लगभग 'मुफ्त' में पानी बेचने वाले इस Startup ने जुटाई ₹5 करोड़ की Funding, दिलचस्प है कंपनी का Business Model
भारतीय स्टार्टअप Wahter ने हाल ही में 5 करोड़ रुपये की फंडिंग (Startup Funding) उठाई है. यह प्री-सीड राउंड के तहत जुटाई गई फंडिंग है, जिसके तहत कंपनी का वैल्युएशन 52 करोड़ रुपये तय किया गया है.
बेहद कम कीमत पर बोतलबंद पानी बेचने वाले भारतीय स्टार्टअप Wahter ने हाल ही में 5 करोड़ रुपये की फंडिंग (Startup Funding) उठाई है. यह प्री-सीड राउंड के तहत जुटाई गई फंडिंग है, जिसके तहत कंपनी का वैल्युएशन 52 करोड़ रुपये तय किया गया है. इस कंपनी का बिजनेस मॉडल (Business Model) बहुत ही दिलचस्प है. यह कंपनी इतने कम दाम पर पानी की बोतल बेचती है कि वह आपके लिए लगभग मुफ्त होता है.
Wahter की शुरुआत दिसंबर 2023 में अमित नेनवानी और कशिश ए नेनवानी ने की थी. यह कंपनी पानी की बोतल पर लगने वाले लेबल पर तमाम कंपनियों को विज्ञापन करने का मौका देती है. इस तरह कंपनी को विज्ञापन से तगड़ी कमाई होती है और वह बहुत ही कम कीमत पर पानी बेच पाती है.
इससे लोगों को बहुत ही कम दाम में पीने का पानी मिल जाता है और कंपनियों को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचने का मौका मिल जाता है. बता दें कि यह कंपनी महज 1-2 रुपये में ही लोगों को पीने का पानी मुहैया कराने की दिशा में काम कर रही है.
TRENDING NOW
कंपनी फंडिंग से मिले पैसों का इस्तेमाल अपने डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क को बढ़ाने में करेगी. साथ ही अपने प्रोडक्शन प्रोसेस को ऑप्टिमाइज करने के लिए भी इस फंड का इस्तेमाल होगा. कंपनी कुछ पैसों का इस्तेमाल अपने विज्ञापन को इनोवेट करने के लिए भी करेगी.
यह स्टार्टअप मेट्रो स्टेशन, मॉल और पब्लिक प्लेस जैसे हाई ट्रैफिक वाली जगहों पर कार्ट, स्ट्रॉलर और कियोस्क बढ़ाने की योजना बना रही है. लॉन्चिंग से अब तक कंपनी ने 100 से भी ज्यादा कार्ट, स्ट्रॉलर और कियोस्क लगाए हैं. कंपनी ने boAt, Vijay Sales और ACE Capitals जैसी कंपनियों के साथ पार्टनरशिप भी की है. स्टार्टअप का दावा है कि उसने सिर्फ पहले ही महीने में करीब 2 लाख बोतलें दिल्ली एनसीआर में बेची हैं.
05:19 PM IST