लोगों को भा रहे हैं ₹4 करोड़ के महंगे लग्जरी फ्लैट, मार्च तिमाही में 7 शहरों में बिक्री 2.5 गुना बढ़ी
Real Estate: देश के सात प्रमुख शहरों में बेहतर सुविधाओं वाले बड़े अपार्टमेंट की भारी मांग है. दिल्ली-एनसीआर में महंगे मकानों की बिक्री मार्च तिमाही में तीन गुना होकर 1,900 यूनिट रही. एक साल पहले इसी दौरान यह आंकड़ा 600 य़ूनिट था.
4 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की रेजिडेंशियल प्रॉपर्टीज लग्जरी की श्रेणी में आती हैं. (Image- Freepik)
4 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की रेजिडेंशियल प्रॉपर्टीज लग्जरी की श्रेणी में आती हैं. (Image- Freepik)
Real Estate: इस साल जनवरी-मार्च तिमाही में लग्जरी रेजिडेंशियल प्रॉपर्टीज की बिक्री ढाई गुना होकर 4,000 यूनिट रही है. 4 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की रेजिडेंशियल प्रॉपर्टीज लग्जरी की श्रेणी में आती हैं. रियल एस्टेट सलाहकार सीबीआरई के मुताबिक, देश के सात प्रमुख शहरों में बेहतर सुविधाओं वाले बड़े अपार्टमेंट की भारी मांग है.
सीबीआरई ने एक रिपोर्ट में कहा कि एक साल पहले इसी अवधि में लग्जरी रेजिडेंशियल प्रॉपर्टीज की 1,600 यूनिट बिकी थीं. आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में महंगे मकानों की बिक्री मार्च तिमाही में तीन गुना होकर 1,900 यूनिट रही. एक साल पहले इसी दौरान यह आंकड़ा 600 इकाई था.
ये भी पढ़ें- पहली बार भारतीय शेयर बाजार में निवेश करेंगे रूसी निवेशक, सेबी ने 3 कंपनियों को दिया FPI लाइसेंस
हैदराबाद में भी महंगे घरों की मांग में जोरदार इजाफा
TRENDING NOW
मुंबई में महंगे अपार्टमेंट की बिक्री 800 यूनिट से बढ़कर 1,150 इकाई हो गई. पुणे में महंगे मकानों की बिक्री कई गुना के उछाल के साथ 150 यूनिट पर पहुंच गई. यह पिछले साल की समान अवधि में 10 यूनिट रही थी.
बेंगलुरु में महंगी आवासीय संपत्तियों की बिक्री 50 यूनिट पर स्थिर रही. कोलकाता में यह 50 से बढ़कर 100 यूनिट हो गई. हैदराबाद में भी महंगे घरों की मांग में जोरदार इजाफा हुआ. तिमाही के दौरान हैदराबाद में 4 करोड़ रुपये से अधिक की रेजिडेंशियल प्रॉपर्टीज की बिक्री 50 यूनिट से बढ़कर 430 यूनिट हो गई. चेन्नई में यह 50 यूनिट से बढ़कर 250 यूनिट पर पहुंच गई.
ये भी पढ़ें- ड्रोन पायलट बनकर करें कमाई, सरकार दे रही ट्रेनिंग, जानिए फीस और जरूरी बातें
सीबीआरई के चेयरमैन एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ)-भारत, दक्षिण-पूर्व एशिया, पश्चिम एशिया और अफ्रीका अंशुमान मैगजीन ने कहा कि आने वाली तिमाहियों में भी यह गति जारी रहने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें- Business Ideas: शुरू करें केले की खेती, सरकार देगी 62,500 रुपये, सब्सिडी पाने के लिए जल्द करें अप्लाई
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:37 PM IST