दिल्ली-एनसीआर में होम बायर्स को खूब पसंद आ रहे हैं लग्जरी फ्लैट, पिछले साल के मुकाबले दोगुनी हुई बिक्री
Delhi-NCR Luxury Housing Sales: दिल्ली-एनसीआर में इस साल पहले 9 महीने में 13,630 यूनिट लक्जरी घर बिके हैं. ये पिछले साल की समान अवधि से दोगुना है.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Delhi-NCR Luxury Housing Sales: दिल्ली-एनसीआर में चालू साल के पहले नौ माह जनवरी-सितंबर के दौरान 1.5 करोड़ रुपये अधिक कीमत के लक्जरी घरों की बिक्री दोगुना होकर 13,630 इकाई रही है. रियल एस्टेट सलाहकार एनारॉक (Anarock) के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. पिछले साल की समान अवधि में Delhi-NCR में लक्जरी घरों (Luxury House) की बिक्री 6,210 इकाई रही थी.
Anarock ने सात बड़े शहरों में लक्जरी घरों की बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं. इस साल जनवरी-सितंबर के दौरान सात प्रमुख शहरों में लक्जरी आवासीय इकाइयों की बिक्री दोगुना से अधिक होकर 84,400 इकाई रही है, जो पिछले साल की समान अवधि में 39,300 इकाई थी.
कोरोना के बाद बढ़ी घर की मांग
एनारॉक के चेयरमैन अनुज पुरी ने कहा कि कोविड महामारी के बाद मांग बढ़ने से लक्जरी आवासीय खंड तेजी से बढ़ रहा है. इस खंड में आपूर्ति भी बेहतर हुई है. कोविड के बाद अपना घर रखने की अवधारणा भी मजबूत हुई है. इसके अलावा लोग अब बड़ा और बेहतर घर खरीद रहे हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एनारॉक के आंकड़ों के अनुसार, हैदराबाद में इस साल जनवरी-सितंबर के दौरान लक्जरी घरों की बिक्री तीन गुना होकर 13,630 इकाई हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 3,790 इकाई रही थी. समीक्षाधीन अवधि में बेंगलुरु में लक्जरी घरों की बिक्री 3,810 से बढ़कर 9,220 इकाइयों पर पहुंच गई.
कहां बिके कितने घर?
मुंबई महानगर क्षेत्र (MMR) में लक्जरी आवासीय इकाइयों की बिक्री 74 प्रतिशत बढ़कर 20,820 से 36,130 इकाई हो गई. पुणे में लक्जरी घरों की बिक्री 2,350 इकाई से लगभग तीन गुना होकर 6,850 इकाइयों पर पहुंच गई. चेन्नई में लक्जरी घरों की बिक्री 1,370 से बढ़कर 3,330 इकाई हो गई. इस साल जनवरी-सितंबर के दौरान कोलकाता में लक्जरी घरों की बिक्री 69 प्रतिशत बढ़कर 1,610 इकाई हो गई, जो पिछले साल की समान अवधि में 950 इकाई थी.
सभी मूल्य वर्गों को शामिल करते हुए एनारॉक के आंकड़ों से पता चलता है कि इस साल के पहले नौ माह में इन सात शहरों में कुल 3.49 लाख घर बेचे गए. इसमें लक्जरी घरों की हिस्सेदारी 24 प्रतिशत थी. पिछले साल इसी अवधि में कुल बिक्री में लक्जरी घरों की हिस्सेदारी सिर्फ 14 प्रतिशत थी.
02:03 PM IST