Byju's ने अपने कर्मचारियों को बकाया सैलरी का एक हिस्सा दिया, जानिए कब मिलेगा बचा हुआ वेतन
संकट में फंसी एडटेक कंपनी बायजू (Byju's) ने 20 हजार से ज्यादा कर्मचारियों के फरवरी के लंबित वेतन का एक हिस्सा दे दिया है. बायजू ने रविवार को यह जानकारी दी.
संकट में फंसी एडटेक कंपनी बायजू (Byju's) ने 20 हजार से ज्यादा कर्मचारियों के फरवरी के लंबित वेतन का एक हिस्सा दे दिया है. बायजू ने रविवार को यह जानकारी दी. कंपनी ने हाल ही में बंद हुए राइट्स इश्यू से हासिल फंड का उपयोग करने की इजाजत मिलने पर शेष राशि का भुगतान करने का वादा किया है.
आईएएनएस द्वारा प्राप्त कर्मचारियों को लिखे एक पत्र में कंपनी ने कहा, "राइट्स इश्यू फंड उपलब्ध होने के बाद कंपनी शेष राशि का भुगतान करेगी, जिसकी हमें जल्द ही उम्मीद है." कंपनी ने पत्र में यह भी कहा, "अंतरिम रूप से हमने यह सुनिश्चित करने के लिए वैकल्पिक फंडिंग की व्यवस्था की है, ताकि आपका दैनिक जीवन बाधित न हो."
निचले स्तर के कर्मचारियों को दी जा रही पूरी सैलरी
कंपनी ने निचले स्तर के कर्मचारियों को पूरा भुगतान किया. जबकि मध्यम से वरिष्ठ कर्मचारियों को वेतन के एक हिस्से भुगतान किया. कंपनी ने कहा कि 11 मार्च को कर्मचारियों के खातों में वेतन आने की उम्मीद है क्योंकि वीकेंड और दूसरे शनिवार के कारण इसमें देरी हुई.
TRENDING NOW
इससे पहले सूत्रों ने कहा था, "कंपनी कर्मचारियों को वर्तमान स्थिति की वजह से वेतन देने की स्थिति में नहीं है, क्योंकि वीकेंड में बैंक भी बंद रहते हैं." नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) की बेंगलुरु पीठ ने बायजू को आदेश दिया था कि राइट्स इश्यू से प्राप्त आय को निवेशकों के साथ मामले के निपटान तक एक अलग खाते में रखा जाए. यह लगभग 25-30 करोड़ डॉलर है.
03:57 PM IST