अनुष्का और विराट ने शुरू किया नया बिजनेस, जानिए क्या करती है ये कंपनी
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने सोमवार को अपने नए कारोबार 'निसर्ग' के जरिए इवेंट्स और एक्सपीरियंस को बढ़ावा देने के लिए अपने पहले कदम की घोषणा की है. पार्टनर के तौर पर एलीट ऑक्टेन तरह-तरह की एक्टिविटीज को एग्जीक्यूट करने और खास तौर से मोटरस्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट के क्षेत्र में नए प्लेटफॉर्म सेगमेंट बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.
एलीट ऑक्टेन तरह-तरह की एक्टिविटीज को एग्जीक्यूट करने और से मोटरस्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट के क्षेत्र में नए प्लेटफॉर्म सेगमेंट बनाने में भूमिका निभाएगा.
एलीट ऑक्टेन तरह-तरह की एक्टिविटीज को एग्जीक्यूट करने और से मोटरस्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट के क्षेत्र में नए प्लेटफॉर्म सेगमेंट बनाने में भूमिका निभाएगा.
एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली ने अपने नए कारोबार 'निसर्ग' के जरिए इवेंट्स और एक्सपीरियंस को बढ़ावा देने के लिए अपने पहले कदम की घोषणा की है. 'निसर्ग' इवेंट्स और IP को बढ़ावा देने के लिए समान विचारधारा वाले पार्टनर्स को आपस में जोड़ेगा. यह पहल मौजूदा IP (Intellectual property) में स्पेशल सेगमेंट के क्यूरेशन के साथ-साथ नए प्लेटफॉर्म को तैयार करेगी. 'निसर्ग' ने द वैली रन जैसे कल्ट IP के साथ स्पेशलिस्ट मोटरस्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट इवेंट कंपनी एलीट ऑक्टेन (Elite Octane) के साथ समझौता किया है.
'निसर्ग' की पहल इन प्रोग्राम को बढ़ावा देगी
पार्टनर के तौर पर एलीट ऑक्टेन तरह-तरह की एक्टिविटीज को एग्जीक्यूट करने और खास तौर से मोटरस्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट के क्षेत्र में नए प्लेटफॉर्म सेगमेंट बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. इवेंट्स के कैलेंडर में वर्तमान में 3 मोटर स्पोर्टिंग इवेंट, एक्सपो और इनोवेटिव यूथ-कनेक्ट प्रोग्राम सहित एक म्यूजिक कॉन्सर्टशामिल है.
अनुष्का और विराट ने एक बयान में कहा, कि 'निसर्ग' पर्सनल और प्रोफेशनली हम जो भी करते हैं, उसमें हमारे मूल्यों और दृष्टिकोण का प्रतीक है. 'निसर्ग' की पहल इन दृष्टिकोणों को बढ़ावा देगी, जिसका असर तब दिखेगा, जब हम इस जर्नी को शुरू करेंगे और मजेदार अनुभवों के जरिए इन्हें जमीन पर इंप्लीमेंट करेंगे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
निसर्ग टीम
'निसर्ग' की मैनेजमेंट टीम में इंडस्ट्री में 60 से ज्यादा सालों के एक्सपीरियंस वाले लीडर्स की तिकड़ी शामिल है. 'निसर्ग' के CEO ताहा कोबर्न कुटे ग्लोबल ऑपरेशन्स और स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप का नेतृत्व करते हैं, शिवांक सिद्धू स्ट्रैटेजिक मार्केटिंग और इवेंट्स की देखरेख करते हैं और अंकुर निगम, सीओओ लीड्स फाइनेंस, लीगल और ट्रांजेक्शन का नेतृत्व करते हैं. ताहा कोबर्न कुटे ने कहा, मैं हमारे स्ट्रैटेजिक पार्टनर के रूप में एलीट ऑक्टेन का स्वागत करता हूं. हम कल्ट मोटरस्पोर्ट्स IP बनाने के एक कैलेंडर की घोषणा करने के लिए उत्साहित हैं.
इसी के साथ अंकुर निगम कहते हैं कि हम इन महत्वपूर्ण पहलों पर काम शुरू करने और अलग-अलग शेप्स और फॉर्म्स में IP बनाने के लिए रोमांचित हैं, जो मूल उद्देश्यों से मेल खाते हैं. हाल ही में घोषित ई1 वर्ल्ड चैंपियनशिप पार्टनरशिप इस दिशा में एक और कदम है.
एलीट ऑक्टेन के संस्थापक रोंगॉम टैगोर मुखर्जी ने कहा, कि हम 'निसर्ग' की कोर टीम को हमारे विजन पर विश्वास करने के लिए धन्यवाद देना चाहते हैं, क्योंकि हम इन रोमांचक पहलों को वास्तविक बनाने के लिए आगे बढ़ रहे हैं. पिछले एक दशक से हमारा ध्यान मोटरस्पोर्ट्स को सभी तक पहुंचाने पर रहा है, जो मुख्य रूप से ड्रैग रेसिंग के ग्लोबल लेवल पर पॉपुलर फॉर्मेट को चुनने की वजह है. यह वास्तव में मोटरस्पोर्ट्स का टी20 है और एकमात्र फॉर्मेट है, जो किसी भी व्हीकल यानी कंट्रोल एनवायरनमेंट में रेसिंग से जोड़ता है.
मोटर-स्पोर्टिंग का निर्माण
वे आगे कहते हैं कि हमने पॉपुलर EV रेस कैटेगिरी में जबरदस्त वृद्धि देखी है और निसर्ग के समर्थन से, हम केंद्रित पहल के साथ मोटर-स्पोर्टिंग फ्यूचर के निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाने का इरादा रखते हैं. इस पार्टनरशिप के पीछे आइडिया एक इवेंट कैलेंडर के म्यूचुअल वर्जन को आगे बढ़ाना और समाधानों को बढ़ावा देना है, जो हमारी जर्नी और रेसिंग के तरीके पर पॉजिटिव प्रभाव डालेंगे. तीन मोटर स्पोर्टिंग आयोजनों में द वैली रन '23, हैदराबाद स्पीड फेस्ट, एसेस ऑफ स्पीड के साथ प्रो ऑटो एक्सपो और इको-हार्मोनिक्स नामक म्यूजिक कॉन्सर्ट शामिल हैं, जिसमें इनोवेटिव यूथ-कनेक्ट प्रोग्राम शामिल हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:12 PM IST