यात्रीगण ध्यान दें! तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेन के रूट्स और टाइमिंग्स में हुआ विस्तार, यहां पर देखें लिस्ट
Train Extension by Western Railways: पश्चिम रेलवे ने बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर के बीच चलने वाली साप्ताहिक ट्रेन के फेरे और तारीखों में विस्तार किया गया है. यहां पर जानिए किन ट्रेनों के फेरों में हुआ विस्तार.
Western Railway Train Extensions: मुंबई से राजस्थान जा रहे यात्रियों के लिए खुशखबरी है. पश्चिम रेलवे द्वारा बांद्रा टर्मिनस और बीकानेर के बीच चलने वाली साप्ताहिक ट्रेन के फेरे में विस्तार किया गया है. ट्रेन संख्या 04714 के विस्तारित फेरों की बुकिंग 19 मार्च, 2023 से पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी. इसके अलावा बांद्रा टर्मिनस अजमेर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन को भी विस्तारित किया गया है.
बांद्रा टर्मिनस-बिकानेर साप्ताहिक ट्रेन को विस्तार
वेस्टर्न रेलवे ने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट कर बताया है कि, 'पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और मांग को पूरा करने के लिए विशेष किराए पर बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के फेरों को समान, समय, संरचना और मार्ग पर विस्तारित किया गया है. ट्रेन संख्या 04714 बांद्रा टर्मिनस- बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल, जिसे पहले पहले 31 मार्च 2023 तक अधिसूचित किया गया था. इसे अब 30 जून 2023 तक विस्तारित किया गया है.
बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक ट्रेन विस्तारित
ट्रेन संख्या 04713 बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल जिसे पहले 30 मार्च 2023 तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 29 जून 2023 तक विस्तारित किया गया है. इस ट्रेन के विस्तारित फेरों की बुकिंग 19 मार्च 2023 से पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी. ट्रेनों के ठहराव, सरंचना और समय के बारे में पूरी जानकारी के लिए यात्री www.railenquiry.gov.in पर विजिट कर सकते हैं.
इन ट्रेनों का भी विस्तार
TRENDING NOW
ट्रेन संख्या 09622 बांद्रा टर्मिनस अजमेर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन, जिसे पहले 27 मार्च 2023 तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 26 जून 2023 तक विस्तारित किया गया है. ट्रेन संख्या 09621 अजमेर-बांद्रा टर्मनिस साप्ताहिक स्पेशल, जिसे पहले 26 मार्च 2023 तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 25 जून 2023 तक विस्तारित किया गया है. इसके अलावा ट्रेन संख्या 09724 बांद्रा टर्मनिस-जयपुर साप्ताहिक स्पेशल जिसे 30 मार्च 2023 तक अधिसूचित किया था उसे भी अब 29 जून 2023 तक विस्तारित किया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ट्रेन संख्या 09723 जयपुर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन जिसे 29 मार्च 2023 तक अधिसूचित किया गया था, इसे अब 28 जून 2023 तक विस्तारित किया गया है.
10:01 AM IST