर देते हैं.
मेडिकल की हर जानकारी का अलर्ट
Caredose ऐप यह भी नजर रखेगा कि मरीज ने किस समय पर कौन सी दवा ली है या दवा नहीं ली है. यह दवा लेने के टाइम पर उसके मोबाइल फोन पर उसे अलर्ट भी भेजने का काम करेगा. Caredose की सर्विस के लिए इस ऐप को Google Play Store और Apple Store से डाउनलोड किया जा सकता है.
एक बार एक व्यक्ति, ऐप डाउनलोड कर लेता है और Caredose की सर्विस का इस्तेमाल करना शुरू कर देता है, तो वह डॉक्टर का पर्चे, खुराक, दवा लेने के तरीके के बारे में सभी जानकारी का अलर्ट भेजता रहता है. इस तरह यह सिस्टम मरीज की नियमित दवा लेने में मदद करने का एक सिस्टम तैयार करता है.
01:56 PM IST