निवेशकों के दबाव में AI स्टार्टअप Saarthi ने उठाया सख्त कदम, पहले सैलरी रोकी.. फिर निकाल दिया नौकरी से
बेंगलुरु के एआई टेक सपोर्ट स्टार्टअप Saarthi ने अपने कुछ कर्मचारियों को नौकरी से निकाला (Layoff) है. यहां तक कि मार्च 2023 से अब तक तमाम कर्मचारियों की सैलरी तक रोके जाने की खबर है.
बेंगलुरु के एआई टेक सपोर्ट स्टार्टअप Saarthi ने अपने कुछ कर्मचारियों को नौकरी से निकाला (Layoff) है. यहां तक कि मार्च 2023 से अब तक तमाम कर्मचारियों की सैलरी तक रोके जाने की खबर है. कंपनी ने इस छंटनी की वजह निवेशकों की तरफ से पड़ रहे दबाव को बताया है. कंपनी के एक कर्मचारी ने सोशल मीडिया पर अपनी बात शेयर करते हुए लिखा है कि छंटनी से बहुत सारे कर्मचारियों पर असर पड़ा है, लेकिन अभी तक ये पता नहीं चल सका है कि कंपनी ने कितने लोगों को नौकरी से निकाला है.
न्यूज एजेंसी पीटीआई ने जब कंपनी के फाउंडर और सीईओ विश्व नाथ झा से बात की उन्होंने बताया कि निवेशकों के दबाव की वजह से कर्मचारियों को नौकरी से निकालना पड़ रहा है. यह इसलिए किया जा रहा है, ताकि कंपनी प्रॉफिटेबल बन सके, लेकिन उन्होंने ये नहीं बताया कि कितने कर्मचारियों को नौकरी से निकाला गया है.
उन्होंने बताया कि जिन कर्मचारियों को शुरुआती दौर में निकाला गया था, उसके फुल एंड फाइनल लेटर भेजे जा चुके हैं. वह बोले कि जिन कर्मचारियों का अभी तक फुल एंड फाइनल नहीं हुआ है, वह अगले 90 दिनों में कंपनी की पॉलिसी के हिसाब से कर दिया जाएगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
स्टार्टअप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ग्रेपवाइन के एक कर्मचारी ने पोस्ट किया- 'एक एआई आधारित टेक सपोर्ट स्टार्टअप Saarti ने अपने कर्चमारियों को मार्च 2023 से अब तक सैलरी नहीं दी है. वह बार-बार झूठी उम्मीद जता रहे हैं कि उन्हें जल्द ही सैलरी मिल जाएगी. वहीं सीनियर मैनेजमेंट को सैलरी मिल रही है, लेकिन बाकी लोगों को पैसे नहीं दिए जा रहे हैं. कर्मचारी घबराए हुए हैं कि शायद उन्हें पुरानी सैलरी ना ही मिले.'
पिछले करीब डेढ़ साल में देखा गया है कि तमाम स्टार्टअप को फंडिंग में दिक्कत हुई है, जिसके बाद इन स्टार्टअप ने छंटनी की है. पिछले करीब 7 महीनों में डंजो ने लगभग 600 लोगों को नौकरी से निकाल दिया है. डंजो ने भी कर्मचारियों की सैलरी रोकी थी. कुछ समय पहले ही Dukaan के सीईओ Suumit Shah ने भी ट्विटर पर लिखा था कि उन्होंने अपनी कंपनी के करीब 90 फीसदी स्टाफ को नौकरी से निकाल दिया है और एआई ने उनकी जगह ले ली है.
02:24 PM IST