Bhumi Pednekar ने EcoSoul Home में किया Invest और Brand Ambassador बनीं, जानिए क्या करती है ये कंपनी
ईको-फ्रेंडली (Eco-Friendly) प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी EcoSoul Home Inc. में बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) ने निवेश (Investment) किया है. साथ ही वह कंपनी की ब्रांड अंबेसडर (Brand Ambassador) भी बनी हैं.
ईको-फ्रेंडली (Eco-Friendly) प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी EcoSoul Home Inc. में बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) ने निवेश (Investment) किया है. साथ ही वह कंपनी की ब्रांड अंबेसडर (Brand Ambassador) भी बनी हैं. वॉशिंगटन के Bellevue में मुख्यालय वाली इस कंपनी ने कहा कि यह पार्टनरशिप एक सस्टेनेबल लाइफस्टाइल बनाने के मकसद से की गई है. साथ ही इसके जरिए इको-फ्रेंडली प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल को बढ़ावा देने की कोशिश है. यह ब्रांड सिंगल यूज प्लास्टिक (Single Use Plastic) के ईको-फ्रेंडली प्रोडक्ट की तरफ लोगों को शिफ्ट कराना चाहता है.
भूमि पेडनेकर से जुड़ने पर कंपनी के को-फाउंडर राहुल सिंह ने कहा- हम भूमि पेडनेकर के साथ जुड़कर बहुत ही गर्व महसूस कर रहे हैं, जो हमारे ब्रांड के साथ अंबेसडर के रूप में जुड़ी हैं. पर्यावरण के लिए एक सकारात्मक परिवर्तन लाने का भूमि पेडनेकर का संकल्प इकोसोल होम के मिशन के साथ मेल खाता है. उन्होंने कहा कि भूमि की सबको आकर्षित करने वाली आवाज और सोशल मीडिया पर मजबूत उपस्थिति अधिक से अधिक लोगों को ईको-फ्रेंडली चीजों का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित करेगी.
Elated to join the @ecosoulhome Family as a Brand Ambassador and Investor 💚
— bhumi pednekar (@bhumipednekar) August 14, 2023
Looking forward to a great partnership. pic.twitter.com/Y1fPWqJ3zE
ईकोसोल के साथ जुड़ने पर भूमि पेडनेकर ने कहा कि EcoSoul Home के साथ ब्रांड अंबेसडर की तरह जुड़ना उनके लिए गर्व की बात है. साथ मिलकर हम एक हेल्दी प्लेनेट बना सकते हैं. मेरी वैल्यूज के साथ ईकोसोल का मकसद पूरी तरह से मेल खाता है और मैं इस यात्रा का हिस्सा बनने के लिए बहुत उत्साहित हूं.
क्या करती है ये कंपनी?
TRENDING NOW
यह कंपनी प्लास्टिक से दूर रहते हुए ईको-फ्रेंडली प्रोडक्ट बना रही है. इसकी शुरुआत 2020 में राहुल सिंह और अरविंद गणेशन ने की थी. इस स्टार्टअप के बहुत सारे प्रोडक्ट बांस और पाम के पेड़ की पत्तियों से बनते हैं. कंपनी लगातार इनोवेशन करती जा रही है और अपने प्रोडक्ट्स को बेहतर बना रही है.
यह करीब 17 तरह के किचन प्रोडक्ट भी बनाता है, जिसमें कटोरी, प्लेट, पारदर्शी पार्टी कप जैसी चीजें शामिल हैं. यह सभी चीजों पाम के पेड़ की पत्तियों से बनाई जाती हैं.
कंपनी 4 तरीके के ऐसे किचन से जुड़े प्रोडक्ट बनाती है, जिनमें बांस का इस्तेमाल होता है. बांस से ये स्टार्टअप किचन का ड्रॉअर, कटिंग बोर्ड, खाना सर्व करने के बरतन और सर्विंग ट्रे बना रहा है, जो लोगों के खूब पसंद आते हैं.
ईकोसोल होम 5 तरह के ऐसे बैग भी बनाता है, जो आसानी से मिट्टी में कंपोस्ट हो जाते हैं, जिन्हें पाम के पेड़ की पत्तियों से बनाया जाता है. इनमें अलग-अलग साइज के कंपोस्टेबल बैग, किचन के बड़े-बड़े कंपोस्ट बैग और बाथरूम में इस्तेमाल होने वाले बैग शामिल हैं.
24 हजार पेड़ बचाए, कार्बन एमिशन घटाया
अगर प्रदूषण के नजरिए से देखा जाए तो इस स्टार्टअप का दावा है कि उसने अब तक करीब 2 मिलियन किलो कार्बन डाई ऑक्साइड और 3 मिलियन पाउंड प्लास्टिक वातारण में जाने से रोका है. साथ ही ईको-फ्रेंडली प्रोडक्ट बनाए जाने की वजह से स्टार्टअप ने लगभग 24 हजार पेड़ों को बचाया है.
दुनिया भर में फैला है इस कंपनी का बिजनेस
EcoSoul Home Inc. कंपनी अभी सबसे बड़ी ईको-फ्रेंडली कंपनियों में से एक है. इस वक्त यह कंपनी भारत के अलावा USA, Canada, China और Vietnam में भी बिजनेस कर रही है. इन तमाम बाजारों में कंपनी की तरफ से 70 से भी ज्यादा प्रोडक्ट ऑफर किए जा रहे हैं. मौजूदा वक्त में कंपनी अपनी वेबसाइट के अलावा अमेजन और वॉलमॉर्ट के साथ-साथ 2000 से भी ज्यादा रिटेल स्टोर के जरिए बिजनेस कर रही है. वहीं कंपनी B2B मार्केट में भी बिजनेस करती है.
11:02 AM IST