Alia Bhatt के इस फेवरेट Startup को मिली ₹40 करोड़ की Funding, जानिए क्या करता है ये स्टार्टअप
बेबी केयर और मॉम केयर ब्रांड SuperBottoms ने ताजा फंडिंग राउंड में कंपनी ने 5 मिलियन डॉलर यानी करीब 40 करोड़ रुपये की फंडिंग हासिल कर ली है. बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट (Alia Bhatt) भी इस कंपनी में इन्वेस्टर हैं. आलिया इस स्टार्टअप की ब्रांड अंबेसडर भी हैं.
बेबी केयर और मॉम केयर ब्रांड SuperBottoms ने एक और बड़ी फंडिंग हासिल की है. कुछ दिन पहले ही खबर आई थी कि बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने भी इसमें निवेश किया था. ताजा फंडिंग राउंड में कंपनी ने 5 मिलियन डॉलर यानी करीब 40 करोड़ रुपये की फंडिंग हासिल कर ली है. इस फंडिंग राउंड (Funding Round) का नेतृत्व Lok Capital और Sharrp Ventures ने किया है. सीरीज ए1 फंडिंग राउंड के जरिए DSG Consumer Partners और Saama Capital ने इस कंपनी में तीसरी बार निवेश किया है.
कंपनी ने अपनी एक रिलीज में कहा है कि इन कंपनियों की तरफ से तीसरी बार निवेश किया जाना दिखाता है कि उन्हें कंपनी पर पूरा भरोसा है. ये दिखाता है कि इंडस्ट्री में कंपनी तेजी से ग्रो कर रही है और इसका भविष्य भी काफी उज्जवल है. ये कंपनी फंडिंग से मिले पैसों का इस्तेमाल कपड़ों के डायपर्स को लेकर लोगों में जागरुकता फैलाने के लिए करेगी. अभी देश भर में बहुत सारे लोग ये नहीं जानते हैं कि कपड़ों के डायपर्स भी मिलते हैं. बहुत सारे लोगों को ये भी नहीं पता कि कपड़ों के डायपर्स इस्तेमाल करने के क्या फायदे हैं.
सस्टेनेबल और ऑर्गेनिक कॉटन के डायपर्स बनाती है कंपनी
SuperBottoms की शुरुआत Pallavi Utagi ने 2016 में की थी, जो कंपनी की सीईओ भी हैं. यह कंपनी 100 फीसदी सस्टेनेबल और ऑर्गेनिक कॉटन के डायपर्स बनाती है. कंपनी का कहना है कि इसे खरीद कर तमाम पैरेंट अपने बच्चों को क्वालिटी प्रोडक्ट दे सकते हैं और मन में इस बात का संकोच भी नहीं होगा कि डायपर्स प्रदूषण की वजह बनते हैं. कंपनी के प्रोडक्ट ईको फ्रेंडली भी हैं और स्किन फ्रेंडली भी हैं. प्लास्टिक के इस्तेमाल से बनने वाले डिस्पोजेबल डायपर्स में हानिकारक कैमिकल होते हैं.
TRENDING NOW
सुस्ती वाले बाजार में तुरंत खरीदें ये 5 शेयर; नोट कर लें टारगेट प्राइस और स्टॉप लॉस, मिलेगा तगड़ा रिटर्न
इंट्राडे में होगी मोटी कमाई! इन 11 स्टॉक्स में तुरंत करें खरीदारी, नोट कर लें टारगेट प्राइस और स्टॉप लॉस
जिस काम पर मां को आती थी शर्म, बेटी ने उससे खड़ा किया ₹1300 करोड़ का बिजनेस, 4 साल पहले अंबानी से की बड़ी डील
Pallavi Utagi ने कहा था कि वह कपड़े को ही प्रमुखता देने पर जोर दे रही हैं. पल्लवी कहती हैं कि SuperBottoms हर नए पैरेंट का पैरेंटिंग पार्टनर बनना चाहता है और उन्हें कपड़े के डायपर मुहैया कराना चाहता है. वह मानती हैं कि आलिया भट्ट के भरोसे, प्यार और समर्थन के साथ कंपनी अपने विजन को हकीकत में बदल सकेगी.
आलिया भट्ट ने भी किया है निवेश
कुछ समय पहले ही बॉलीवुड सुपरस्टार आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने कंपनी में निवेश किया था. SuperBottoms में निवेश करने के साथ-साथ कंपनी ने आलिया भट्ट को अपना ब्रांड अंबेसडर भी बनाया है. कंपनी ने कहा था कि वह SuperBottoms फैमिली में एक और मेंबर के आ जाने से बहुत खुश है. आलिया भट्ट ने कहा था कि एक मां की तरह भी वह इस फैसले से बहुत खुश हैं कि वह अपने बच्चे को एक हेल्दी प्लेनेट दे रही हैं. कंपनी का यूनीक और इनोवेटिव प्रोडक्ट सुरक्षा, क्वालिटी और सस्टेनेबिलिटी को अहमियत देते हुए तमाम मां-बाप के लिए इसे एक बिना किसी संकोच वाला विकल्प बना रहा है. उन्होंने कहा था कि अपने प्रीमियम और ईको-फ्रेंडली प्रोडक्ट्स के जरिए ये स्टार्टअप मां और बच्चों के स्वास्थ्य की देखभाल कर रहा है.
02:02 PM IST