Trident Realty पंचकूला में बनाएगी 412 इंडिपेंडेंट फ्लोर, ₹700 करोड़ करेगी निवेश
Real Estate News: दिल्ली की यह कंपनी पंचकूला में 200 एकड़ क्षेत्रफल में टाउनशिप ‘ट्राइडेंट हिल्स’ (Trident Hills) डेवलप कर रही है.
(Image- Freepik)
(Image- Freepik)
Real Estate News: ट्राइडेंट रियल्टी (Trident Realty) हरियाणा के पंचकूला में 400 इंडिपेंडेंट फ्लोर बनाने के लिए 700 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. दिल्ली की यह कंपनी पंचकूला में 200 एकड़ क्षेत्रफल में टाउनशिप ‘ट्राइडेंट हिल्स’ (Trident Hills) डेवलप कर रही है. कंपनी ने इसमें 412 इंडिपेंडेंट फ्लोर की परियोजना ‘विंडसॉन्ग रेजिडेंस’ (Windsong Residences) शुरू की है.
इंडिपेंडेंट फ्लोर की शुरुआती कीमत 2.22 करोड़ रुपये
ट्राइडेंट रियल्टी (Trident Realty) ने बयान में कहा कि वह प्रीमियम सेगमेंट के 412 इंडिपेंडेंट फ्लोर बनाने के लिए 700 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बना रही है. कंपनी ने बताया कि प्रत्येक फ्लोर 360 और 545 स्क्वायर यार्ड एरिया में तैयार होगा. इनकी शुरुआती कीमत 2.22 करोड़ रुपये होगी.
ये भी पढ़ें- इस क्रेडिट कार्ड से पैसे उधार ले सकते हैं किसान, जानिए कैसे
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी को इन इंडिपेंडेंट फ्लोर की बिक्री से 1,000 करोड़ रुपये की कमाई की उम्मीद है. ट्राइडेंट रियल्टी के समूह चेयरमैन एस के नरवार ने कहा, हम अपनी विस्तार योजनाओं को लेकर आश्वस्त हैं क्योंकि हमारी कई प्रमुख परियोजनाएं तैयार हो रही हैं. Trident Realty की उपस्थिति दिल्ली-एनसीआर, मुंबई मेट्रोपॉलिटन रिजन और ट्राइ-सिटी (चंडीगढ़) में है, जिसमें हाउसिंग, रिटेल, ऑफिस और हॉस्पिटेलिटी सेगमेंट में शामिल है.
बता दें कि जुलाई में रियल्टी सेक्टर की बड़ी कंपनी डीएलएफ (DLF) ने ट्राइडेंट रियल्टी (Trident Realty) के साथ साझेदारी में मुंबई में एक रियल एस्टेट प्रोजेक्ट डेवलप करने के लिए इक्विटी के रूप में 400 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की थी.
06:52 PM IST