आखिरकार आ गए Byju's के FY22 के 'आधे-अधूरे' नतीजे, 2253 करोड़ का नुकसान, अभी भी नहीं बताया FY23 का रिजल्ट
एडटेक स्टार्टअप Byju's की पैरंट कंपनी Think and Learn Private Ltd (TLPL) ने वित्त वर्ष 2021-22 के नतीजे जारी कर दिए हैं. नतीजों के अनुसार 2021-22 में स्टार्टअप (Startup) का ऑपरेशनल लॉस कम होकर 2253 करोड रुपए हो गया है.
एडटेक स्टार्टअप Byju's की पैरंट कंपनी Think and Learn Private Ltd (TLPL) ने वित्त वर्ष 2021-22 के नतीजे जारी कर दिए हैं. नतीजों के अनुसार 2021-22 में स्टार्टअप (Startup) का ऑपरेशनल लॉस कम होकर 2253 करोड रुपए हो गया है. अगर वित्त वर्ष 2020-21 की बात करें तो उस दौरान कंपनी को 2406 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. इस तरह ताजा आंकड़े दिखाते हैं कि कंपनी का नुकसान 6.36 प्रतिशत कम हुआ है.
Byju's ने अभी अपना शुद्ध घाटा यानी नेट लॉस नहीं जारी किया है. अभी तक कंपनी ने सिर्फ EBITDA ही बताया है. यानी इसमें से अभी इंट्रेस्ट, टैक्स, डेप्रिसिएशन और एमोरटाइजेशन को घटाना बाकी है. साल 2021-22 में अगर तमाम अधिग्रहणों की बात छोड़ दें तो कंपनी का रेवेन्यू बढ़कर 3569 करोड़ रुपये हो गया है. यह इससे पिछले वित्त वर्ष में 1552 करोड़ रुपये से अधिक था. यानी रेवेन्यू में करीब 2.3 गुना की बढ़ोतरी देखने को मिली है.
रवींद्रन बोले- 'मुनाफे की ओर बढ़ रही कंपनी'
कंपनी के फाउंडर और सीईओ बायजू रवींद्रन के अनुसार यह आंकड़े दिखा रहे हैं कंपनी 2024 तक प्रॉफिटेबिलिटी हासिल करने की राह पर है. उन्होंने कहा है कि कंपनी के कोर बिजनेस में आई तेजी दिखाती है कि भारत में एडटेक सेक्टर में कितनी क्षमताएं हैं.
अधिग्रहीत कंपनियों का डेटा नहीं है शामिल
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बता दें कि कंपनी के मुख्य बिजनेस में के-12 आफरिंग, एप्लिकेशन और ट्यूशन सेंटर शामिल हैं. यहां एक बात ध्यान रखने की है कि कंपनी के इन नतीजों में सिर्फ कंपनी के ऑपरेशन से होने वाली इनकम की जानकारी दी गई है. इनमें कंपनी की तरफ से खरीदे गए स्टार्टअप और उनकी फाइनेंशियल परफॉर्मेंस को शामिल नहीं किया गया है. बता दें कि साल 2021-22 के दौरान कंपनी ने 9 अधिग्रहण किए थे. ऐसे में अगर उनके आंकड़ों को भी नतीजों में जोड़ा जाता है तो एक नई तस्वीर सामने आ सकती है.
साल 2023 के नतीजों का क्या?
अगर वित्तीय नतीजों की बात करें तो कंपनी ने पहले ही वित्त वर्ष 2022 के नतीजे जारी करने में कई बार देरी की है. अभी जो नतीजे जारी किए हैं, उन्हें भी फाइनल नहीं कहा जा सकता है. रवींद्रन ने कहा है कि वित्त वर्ष 2023 के नतीजे जारी करने के लिए आने वाले महीनों में जल्द ही ऑडिट की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
10:09 AM IST