UP Budget 2024 से खुश हुए रिएल एस्टेट सेक्टर के दिग्गज, इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च को बताया गेमचेंजर, हर वर्ग का रखा ख्याल
UP Government Budget 2024: यूपी सरकार ने वित्त वर्ष 2024 का बजट राज्य विधानसभा में पेश किया. 7.36 लाख करोड़ रुपए के बजट में यूपी सरकार ने इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास पर जोर दिया है.
UP Government Budget 2024: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने अपना आठवां बजट पेश किया.इस बार 7.36 लाख करोड़ से अधिक का बजट पेश किया गया, जो अब तक का सबसे बड़ा बजट है. बजट में यूपी सरकार ने एक बार फिर इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर जोर दिया है. बजट में जहां उत्तर प्रदेश को एक्सप्रेस वे प्रदेश के रूप में विकसित किए जाने पर जोर दिया गया. वहीं सरकार की ओर से पेश किए गए बजट में तमाम जिलों को विकास की राह दिखाई गई है. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना की ओर से पेश किए गए बजट में हर वर्ग का विशेष ध्यान रखा गया है.
UP Government Budget 2024: जेवर एयरपोर्ट के लिए 1150 करोड़ रुपए का प्रावधान, दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर के लिए 914 करोड़ रुपए
बजट में जेवर एयरपोर्ट के लिए सरकार ने 1150 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है, जिससे नोएडा ,ग्रेटर नोएडा के विकास को और रफ्तार मिलेगी. यूपी सरकार के बजट को लेकर उत्तरप्रदेश के डेवलपर्स ने अपनी-अपनी राय रखी. ग्रुप 108 के मैनेजिंग डायरेक्टर संचित भूटानी का कहना है कि यूपी सरकार का बजट स्वागत योग्य है, सरकार ने दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम परियोजना में उत्तर प्रदेश के अंश के रूप में 914 करोड़ रूपये की बजट व्यवस्था प्रस्तावित की है. ये एनसीआर के विकास को बढ़ावा देगा.
UP Government Budget 2024: टाउनशिप के लिए तीन हजार करोड़ रुपए का बजट
ग्रुप 108 के मैनेजिंग डायरेक्टर संचित भूटानी ने कहा रैपिड रेल कॉरिडोर का विस्तार नोएडा और ग्रेटर नोएडा तक होना है और इसे मंजूरी भी मिल चुकी है. ऐसे में यहां निवेशकों का रुझान बढ़ेगा और प्रॉपर्टी की मांग में जबरदस्त उछाल आएगा. सिर्फ रेजिडेंशियल ही नहीं कमर्शियल प्रॉपर्टी की मांग भी तेजी से बढ़ेगी. इस बजट में टाउनशिप विकसित करने के लिए वर्ष 2024-2025 के बजट में 3000 करोड रूपये की व्यवस्था की है. जिससे विकास में तेजी आएगी.
UP Government Budget 2024: रैपिड रेल के साथ मिलेगी विकास को गति, रिएल एस्टेट को मिलेगा फायदा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
काउंटी ग्रुप के डायरेक्टर अमित मोदी का कहना है कि यूपी सरकार का बजट राज्य के विकास को बढ़ावा देने वाला है, सरकार ने बजट में रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम परियोजना में 914 करोड़ रुपये की बजट का प्रावधान किया है जो दिल्ली से गाजियाबाद मेरठ के बीच कनेक्टिविटी को बेहतर बनाएगा. इस बार के बजट में कनेक्टिविटी को लेकर विशेष फोकस किया गया है जो विकास को नई गति मिलेगी, जिससे रियल एस्टेट सेक्टर को भी फायदा होगा.
UP Government Budget 2024: बजट में हर वर्ग का विशेष ध्यान रखा गया, जेवर एयरपोर्ट के लिए 1150 करोड़ रुपए
एसकेए ग्रुप के डायरेक्टर संजय शर्मा ने कहा कि हम यूपी सरकार के बजट का स्वागत करते हैं. बजट में हर वर्ग का सरकार ने विशेष ध्यान रखा है. बजट में जेवर एयरपोर्ट के लिए 1150 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है,जो नोएडा-ग्रेटर नोएडा के विकास को बढ़ावा देने वाला है. इससे आसपास के विकास में और तेजी आएगी. साथ ही रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ के साथ नोएडा और ग्रेटर नोएडा के विकास को भी रफ्तार देगा.
UP Government Budget 2024: विकास में आएगी तेजी, इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने वाला बजट
मिगसन ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर,यश मिगलानी का कहना है कि यह बजट इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने वाला और विकसित भारत की यात्रा वाला बजट है. इंफ्रास्ट्रक्चर पर जिस तरह इस बार के भी बजट में फोकस किया गया है उससे आने वाले दिनों में और तेज विकास देखने को मिलेगी. निःसंदेह रियल एस्टेट सेक्टर को भी इससे काफी फायदा पहुंचेगा.वहीं,स्पेक्ट्रम मेट्रो के वाइस प्रेसिडेंट (सेल्स एंड मार्केटिंग) अजेंद्र सिंह का कहना है कि जिस तरह यूपी के इतिहास का यह सबसे बड़ा बजट रहा उससे विकास की गति को और नए पंख लगेंगे.
UP Government Budget 2024: कनेक्टिविटि में किया गया है विस्तार, नोएडा को मिलेगा फायदा
स्पेक्ट्रम मेट्रो के वाइस प्रेसिडेंट (सेल्स एंड मार्केटिंग) के मुताबिक सरकार ने इस बार के बजट में एक बार फिर इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर जोर दिया है जिससे नोएडा को भी काफी फायदा पहुंचने वाला है. कनेक्टिविटी विस्तार की भी बात कही गई है. बजट में जेवर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का भी उल्लेख किया गया है. इसकी शुरुआत होने से उत्तर प्रदेश पांच अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डों वाला भारत का एकमात्र राज्य बन जाएगा. कुल मिलाकर यह बजट नोएडा और यूपी के लिए बेहतर कहा जा सकता है.
05:25 PM IST