निवेशकों के चहेते बने AI Startups, शुरुआती Funding में ही जमकर मिल रहा है पैसा
बहुत सारे तो ऐसे स्टार्टअप (Startup) हैं जिनके बिजनेस मॉडल (Business Model) का आधार ही एआई या एआई ही उनका बिजनेस मॉडल है. ऐसे में एआई अब वेंचर कैपिटलिस्ट (VC) के भी खास बन गए हैं. वह एआई स्टार्टअप्स (AI Startups) में अर्ली स्टेज फंडिंग के जरिए निवेश कर रहे हैं.
आज के वक्त में आर्टीफीशियल इंटेलिजेंस यानी एआई (AI) बहुत खास हो चुका है. हर तरह के बिजनेस में इसके इस्तेमाल की कोशिश हो रही है. बहुत सारे तो ऐसे स्टार्टअप (Startup) हैं जिनके बिजनेस मॉडल (Business Model) का आधार ही एआई या एआई ही उनका बिजनेस मॉडल है. ChatGPT से लेकर Generative AI तक भारत स्टार्टअप ईकोसिस्टम पर छा गए हैं. ऐसे में एआई अब वेंचर कैपिटलिस्ट (VC) के भी खास बन गए हैं. वह एआई स्टार्टअप्स (AI Startups) में अर्ली स्टेज फंडिंग के जरिए निवेश कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें आने वाले वक्त में इनमें तगड़ा मुनाफे बनाने के मौके दिख रहे हैं.
अगर हम वेंचर कैपिटलिस्ट की तरफ से किए गए पूरे निवेश को देखें तो उसका करीब 15 फीसदी तो सिर्फ एआई स्टार्टअप्स में हुआ है. यह आंकड़ा इस साल शुरुआती 5 महीनों यानी जनवरी से लेकर मई तक के वीसी निवेश का है., जिसे रिसर्च फर्म Venture Intelligence ने जारी किया है. अगर पिछले साल की बात करें तो यह आंकड़ा महज 10 फीसदी ही था.
एआई डील की संख्या घटी, लेकिन हिस्सेदारी में बढ़ोतरी
वहीं दूसरी ओर अगर कुल निवेश की बात करें तो वह पिछले साल की तुलना में घटा है. इस साल जनवरी से मई तक एआई इन्वेस्टमेंट की करीब 28 डील हुई हैं, जिनकी वैल्यू करीब 0.5 अरब डॉलर है. वहीं पिछले साल 114 डील हुई थीं, जिनकी कुल वैल्यू 2.4 अरब डॉलर थी. एआई निवेशों में पिछले तीन सालों में आई तेजी दिखाती है कि निवेशक एआई को लेकर कितना उत्साहित हैं.
ये हैं कुछ टॉप डील्स
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस साल की टॉप एआई डील में एआई आधारित सॉफ्टवेयर बनाने वाला स्टार्टअप Builder.ai भी है, जिसने Qatar Investment Authority से करीब 250 मिलियन डॉलर का निवेश हासिल किया है. बता दें कि इस कंपनी में Microsoft ने भी पैसे लगाए हैं. Mad Street Den ने Avatar Growth Capital के नेतृत्व में सीरीज-सी राउंड में करीब 30 मिलियन डॉलर जुटाए. Exfinity Fund (3 डील), पहले Sequoia India के नाम से जानने वाले Peak XV Partners (2 डील) और Lightspeed Ventures (2 डील) के साथ वीसी निवेशकों की तरफ से 2023 में एआई में निवेश करने वालों की लिस्ट में सबसे ऊपर हैं.
12:59 PM IST