Bollywood के वो सितारे, जो एक्टिंग में तो नंबर-1 हैं ही, Startup की दुनिया में भी किया है तगड़ा निवेश
कई बॉलीवुड स्टार्स ने अपना खुद का स्टार्टअप या कंपनी शुरू कर दी है. आइए जानते हैं किस बॉलीवुड सितारे ने किस स्टार्टअप में लगाए हैं पैसे या कैसे स्टार्टअप किया है शुरू.
भारत में पिछले कुछ सालों में तेजी से स्टार्टअप (Startup) कल्चर बढ़ा है. तमाम निवेशक तो इन स्टार्टअप्स में पैसे लगाते ही रहते हैं, लेकिन अब तो बॉलीवुड स्टार्स (Bollywood Start) ने भी इनमें निवेश (Investment) करना शुरू कर दिया है. कई बॉलीवुड स्टार्स ने तो अपना खुद का स्टार्टअप या कंपनी शुरू कर दी है. आइए जानते हैं किस बॉलीवुड सितारे ने किस स्टार्टअप में लगाए हैं पैसे या कैसे स्टार्टअप किया है शुरू.
सलमान खान
अगर स्टार्टअप शुरू करने या अपना ब्रांड शुरू करने की बात करें तो इस दुनिया में सबसे पुराना नाम सलमान खान का है. सलमान खान ने साल 2007 में ही Being Human की शुरुआत की थी. इसके तहत कंपनी कपड़े, ई-साइकिल और ज्वैलरी बेचती है. कंपनी को जो मुनाफा होता है, उससे चैरिटी की जाती है. यह चैरिटी हेल्थ और एजुकेशन में होती है.
प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा ने हेयरकट प्रोडक्ट ब्रांड Anomaly की शुरुआत 2021 में ग्लोबल ब्यूटी इनक्युबेटर Maesa के साथ की थी. इसके अलावा उन्होंने Purple Pebble Pictures को प्रियंका चोपड़ा ने अपनी मां डॉ. मधु चोपड़ा के साथ मिलकर शुरू किया है. प्रियंका चोपड़ा ने 2021 में न्यूयॉर्क में Sona लॉन्च किया था, जो भारतीय खाना मुहैया कराने वाला रेस्टोरेंट है. जून 2022 में प्रियंका चोपड़ा ने होमवेयर ब्रांड Sona Home की शुरुआत की थी, जिसमें भारतीय कल्चर दिखता है. प्रियंका ने अपने पति निक जोन्स के साथ मिलकर लग्जरी ब्रांड Perfect Moment में जुलाई 2022 में पैसे लगाए थे. इनके अलावा भी प्रियंका ने कई स्टार्टअप में निवेश किया है.
आलिया भट्ट
TRENDING NOW
बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट का एक ब्रांड है Ed-a-Mamma, जो बच्चों के कपड़े बेचता है. अभी इसकी वैल्यू मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार करीब 150 करोड़ रुपये है. जल्द ही इसे रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड खरीदने वाला है. उम्मीद की जा रही है कि यह डील 300-350 करोड़ रुपये में हो सकती है. Ed-a-Mamma की शुरुआत साल 2020 में हुई थी.
दीपिका पादुकोण
बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का खुद का स्किनकेयर ब्रांड 82°E है. वह इस ब्रांड की को-फाउंडर हैं. इसकी शुरुआत साल 2022 में हुई थी. दीपिका पादुकोण ने इसके अलावा कुछ स्टार्टअप्स में भी निवेश किया है.
रणवीर सिंह
डी2सी ब्रांड शुगर कॉस्मेटिक्स का नाम तो आपने सुना ही होगा. जी हां, वही शुगर, जिसकी फाउंडर शार्क टैंक इंडिया की शार्क विनीता सिंह हैं. रणवीर सिंह ने इस कंपनी में भी निवेश किया हुआ है. यह निवेश स्टार्टअप की डी सीरीज की फंडिंग के तहत जुटाया गया था. इस फंडिंग राउंड में कंपनी ने कुल मिलाकर 50 मिलियन डॉलर जुटाए थे. हालांकि, रणवीर सिंह ने कंपनी में कितना निवेश किया था, इसकी जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई. यह रणवीर सिंह का पहला निवेश था.
करीना कपूर खान
बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर ने फ्रेश फूड ब्रांड Pluckk में निवेश किया है. अभी यह जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है कि उन्होंने इस स्टार्टअप में कितने रुपये लगाए हैं. किसी स्टार्टअप में यह उनका पहला निवेश है. स्टार्टअप में इन्वेस्टमेंट (Investment) के साथ-साथ करीना कपूर इस स्टार्टअप की ब्रांड अंबेसडर (Pluckk Brand Ambassador) भी बनी हैं.
कृति सेनन
27 जुलाई 2023 को अपने 33वें जन्मदिन पर कृति सेनन ने अपना ब्रांड Hyphen लॉन्च किया था. इसी सूचना उन्होंने खुद ही सोशल मीडिया पर जारी की थी. इसके तहत स्किनकेयर प्रोडक्ट्स बेचे जाते हैं. कृति इस कंपनी में एक को-फाउंडर हैं.
अनुष्का शर्मा
साल 2022 में अनुष्का शर्मा ने दो D2C ब्रांड Slurrp Farm और Blue Tribe में निवेश किया था. Slurrp Farm हेल्दी स्नैक बेचने वाला ब्रांड है, जबकि Blue Tribe एक प्लांट बेस्ड मीट स्टार्टअप है.
विराट कोहली
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने हेल्थ से लेकर फैशन तक के कई स्टार्टअप में भी पैसे लगाए हैं. उन्होंने Rage Coffee, Blue Tribe, Sport Convo, Universal Sportsbiz, Galactus Funware Technology Pvt Ltd, Digit, Chisel Fitness और Hyperice जैसे स्टार्टअप्स में पैसे लगाए हैं.
दीया मिर्जा
बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्जा ने बहुत सारे स्टार्टअप्स में पैसे लगाए हैं. उन्होंने बहुत सारे ऐसे स्टार्टअप्स को भी फंड किया है, जो एनवायरमेंट फ्रेंडली हैं. दीया ने बच्चों के खिलौने बनाने वाली स्टार्टअप Shumee में पैसे लगाए हैं. अक्टूबर 2021 में वह Beco की भी निवेशक बनीं. वहीं दीया मिर्जा ने 2020 में द बेटर होम में भी पैसे लगाए हैं. इनके अलावा UNEP और लोटस ऑर्गेनिक में भी निवेश किया है.
सोनाक्षी सिन्हा
नाखून को सुंदर बनाने वाला एक ब्रांड है SOEZI. यह ब्रांड सोनाक्षी सिन्हा का ही है. वह अपने इस ब्रांड को हर जगह प्रमोट करती हैं. नाखून सुंदर बनाने में उनका खुद का बहुत इंट्रेस्ट है.
सुनील शेट्टी
बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने हाल ही में गुरुग्राम के स्टार्टअप Regrip में निवेश किया है. यह टायर बनाने वाला एक स्टार्टअप (Startup) है, जिसमें सुनील शेट्टी को तगड़ा स्कोप दिख रहा है. हालांकि, सुनील शेट्टी ने इस स्टार्टअप में कितने पैसे लगाए (Investment) हैं, अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है. Regrip स्टार्टअप रीफर्बिस्ड टायर बनाता है यानी पुराने टायरों की मरम्मत कर के इस्तेमाल के लिए तैयार करता है. इन टायर्स की अच्छी बात ये है कि यह ग्राहकों को नए टायरों की तुलना में करीब आधी कीमत पर मिल जाते हैं.
पंकज त्रिपाठी
एग्रीकल्चर में पंकज त्रिपाठी की खास दिलचस्पी है. उन्होंने एग्रीटेक प्लेटफॉर्म Krishi Network में निवेश किया है. हालांकि, इस बात का खुलासा नहीं किया गया है कि उन्होंने कितने पैसे निवेश किए हैं.
रितेश-जेनेलिया देशमुख
बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख और जेनेलिया देशमुख ने साल 2021 की दूसरी छमाही में Imagine Meats स्टार्टअप में निवेश किया था. यह एक प्लांट बेस्ड मीट बनाने वाला स्टार्टअप है.
टाइगर श्रॉफ
बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने Revenant Esports में निवेश किया हुआ है. यह एक इंडियन ई-स्पोर्ट्स टीम है. हालांकि, टाइगर श्रॉफ ने इस बात का खुलासा नहीं किया कि उन्होंने इस स्टार्टअप में कितने पैसे लगाए हैं.
अथिया शेट्टी
पिता सुनील शेट्टी की तरह बेटी अथिया शेट्टी भी बिजनेस में दिलचस्पी रखती हैं. उन्होंने फैशन और लाइफस्टाइल के सोशल कॉमर्स प्लेटफॉर्म Stage3 में निवेश किया है. इस बात का खुलासा नहीं किया गया है उन्होंने इस स्टार्टअप में कितने पैसे लगाए हैं. उन्होंने स्टार्टअप में क्रिएटिव डारेक्टर की पोस्ट भी ली हुई है.
12:03 PM IST